ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टरों की सैलरी न मिलना सिस्टम की नाकामी है: IMA

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के प्रशासन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना के लिए कार्यवाही शुरू करने की मांग की.

संगठन ने सवाल किया कि "क्या डॉक्टरों को अपने ही भुगतान का दावा करने के लिए नक्सली बन जाना चाहिए?" हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर अपने सैलरी के भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चित समय तक भूख हड़ताल पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एसोसिएशन ने इस हालात पर 'बनाना रिपब्लिक' कहते हुए तंज कसा और हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर्स को वेतन न मिलने को सिस्टम की नाकामी करार दिया.

'सैलरी के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा'

एसोसिएशन ने कहा, "हिंदू राव अस्पताल में डॉक्टरों के वेतन का भुगतान न करने का मामला प्रणालीगत विफलता का मामला है. कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्र की सेवा करने वाले डॉक्टर उचित प्रशंसा और प्रोत्साहन के हकदार हैं. यह बात इस लॉजिक को धता बताता है, जब उन्हें अपना वैध वेतन पाने के लिए ही सड़क के किनारे आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है."

इस बीच, आईएमए प्रमुख डॉ राजन शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए पूछा कि क्या डॉक्टरों को अपने ही भुगतान का दावा करने के लिए नक्सली बन जाना चाहिए?

उन्होंने कहा, "यह शर्म की बात है कि ऐसे समय में जब महामारी फैल रही है, डॉक्टर सड़कों पर झक मारने को मजबूर हैं और वह अपनी दुर्दशा को उजागर करने के लिए जंतर मंतर और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर तख्तियां पकड़े हुए हैं."

शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली सरकार अंतिम समाधान के करीब पहुंचने की बजाए मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "एमसीडी का दावा है कि दिल्ली सरकार ने उनके पैसों को रोक दिया है, जबकि दिल्ली सरकार का दावा है कि केंद्र राज्य के करों को जारी नहीं कर रहा है."

0

'टालमटोल नहीं, किसी को तो जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी'

शर्मा ने कहा कि वे मामले को टाल रहे हैं, लेकिन यह आखिर कहां रुकेगा? उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी किसी को तो लेनी ही होगी.

अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम (नॉर्थ एमसीडी) के अंतर्गत आता है. अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर दो हफ्ते से अधिक समय से अपना वेतन जारी करने की मांग कर रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों में से पांच शुक्रवार, 23 अक्टूबर की शाम से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.

आईएमए प्रमुख ने कहा कि अधिकारियों को राजनीति से ऊपर उठना होगा और स्थिति को संभालना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को नगर निगमों से स्वास्थ्य सेवा का अधिकार अपने पास लेना चाहिए.

उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य हमेशा एक राज्य का विषय है, लेकिन यहां यह नगर निगमों के दायरे में है. जब यह स्पष्ट होता है कि वे (एमसीडी) इसे मैनेज करने में असमर्थ हैं, तो इसे सरकार को सौंप दिया जाना चाहिए."

(इनपुट- आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×