ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिप इंप्लांट में गड़बड़ी: J&J के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ मरीजों के त्रुटिपूर्ण कूल्हे के प्रत्यारोपण (फॉल्टी हिप इंप्लांट) का मामला शुक्रवार को ये कहते हुए बंद कर दिया कि केंद्र ने उन्हें 1.22 करोड़ रुपए तक मुआवजा दिलाने के लिए कदम उठाए हैं.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जवाब पर विचार किया. मंत्रालय ने कहा कि उसने मुआवजे की एक योजना तैयार की है ताकि फॉल्टी हिप इंप्लांट के पीड़ितों के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने अरुण गोयनका की जनहित याचिका पर केंद्र से कहा कि मुआवजे की योजना का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि ऐसे प्रत्यारोपण के शिकार सभी पीड़ित अपनी समस्याओं के लिए मदद ले सकें.

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि 2005 से कूल्हे की सर्जरी कराने वाले 4,525 भारतीय मरीजों के शरीर में त्रुटिपूर्ण और घातक कृत्रिम कूल्हों का प्रत्यारोपण किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×