ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 100 नए मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत

Updated
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 को 100 नए मोहल्ला क्लिनिकों का उद्घाटन किया गया.

इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक बनाने का मकसद ये है कि एक गरीब आदमी को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी दूर-दूर ना दौड़ना पड़ा या फिर किसी प्राइवेट डॉक्टर को ना दिखाना पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "इन 100 मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस प्रकार के क्लीनिकों की संख्या 300 से पार हो गई है. लाखों लोगों को अपने पड़ोस में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी."

पहला मोहल्ला क्लिनिक साल 2015 में बनाया गया था. अब तक 302 मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार हो गए हैं. हमारा टारगेट एक हजार मोहल्ला क्लिनिक बनाने का है.
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

सीएम केजरीवाल ने बताया कि अगले महीने 100 और मोहल्ला क्लिनिक शुरू हो जाएंगे.

दिल्ली सरकार के अनुसार मोहल्ला क्लीनिक के फायदे:

  • घर के पास छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज
  • मुफ्त में 212 मेडिकल टेस्ट
  • मुफ्त में 109 दवाइयां
  • हर साल 36 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज
0

दिल्ली में वर्तमान में चल रहे मोहल्ला क्लीनिकों का लाभ अभी तक 1.69 करोड़ लोगों को मिल चुका है, यहां लगभग 16 लाख टेस्ट कराए जा चुके हैं.

सभी क्लीनिकों में रोजाना करीब 35 हजार से 40 हजार मरीज आते हैं. ये दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं में इलाज करने वाले सभी रोगियों का लगभग 20 प्रतिशत है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले पांच साल में जितने मोहल्ला क्लिनिक खुले हैं, उतने पूरे देश में नहीं खुले होंगे. मोहल्ला क्लिनिक का पूरी दुनिया में नाम हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×