ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में जीका वायरस: लखनऊ में भी दो लोग संक्रमित, कानपुर में अब तक 105 केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में जीका वायरस अब कानपुर से आगे बढ़ चुका है और राजधानी लखनऊ में इस वायरस के दो मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा और स्वास्थ्य महानिदेशक, वेद व्रत सिंह ने कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज और एलडीए कॉलोनी इलाकों में एक-एक जीका वायरस के मामले सामने आए हैं. लखनऊ में दो मामले कानपुर जिले में जीका वायरस के बढ़ते मामलों के बाद सामने आए.

कानपुर में जीका के अब तक 105 मामले सामने आए हैं.

कन्नौज जिले से एक मामला सामने आया और अब लखनऊ से जीका वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में जीका वायरस के संक्रमितों के सैंपल का टेस्ट यहां किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में किया गया और रिपोर्ट गुरुवार 11 नवंबर की शाम को आई.

लखनऊ में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के आधिकारिक प्रभारी, के.पी. त्रिपाठी ने कहा,

"दोनों मरीज (लखनऊ में) स्थिर हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं. हमने करीबी संपर्कों के सैंपल लिए हैं और उनके घरों के आसपास फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे करवाए हैं. इससे ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे."

मरीजों में से एक लखनऊ के हुसैनगंज इलाके का रहने वाला 30 वर्षीय व्यक्ति है. दूसरी राज्य की राजधानी में कानपुर रोड पर कृष्णा नगर इलाके की 24 वर्षीय युवती है.

त्रिपाठी ने कहा, "हमने दोनों संक्रमितों को अलग कर दिया है और उनके परिवार के सदस्यों को भी घर पर रहने के लिए कहा है. 50 मीटर के क्षेत्र में पड़ोसियों को जीका वायरस के खिलाफ निवारक उपायों के बारे में शिक्षित किया गया है. शुक्रवार 12 नवंबर को, हम 100 मीटर में आने वाले लोगों की जांच करेंगे. फॉगिंग रात के दौरान फिर से की जाएगी."

मुख्य रूप से एडीज इजिप्टी मच्छर द्वारा ट्रांसमिट होने वाले वायरस के कारण होने वाली एक वेक्टर जनित बीमारी, जीका वायरस के लक्षणों में हल्का बुखार, चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता या सिरदर्द शामिल हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एडीज मच्छर ज्यादातर दिन में काटते हैं. यह वही मच्छर है, जो डेंगू और चिकनगुनिया फैलाता है.

जीका वायरस का संक्रमण ज्यादातर लोगों में कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन यह गर्भवती महिलाओं और खासकर नवजात बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है.

इससे पहले केरल और महाराष्ट्र में जीका वायरस के मामले सामने आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×