ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूयॉर्क राज्य में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं, जो अमेरिका में पालतू पशुओं में कोविड-19 का पहला मामला है.

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) और अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की राष्ट्रीय पशुचिकित्सा सेवा प्रयोगशालाओं (NVSL) ने बुधवार को कहा कि न्यूयॉर्क राज्य में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाली दोनों बिल्लयां को संक्रमण देश में पालतू पशुओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों एजेंसियों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘अमेरिका में ये पहले पालतू पशु हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है.’’

एजेंसियों ने कहा कि दोनों बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई. उनके बीमारी से पूरी तरह उबरने की उम्मीद है. पूरी दुनिया में बहुत कम पशुओं में कोविड-19 के संक्रमण का पता चला है और उनमें से ज्यादातार कोविड-19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए.

सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस के बारे में जानकारी अभी जुटा ही रहे हैं और इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि अमेरिका में पालतू पशुओं से मनुष्यों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा है.

बयान में कहा गया, ‘‘इसलिए लोगों के साथ घरों में रहने वाले पशुओं के खिलाफ कदम उठाना उचित नहीं होगा. इससे उनकी देखभाल प्रभावित हो सकती है. इसे समझने के लिए और अध्ययन की जरूरत है कि क्या पालतू पशु समेत विभिन्न जानवर प्रभावित हो सकते हैं और कैसे प्रभावित हो सकते हैं.’’

0

संयुक्त बयान में कहा गया कि इस समय पशुओं की नियमित जांच का सुझाव नहीं दिया जा सकता. अगर अमेरिका में अन्य पशुओं में संक्रमण की पुष्टि होती है तो USDA इस बारे में अपनी राय देगा.

एजेंसियों ने कहा, ‘‘राज्य पशु स्वास्थ्य और जन स्वास्थ्य अधिकारी इस बारे में विचार करेंगे कि पशुओं की जांच कराई जानी चाहिए या नहीं.’’

संक्रमित इंसान से बिल्लियों को संक्रमण

ऐसी संभावना व्यक्त की गई है कि एक बिल्ली जिस घर में रहती है, उसमें रहने वाले कम बीमार या बिना लक्षण वाले किसी संक्रमित सदस्य से या घर के बाहर के किसी संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण हुआ हो सकता है.

दूसरी बिल्ली का नमूना जांच के लिए तब लिया गया, जब उसमें सांस लेने में परेशानी की शिकायत देखी गई. उसके मालिक को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी घर में रहने वाली दूसरी बिल्ली में किसी बीमारी का लक्षण नहीं दिखाई दिया.

सीडीसी ने सिफारिश की है कि पालतू पशुओं को घर के बाहर के लोगों या अन्य पशुओं से मिलने-जुलने नहीं दिया जाए.

यह सुझाव भी दिया गया है कि पालतू पशुओं के मालिकों को कुत्तों को टहलाने के लिए पार्कों या ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, जहां ज्यादा भीड़ होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×