ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यूपी के CM योगी ने दिया SMS का मंत्र

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को 'SMS' का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में ये मंत्र काफी कारगर साबित होगा.

मुख्यमंत्री शुक्रवार 30 अक्टूबर को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तर की बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि 'S' यानी सोप-सेनिटाइजर, 'M' यानी मास्क और 'S' यानी सोशल डिस्टेन्सिंग कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में अत्यन्त उपयोगी हैं. इसलिए जनता को इसे अपनाना काफी कारगर साबित हो सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी ने कहा कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिए कि फोकस टेस्टिंग करते हुए प्रतिदिन कोविड-19 के 1.50 लाख टेस्ट किए जाएं.

योगी ने कहा कि आने वाले समय में डेंगू की आशंका के मद्देनजर रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखी जाए.

0
सेनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का काम पूरी सक्रियता से किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील रखते हुए लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जाए.

उन्होंने जनपद कानपुर नगर, मेरठ, बस्ती और वाराणसी में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर करने के निर्देश दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×