ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: बच्चों में बढ़े वायरल फ्लू के मामले, 12 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

COVID-19 की तीसरी लहर के बच्चों पर पड़ने की आशंका के बीच कर्नाटक में बड़ी संख्या में बच्चे वायरल फ्लू से प्रभावित हो रहे हैं.

कर्नाटक का स्वास्थ्य विभाग बेंगलुरु सहित 12 जिलों के घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है. राज्य में स्कूल खुलने के बाद राहत की सांस लेने वाले अभिभावकों को अब इसे लेकर चिंतित हैं.

कर्नाटक में पिछले 15 दिनों से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण दिखने वाले बच्चों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.

हालांकि जानकारों का कहना है कि यह बारिश के मौसम में होने वाला सामान्य वायरल फ्लू है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीमार बच्चों को खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ

सबसे ज्यादा मामले बेल्लारी, यदगीर, चिक्कबल्लापुर और चित्रदुर्ग जिलों से सामने आए हैं. इसके साथ ही रायचूर, बीदर, रामनगर, बेलगावी, विजयपुरा, कलबुर्गी और बागलकोट जिले के अस्पतालों में अधिक बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है.

इन जिलों में प्राइवेट क्लीनिकों और बच्चों के अस्पतालों में भी फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं.

बेंगलुरु के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में से एक के.सी. जनरल हॉस्पिटल में सभी बेड फुल हैं.

खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ से प्रभावित बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

निमोनिया और डेंगू के कुछ मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है.

ये COVID-19 के मामले नहीं हैं

के.सी. जनरल हॉस्पिटल में बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. लक्ष्मीपति बताते हैं कि सांस लेने में समस्या का सामना करने वाले सभी बच्चों का RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है और कोई भी कोविड पॉजिटिव मामला नहीं आया है.

स्कूल जाने वाले बच्चों की बजाए 1 से 3 साल की उम्र वाले बच्चों में लक्षण पाए गए हैं.

बेल्लारी में जिला स्वास्थ्य अस्पताल का वार्ड भरा हुआ है और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने बच्चों के साथ परिसर में रह रहे हैं और अस्पतालों में एडमिशन की तलाश कर रहे हैं. बेल्लारी जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 30 बेड हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जनार्दन ने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों ने बच्चों के इलाज के लिए और 23 बेडों की व्यवस्था की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिला अस्पतालों के साथ-साथ तालुक के अस्पतालों में भी वायरल संक्रमण के लिए बच्चों के दाखिले में भीड़ देखी जा रही है.

सभी जिला अस्पताल में रोजाना 150 से 200 बच्चों का वायरल फ्लू का इलाज किया जा रहा है और 50 से 60 बच्चों को भर्ती किया जा रहा है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर के पैतृक जिले चिक्कबल्लापुर के जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण वाले करीब 50 बच्चे भर्ती हैं. बीदर, कोलार, बेलगावी, बागलकोट जिलों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं.

इस बीच, राज्य सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर कोविड -19 टीकाकरण अभियान चलाया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घोषणा की है कि राज्य ने एक दिन में पूरे राज्य के लिए 30 लाख टीकाकरण लक्ष्य निर्धारित किया है. वह कलबुर्गी से अभियान की शुरुआत करेंगे. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अकेले बेंगलुरु में 5 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×