ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल पर कोरोना के साथ चिकनगुनिया और डेंगू का भी खतरा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश-दुनिया के दूसरे हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण बना हुआ है. इसके साथ ही बारिश का मौसम होने के कारण डेंगू और चिकनगुनिया का भी खतरा मंडरा रहा है.

इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक अभियान भी शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि बारिश के मौसम के साथ डेंगू और चिकनगुनिया के फैलने की आशंका अधिक रहती है. इसलिए शहर के अलग-अलग इलाकों में डेंगू लार्वा की सघन जांच की जा रही है और व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी लोगों से डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है.

किसी तरह की दिक्कत होने पर या डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल में जांच कराने के लिए कहा गया है.

डेंगू के लक्षण

  • तेज बुखार

  • आंखों के पीछे दर्द

  • मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द

  • मसूड़े व नाक से खून बहना

  • शरीर पर लाल चकत्ते

ये लक्षण नजर आते हैं, तो डेंगू हो सकता है.

चिकनगुनिया के लक्षण

  • तेज बुखार

  • सिर दर्द

  • जोड़ों में सामान्य दर्द

  • शरीर पर लाल चकत्ते

ये लक्षण हों तो डेंगू, चिकनगुनिया हो सकता है, इसलिए नजदीकी उपचार केंद्र पर अपनी जांच कराएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के लिए क्या करें?

डेंगू एवं चिकनगुनिया का वाहक एडीज मच्छर रुके हुए साफ पानी में होता है और दिन के समय काटता है.

  • दिन में पूरी बाह के कपड़े पहने

  • पानी को जमा न होने दें

  • घरों के आसपास सफाई रखें

  • सभी कंटेनर जिनमें पानी भरा हो और कूलर का पानी हफ्ते में एक बार खाली कर सुखाकर उनमें नया पानी भरें

  • दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजधानी में कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच रही है. 10 दिन की पूर्णबंदी रही, मगर मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है.

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि अब कोरोना से बचने के लिए आम नागरिक से लेकर व्यापारी और लोगों को ख्याल रखना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×