देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 8 जून की सुबह 8 बजे तक देश में COVID-19 के ढाई लाख से ज्यादा मामले कन्फर्म हो चुके हैं.
भारत में अब तक कोरोना के 2,56,611 मामले सामने आ चुके हैं, 7135 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,24,095 संक्रमित ठीक भी हुए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के चीन से ज्यादा केस
अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद चीन से ज्यादा हो चुकी है. महाराष्ट्र में 8 जून की सुबह तक COVID-19 के 85,975 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं चीन की बात करें, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन के अनुसार वहां कोरोना के अब तक 84,191 मामले दर्ज किए गए हैं.
जानिए देश के हर राज्य का हाल
देश में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा हैं.
वहीं दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत 5वां सबसे प्रभावित देश बन चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)