ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर से जानिए वो रिस्क फैक्टर जो बन सकते हैं हार्ट फेलियर की वजह

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हमारे देश में हार्ट फेलियर, दिल की उन बीमारियों में से है, जिसकी पहचान सबसे कम हो पाती है और जिसकी वजह से इस बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या भी ज्यादा होती है.

नेशनल हार्ट फेलियर रजिस्ट्री ने हाल ही में एक साल के आंकड़ों का खुलासा किया, जिससे पता चलता है कि हार्ट फेलियर का पता लगने के 90 दिनों के अंदर तकरीबन 17 फीसदी मरीजों की मौत हो जाती है.

ये ऊंची मौत की दर ब्रेस्ट और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से जुड़ी मृत्यु दर के बराबर है.

हार्ट फेलियर को समझने के मामले में काफी अस्पष्टता है. इस बीमारी को भ्रमवश अक्सर दिल का दौरा मान लिया जाता है या फिर इसके लक्षणों को बुढ़ापे या दूसरी बीमारियों के संकेत के रूप में अनदेखा किया जाता है.

वर्तमान में, यह भारत में 10 मिलियन से अधिक रोगियों के साथ सभी सीवीडी (कार्डियोवैस्कुलर डिजीज) के बीच बढ़ी हुई मृत्यु दर और बार-बार अस्पताल में भर्ती किए जाने का प्रमुख कारण है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्ट फेलियर है क्या?

हार्ट फेलियर एक क्रॉनिक और लगातार बढ़ने वाली बीमारी है, जिसमें हृदय की मांसपेशियां समय के साथ कमजोर या कड़ी हो जाती हैं, जिससे हृदय का सामान्य रूप से पंप करना मुश्किल हो जाता है.

इसके कारण सांस की तकलीफ, लेटते वक्त सही ढंग से सांस लेने के लिए ऊंचे तकिए की जरूरत, टखनों, पैरों और पेट में सूजन, अचानक वजन बढ़ना और लगातार थकान जैसे लक्षण दिखने लगते हैं.

हार्ट फेलियर की वजहें क्या हैं?

कई सामान्य लक्षण और जोखिम हार्ट फेलियर का कारण बन सकते हैं. अगर पहले दिल का दौरा पड़ चुका हो, तो यह भी हार्ट फेलियर के प्रमुख कारणों में से एक है.

सुस्त जीवन शैली, व्यायाम की कमी, तनाव, धूम्रपान, शराब का अत्यधिक सेवन, नशीली दवाओं के उपयोग आदि से जीवन शैली से संबंधित बीमारियों की आशंका बढ़ती है और यह भविष्य में हार्ट फेलियर के जोखिम को बढ़ाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो 8 रिस्क फैक्टर्स जो बन सकते हैं हार्ट फेलियर की वजह

1. हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर हृदय के काम को मुश्किल बना देता है. समय के साथ, यह पंपिंग के लिए जिम्मेदार हृदय की मांसपेशियों पर दबाव डालने लगता है.

2. कोरोनरी धमनी रोग

संकीर्ण धमनियां ऑक्सीजन युक्त रक्त की आपूर्ति में कमी लाती हैं. इस सीमित रक्त प्रवाह की जरूरत को पूरा करने के लिए हृदय ज्यादा तेजी से पंप करता है, जिसके परिणामस्वरूप हृदय की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं.

3. हार्ट अटैक

दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर समान नहीं हैं. हार्ट अटैक एक अचानक होने वाली हृदय संबंधी घटना है, जिसका सीधा असर हृदय की बुनियादी कार्यप्रणाली पर पड़ता है.

अगर किसी को पहले दिल का दौरा पड़ चुका हो, तो इससे हुए नुकसान का मतलब होता है कि अब हृदय कभी पहले की तरह काम नहीं कर पाएगा.

इन मामलों में हार्ट फेलियर की आशंकाएं बढ़ जाती हैं.

4. डायबिटीज

डायबिटीज जैसी गंभीर स्थिति में हाई ब्लड प्रेशर और कोरोनरी धमनी की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, जिसके फलस्वरूप हार्ट फेलियर की आशंका भी बढ़ जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. कार्डियोमायोपैथी

कार्डियोमायोपैथी हृदय की मांसपेशियों की एक बीमारी है, जो शराब के सेवन और / या धूम्रपान या नशीली दवाओं के दुरुपयोग या कुछ अन्य वजहों से होता है, जिन्हें अभी खोजा जाना बाकी है.

6. मोटापा

अधिक वजन होना असामान्य हृदय क्रिया के लिए जोखिम बढ़ाता है और हाई ब्‍लड प्रेशर और डायबिटीज आदि के खतरे को भी बढ़ाता है.

लंबे समय तक वसा का ज्यादा जमाव हृदय की मांसपेशियों के माध्यम से रक्त के प्रवाह को प्रभावित कर सकता है, जिससे हार्ट फेल होने की आशंका बढ़ती है.

7. हार्ट वॉल्व्स डिजीज

इस रोग में हृदय का एक या अधिक वॉल्व सही काम नहीं करता है. इससे हृदय से शरीर में जाने वाला खून अवरुद्ध हो सकता है और कई जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं, जो हार्ट फेलियर का कारण बन सकती हैं.

8. हृदय का अनियमित रूप से धड़कना

हृदय की असामान्य लय, खासकर अगर वह लगातार और तेज होती है, तो इससे हृदय की मांसपेशियां कमजोर होती हैं और हार्ट फेलियर की आशंका बढ़ सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में यही सलाह दी जा सकती है कि समग्र रूप से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाया जाए.

  • व्यक्ति को नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए.
  • धूम्रपान, शराब या नशीले पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए.
  • स्वस्थ और पौष्टिक भोजन करना चाहिए.
  • लोगों को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए ताकि समय पर उपचार सुनिश्चित करते हुए किसी भी संभावित हृदय रोग का शुरुआत में ही पता चल जाए.

(डॉ. संदीप सेठ एम्स, नई दिल्ली में प्रोफेसर ऑफ कार्डियोलॉजी हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×