ADVERTISEMENTREMOVE AD

Clean Air: कोयले, उपले या लकड़ी के चूल्हे को करिए घर से दूर

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने एक शॉर्ट वीडियो "चूल्हा" रिलीज किया है, जिसमें कोयले, उपले और लकड़ी जलाने से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है.

कई भारतीय घरों में खाना पकाने के लिए मिट्टी के चूल्हे का इस्तेमाल होता है, लेकिन इससे निकलने वाला धुआं खाना पका रही महिलाओं और बच्चों की सेहत पर बहुत बुरा असर डालता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाना पकाने के लिए या ठंड में गर्माहट के लिए जहां लकड़ी, कोयला जैसे ठोस ईंधन जलाया जाता हो, वहां लोगों को लंग कैंसर और फेफड़ों की दूसरी कई बीमारियां होने का रिस्क बढ़ जाता है.

"कोयले, उपले या लकड़ी से जलने वाला ये चूल्हा सिर्फ धुआं देता है, ढेर सारा धुआं, दिन भर में लगभग 100 सिगरेट पीने के बराबर, फेफड़ों को झुलसा देने वाला धुआं"

प्रदूषित हवा हमारे जीवन और सेहत के लिए कितनी खतरनाक है, ये साबित करने वाली तमाम रिपोर्ट हैं.

जैसे नवजात शिशुओं पर वायु प्रदूषण के वैश्विक प्रभाव का व्यापक विश्लेषण करने से पता चला कि बाहरी और घरेलू प्रदूषण के कारण साल 2019 में 1 महीने से कम के 1.16 लाख बच्चों की मौत हुई.

स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 की रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें से आधी से अधिक मौतें आउटडोर पीएम 2.5 से जुड़ी हैं और अन्य को ठोस ईंधन जैसे कि लकड़ी का कोयला, लकड़ी और खाना पकाने के लिए गोबर के कंडे का उपयोग करने से जोड़ा गया है.

इसीलिए जहरीली होती हवा को स्वच्छ बनाने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के 25 उपायों में खाना पकाने के लिए ऊर्जा के स्वच्छ विकल्प देना भी शामिल है.

0

बी.एल.के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सेंटर फॉर चेस्ट एंड रेस्पिरेटरी डिजीज के सीनियर डायरेक्टर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ संदीप नायर फिट को इस आर्टिकल में बता चुके हैं कि लंबे समय तक प्रदूषित हवा में रहने से लंग कैंसर और कार्डियोपल्मोनरी बीमारी का रिस्क बढ़ता है.

पार्टिकल पॉल्यूशन ठोस और लिक्विड पार्टिकल का मिक्स होता है, जो कई तरह के केमिकल और जैव घटकों से बने होते हैं. ये पार्टिकल पावर प्लांट से आते हैं, लकड़ी, कोयला, डीजल और कई दूसरे जीवाश्म ईंधन के जलने से निकलते हैं.

पीएम 10 और पीएम 2.5 वो प्रदूषक हैं, जो सीधे रेस्पिरेटरी बीमारियों और लंग कैंसर से जुड़े हैं. ये पार्टिकल्स कोशिकाओं नुकसान पहुंचा कर कैंसर के कारक हो सकते हैं.
डॉ संदीप नायर, सीनियर डायरेक्टर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट, सेंटर फॉर चेस्ट एंड रेस्पिरेटरी डिजीज, बी.एल.के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल

धूल और धुएं से फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है.

गंगाराम हॉस्पिटल में लंग सर्जन और लंग केयर फाउंडेशन के फाउंडर डॉ अरविंद कुमार इसीलिए कहते हैं कि हमें धूल और धुएं के हर स्रोत पर नजर रखने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×