ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या COVID-19 होने के बाद बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

COVID-19 से उबरने के कुछ दिनों बाद बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर कोरोना से ठीक होने के बाद बालों के ज्यादा झड़ने की बात बताई है.

COVID-19 से रिकवरी के बाद मैं महसूस कर रही हूं कि मेरे बाल पहले से ज्यादा झड़ रहे हैं, इसलिए मैंने अपने विटामिन के डेली डोज के अलावा खुद से आजमाई जाने वाली हेयर फॉल थेरेपी शुरू कर दी है.
मलाइका अरोड़ा

डाइट और एक्सरसाइज के अलावा मलाइका का मानना है कि खुद से किए जा सकने वाले आसान टिप्स हेयर फॉल कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकते हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने एक नुस्खा शेयर किया है, जिसे हफ्ते में दो बार स्कैल्प पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्याज का रस

मलाइका ने लिखा, "एक फ्रेश प्याज लें और उसे जूस बना लें. जूस बनाने के बाद इसे अपने बालों पर लगाएं, उसके बाद इसे शैंपू से धुल लें. भरोसा करिए कुछ हफ्तों में इसका असर आपको दिखने लगेगा."

View this post on Instagram

Hair loss is one demon that we all have to face in our lives...for some it comes in phases and for some it's like an everyday problem. But we don't need to fear it...just need to tackle it the correct way. Apart from maintaining a healthy diet, we can use some simple diy tips to control the hair fall. Post my Covid19 recovery, even I have been experiencing an intense hair fall than usual, so apart from my daily dose of good ol' vitamins, I have also restarted my one ingredient diy hair fall therapy...Onion juice!. Just grate one fresh onion and extract it's juice, now apply the juice to ur scalp with the help of a cotton ball. Keep it for sometime and then wash it off with a paraben free shampoo. You'll see the results within a week and trust me..you'll not be disappointed. #MalaikasTrickOrTip #HairCare

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अमेरिकी अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने भी इसी तरह के दिक्कत का सामना करने की सूचना दी थी और एक वीडियो पोस्ट के जरिए दिखाया था कि गीले बालों को झाड़ते वक्त कितने ज्यादा बाल झड़ रहे थे.

कई लोगों ने कोरोना से ठीक होने के बाद हेयर फॉल की शिकायत की है.

COVID-19 और बालों का झड़ना

इस सिलसिले में दिल्ली में SkinQure क्लीनिक के डर्मटॉलजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ बी.एल जांगिड़ ने बताया कि बाल सिर्फ कोरोना के कारण नहीं झड़ते हैं, बल्कि किसी भी बीमारी के बाद बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

उन्होंने कहा, "बालों के झड़ने का COVID-19 के साथ सीधा संबंध बताने वाली अभी कोई रिपोर्ट नहीं है. हालांकि, चिकित्सकीय तौर पर, यह माना जाता है कि किसी भी तरह की बीमारी, छोटी या बड़ी बीमारी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है, हालांकि बाल कितने झड़ेंगे वो हर किसी की कंडिशन पर निर्भर करता है और इस समस्या के लिए पेशेवर स्किन एक्सपर्ट से कंसल्ट किया जा सकता है."

मानव शरीर कोरोना वायरस से निपटने के दौरान अंदर से बड़े पैमाने पर बदलाव से गुजरता है, जिससे मरीज कमजोर और अस्वस्थ हो जाता है. जब शरीर अस्वस्थ, बीमार और कमजोर हो जाता है, तब बालों का झड़ना बहुत ही सामान्य है.
डॉ बी.एल जांगिड़

कुछ दवाइयों के कारण भी बाल झड़ सकते हैं. वो कहते हैं, ऐसा माना जाता है कि कुछ वायरल बीमारियों में वायरल जीन संक्रमित शख्स के स्कैल्प में 5-alpha-reductase और androgen रिसेप्टर के प्रोडक्शन को बढ़ा देता है, जिससे हेयर लॉस और गंजापन हो सकता है.

AAYNA क्लीनिक की फाउंडर डॉ सिमल सोइन भी यही बताती हैं कि किसी भी बीमारी से बाल झड़ सकते हैं, लेकिन फिर निकल भी आते हैं.

हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्युन सिस्टम बीमारी से जूझने में व्यस्त रहता है और बाल हमारे शरीर का वो हिस्सा है, जो सबसे पहले पोषण की कमी का अनुभव करता है. 6-12 हफ्ते बीमारी के बाद बालों के झड़ने का अनुभव होता है.
डॉ सिमल सोइन

हेल्थलाइन के एक आर्टिकल के मुताबिक जब शारीरिक और भावनात्मक तनाव (जैसा कि COVID-19 में होता है) के कारण बाल झड़ते हैं, तो इसे 'टेलोजेन एफ्लुवियम' कहा जाता है.

टेलोजेन एफ्लुवियम एक तनावपूर्ण घटना के कुछ महीनों बाद होता है, जिसमें सर्जरी, तेज बुखार या यहां तक कि भावनात्मक समस्याएं भी शामिल हो सकती हैं.

तनाव बालों को ग्रोथ के फेज से आराम करने के फेज में ले जा सकता है और नतीजतन बाल गिरने लगते हैं. तनाव हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर बना देता है, जिसके कारण यह बालों को कमजोर कर देता है और बालों में पोषण की कमी हो जाती है. बालों के झड़ने के इस रूप को टेलोजेन इफ्लुवियम कहा जाता है और आमतौर पर एक बार जब हम तनाव से मुक्त होते हैं, तो ये ठीक हो जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना का स्ट्रेस, लॉकडाउन, बालों का गिरना

बाल झड़ने की समस्या सिर्फ कोरोना वायरस डिजीज से ठीक हुए लोगों की नहीं है, बल्कि लॉकडाउन के दौरान घर में रहने के दौरान आम तौर पर भी लोगों ने पाया कि उनके बाल ज्यादा झड़े. वो तनाव जो अनिश्चितताओं, लोगों से मिलने-जुलने की कमी और गतिहीन जीवन शैली के साथ आया है, उसके कारण भी बाल झड़ने की समस्या बढ़ी है.

डॉ सोइन बताती हैं कि ज्यादातर मामलों में तनाव और बालों का झड़ना एक साथ चलता है. लॉकडाउन कई कारणों से तनावपूर्ण रहा और ज्यादातर लोगों की सबसे आम शिकायत रही कि उनके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं, लेकिन तनाव के कारण बालों का झड़ना आम है और तनाव को मैनेज करके इसे कंट्रोल किया जा सकता है.

इसी पर टिप्पणी करते हुए डॉ बी.एल जांगिड़ कहते हैं, “बालों का तेजी से झड़ना, इसका एक प्रमुख कारण तनाव हो सकता है. इसके साथ ही कुछ चीजों की कमी भी हो सकती है. कुछ पर्यावरणीय कारक और गर्म, आर्द्र जलवायु भी आपके स्वस्थ बालों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे आपके बाल तेजी से झड़ सकते हैं.”

इसके अलावा, वह कहते हैं कि धूप के संपर्क में कमी भी बालों को खराब कर सकती है.

सूर्य के संपर्क में न होने के कारण बालों का झड़ना एक सामान्य घटना है. विटामिन D एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है, नए बालों के रोम बनाने के साथ-साथ इम्युनिटी को बूस्ट करता है. इसके अलावा, विटामिन डी की कमी और एलोपेसिया के बीच भी लिंक पाया गया है.
डॉ बी.एल जांगिड़
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झड़ते बालों के लिए क्या उपाय करें

बालों का झड़ना दुनिया भर में होने वाली सबसे आम समस्याओं में से एक है, एक तिहाई आबादी इससे प्रभावित है. डॉ जांगिड़ के मुताबिक वैज्ञानिक अनुमानों के आधार पर हर किसी के हर दिन लगभग 100 बाल गिरते हैं. इसलिए, बालों के झड़ने को रोकने के लिए अपने बालों की देखभाल अनिवार्य है.

एक प्रभावी तरीके से बालों के झड़ने को रोकने के लिए ये टिप्स फॉलो करें:

  • नियमित रूप से अपने बालों को माइल्ड शैम्पू धोएं

  • विटामिन E से भरपूर खाने की चीजों का सेवन बढ़ाएं, जो आपके बालों के लिए अच्छा होता है

  • प्रोटीन से भरपूर डाइट लें

  • अपने स्कैल्प पर लहसुन, प्याज या अदरक के रस लगाएं

  • अपने आप को हाइड्रेटेड रखें

  • अगर संभव हो, तो हफ्ते में एक बार अपने सिर की मालिश करें

डॉ सोइन बालों के रोम के लिए पर्याप्त पोषण की आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात करती हैं.

उचित आहार, पोषण और व्यायाम के साथ ये आसान टिप्स आपके बालों को होने वाले नुकसान से बचाने या बालों का झड़ना कम करने में मदद कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×