ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन:वुहान में फ्रोजेन फूड पैकेजिंग सैंपल्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 2 आयात (इंपोर्ट) किए गए फ्रोजेन फूड पैकेजिंग के सैंपल्स का हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.

वुहान से ही दिसंबर 2019 में नए कोरोनावायरस की उत्पत्ति मानी जाती है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 6 दिसंबर को शहर के स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि ये सैंपल ब्राजील से आयात हुए फ्रोजेन पोर्क के एक बैच और उरुग्वे के फ्रोजेन बीफ के एक बैच से लिए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आते ही स्थानीय अधिकारियों ने आयात किए गए फ्रोजेन माल को सील करने और स्टोर करनी वाले जगहों और उनके आसपास की जगह को डिसइन्फेक्ट करने के इमरजेंसी उपाय किए.

हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक फूड पैकेजिंग के जरिए कोरोना ट्रांसमिशन का कोई एविडेंस मौजूद नहीं है.

फ्रोजन पोर्क के आयात किए गए बैच में 1,527 बक्से शामिल थे, जिन्हें 28 जून को ब्राजील से शंघाई भेजा गया था. इनका वजन 27.49 टन है. 27 जुलाई को इन्हें वुहान लाया गया और 29 जुलाई को एक स्थानीय कोल्ड स्टोरेज में रखा गया.

वहीं फ्रोजन बीफ के 1,210 बक्सों का वजन 26.93 टन था, इसे 2 मार्च को तियानजिन नगरपालिका में भेजा गया था, जो 28 मार्च को वुहान पहुंचा.

0

इससे पहले 28 नवंबर को वुहान के स्वास्थ्य आयोग ने पुष्टि की थी कि 3 आयातित फ्रोजेन फूड पैकेजिंग के सैंपल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसमें कहा गया है कि दो नमूने एक गोदाम में ब्राजील से फ्रोजेन बीफ और गोदाम में वियतनाम से फ्रोजेन मछली से लिए गए थे.

फिर 5 दिसंबर को कोविड-19 के लिए फ्रोजेन फूड के सैंपल का टेस्ट करने के बाद, हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में कम से कम 43 लोगों को क्वारन्टीन किया गया.

इन मामलों के बाद कोविड-19 के खिलाफ स्टेट काउंसिल के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण ने आयातित कोल्ड-चेन फूड को ट्रेस करने की योजना के बारे में भी बताया है. बता दें कि चीन में अब तक कोरोना वायरस के 93,577 मामलों और 4,746 मौतों की पुष्टि हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×