दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई है.
सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट (ओखला रोड) के इमरजेंसी डिपार्टमेंट लाया गया था.
हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ अतुल माथुर ने इमरजेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की.
अभी कपिल देव आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है और उम्मीद है कि उन्हें एक-दो दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है.
क्या होती है एंजियोप्लास्टी?
अक्सर दिल का दौरा कोरोनरी धमनी के संकुचित या ब्लॉक हो जाने के कारण पड़ता है. इसका मतलब है कि दिल की मांसपेशियों की ओर खून की आपूर्ति घट जाती है और पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता. इससे सीने में दर्द या हार्ट अटैक हो सकता है.
कोरोनरी एंजियोप्लास्टी दिल की ब्लॉक हुई धमनियों को खोलने के लिए की जाती है.
हार्ट अटैक के लक्षण और कार्डियक इमरजेंसी
मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ तिलक सुवर्णा बताते हैं कि सीने में दर्द या भारीपन या कसाव या जलन महसूस करना, सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना, उल्टी, सिर चकराना हार्ट अटैक के सबसे कॉमन लक्षण हैं.
इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में सीनियर कंसल्टेंट डॉ राजीव कुमार राजपूत हार्ट अटैक के इन लक्षणों के बारे में समझाते हैं:
सीने में तकलीफ- हार्ट अटैक के ज्यादातर मामलों में सीने के बीच तकलीफ होती है, जो कुछ मिनट से ज्यादा तक हो सकती है या ऐसा भी हो सकता है कि कुछ मिनट तकलीफ हो, फिर ठीक हो जाए और फिर तकलीफ होने लगे. सीने पर दबाव, भारीपन या दर्द महसूस हो सकता है.
शरीर के ऊपरी हिस्से में परेशानी- एक या दोनों बांह, बैक, गर्दन, जबड़ा या पेट में दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं.
सांस में तकलीफ: ऐसा सीने में परेशानी के साथ या उसके बगैर हो सकता है.
दूसरे लक्षण: अन्य संभावित संकेतों में ठंडा पसीना, मतली या चक्कर आना शामिल है.
अगर किसी को जरा सी मेहनत करने या कुछ न करने पर भी ये लक्षण हों, तो हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
डॉ तिलक सुवर्णा के मुताबिक गंभीर रूप से लगातार सीने में दर्द होना, सांस फूलना या हांफना, चेतना की कमी या बेहोशी महसूस करना, पसीना आना कार्डियक इमरजेंसी के संकेत हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)