ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: स्पेन में लगातार दूसरे दिन कोई नई मौत नहीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्पेन में लगातार दूसरे दिन सोमवार, 1 जून को कोरोना वायरस महामारी के चलते कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई है. स्पेनिश मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ, कंज्यूमर अफेयर एंड सोशल वेलफेयर ने नया डेटा जारी कर इस बात की जानकारी दी.

मिनिस्ट्री ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर कहा, "देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक 27 हजार 127 मौतें हुई हैं. 1 जून और 31 मई को इस आंकड़े में कोई नई संख्या दर्ज नहीं की गई."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्पेनिश मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ, कंज्यूमर अफेयर एंड सोशल वेलफेयर के हवाले से कहा, "पिछले सात दिनों में एक साथ कुल 34 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है."

पीसीआर टेस्टिंग से पता लगाए गए कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस टेस्ट में यह पता चलता है कि शरीर में कोरोनावायरस सक्रिय है या नहीं.

इसके प्रयोग के बाद अब हेल्थ मिनिस्ट्री ने पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 71 मामलों से अधिक 137 नए संक्रमणों की सूचना दी. इस बढ़ी हुई संख्या के बाद से देश में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 39 हजार 932 हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×