ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन: अदालत का फैसला- 9 साल की एला की मौत का कारण वायु प्रदूषण

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2013 में लंदन में रहने वाली 9 साल की बच्ची एला की मौत के मामले में वायु प्रदषण एक कारण था या नहीं, इस पर ब्रिटेन की एक अदालत ने फैसला दिया है कि बच्ची की मौत के कारणों में वायु प्रदूषण भी एक कारण था.

एला, ब्रिटेन और शायद दुनिया की पहली इंसान है, जिसकी मौत की वजह में "वायु प्रदूषण" को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एला की बीमारी और उसके घर के पास की खराब एयर क्वालिटी के बीच सीधा संबंध होने की बात कही गई है. बच्ची का घर लंदन में एक व्यस्त सड़क से नजदीक ही था.

एला की मौत के कारण की जांच करने वाले अफसर ने पाया कि उसके घर के पास वायु प्रदूषण का लेवल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय लेवल से उसकी मौत के तीन साल पहले से ही ज्यादा था और पॉल्यूशन लेवल ने उसकी मौत में योगदान दिया.

अफसर के मुताबिक एला मुख्य रूप से ट्रैफिक एमिशन के संपर्क में आई थी.

एला के डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण एक्यूट रेस्पिरेटरी फेल्योर, गंभीर अस्थमा और प्रदूषित हवा का एक्सपोजर लिखा जाएगा.

मौत से पहले एला तीन साल तक बीमार रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×