ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉन्गकॉन्ग में COVID-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 65 हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हॉन्गकॉन्ग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (CHP) ने यहां कोरोनावायरस डिजीज-19 (COVID-19) संक्रमण के 65 मामलों की पुष्टि की है. सीएचपी ने बुधवार देर रात (स्थानीय समय अनुसार रात 8 बजे) कहा कि हॉन्गकॉन्ग में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएचपी ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा करते हुए कहा कि 68 और 70 वर्षीय दंपति का मामला क्रमश: हॉन्गकॉन्ग में कोरोनावायरस से संक्रमण का 64वां और 65वां मामला है.

दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. शुरुआती जांच से पता चला है कि इन्क्यूबेशन पीरियड के दौरान दंपति कभी चीन नहीं गए थे. उनके साथ रह रही उनकी बेटी में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं और उसे अलग रखा जाएगा.

संक्रमण के 65 पुष्टि वाले मामलों में से दो मरीजों की मौत हो चुकी है, पांच लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि बाकी लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×