ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या दोहरी दृष्टि यानी डिप्लोपिया है, आपकी समस्या का कारण?

Updated
Fit Hindi
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आँखें हमारे शरीर का वो महत्वपूर्ण अंग हैं, जिसकी मदद से हमारा जीवन आसान और रंगों से भरा रहता है. अगर इस अंग में कोई समस्या आ जाए, तो हम परेशान हो जाते हैं. आँखों की ऐसी ही एक समस्या का नाम डिप्लोपिया या दोहरी दृष्टि है, जिसमें व्यक्ति को एक ही वस्तु की दो छवि दिखती है.

ऐसा कभी-कभी चक्कर, कमज़ोरी या जी मिचलाने के कारण भी होता है पर, यह समस्या अगर स्थिर हो जाती है, यानि चीजें दोगुनी दिखाई देनी बंद नहीं होती है, तो यह चिंता का विषय है. चलिए नेत्र रोग विशेषज्ञों से जाने ऐसी स्तिथि में हमें क्या करना चाहिए.

डिप्लोपिया क्या है?

डिप्लोपिया जिसे हम दोहरी दृष्टि भी कहते हैं, आँखों की ऐसी समस्या है, जिसमें व्यक्ति को एक ही वस्तु की दो छवि दिखती है, जो नहीं दिखनी चाहिए.

डॉ पारुल म शर्मा, निर्देशक- ऑपथैल्मोलॉजी मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, गुरुग्राम ने फ़िट हिंदी को बताया, "दोहरी दृष्टि तब होती जब दोनों आँखों के बीच का एलाइनमेंट बिगड़ जाता है या आँखों की नसों या मांसपेशियों में किसी प्रकार की कमज़ोरी आ जाती है. जब दोनों आँखें एक साथ काम नहीं करती, तब दोहरी दृष्टि की समस्या होती है." डिप्लोपिया के मरीज़ों को छवि इस तरह दिखती है

  • अगल-बगल

  • ऊपर-नीचे

  • अगल-बगल और ऊपर-नीचे दोनों

  • एक दूसरे से तिरछी जुड़ी हुई

"डिप्लोपिया का एक कारण है, आँखों की मांसपेशियों में हुई समस्या और यह समस्या कई बार मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड से भी होती हैं. यहाँ बता दें, ये मांसपेशियां हमारी आँखों को चारों दिशाओं में चलाती हैं. इसलिए ज़रूरी है, अपनी आँखों के साथ-साथ अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना."
डॉ पारुल म शर्मा, निर्देशक- ऑपथैल्मोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, गुरुग्राम

दोहरी दृष्टि की समस्या में कुछ ऐसा दिखता है  

फ़ोटो:(istock)

डिप्लोपिया के लक्षण 

यह समस्या एक या दोनों आँखों में हो सकती है. दोहरी दृष्टि या डिप्लोपिया के मरीज़ों में ऐसे लक्षण देखे जा सकते हैं. इन लक्षणों के मिलते ही अपने नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह लें और डिप्लोपिया की जाँच कराएं.

  • एक ही वस्तु का दो दिखना

  • आँखें घुमाने पर उनमें दर्द महसूस होना

  • सिर दर्द

  • कभी-कभी चक्कर आना

  • गहराई का अंदाजा (डेप्थ परसेप्शन) लगाने में परेशानी

  • आँखों के आसपास दर्द होना

  • आँखों में कमज़ोरी

  • आँखों का ग़लत संरेखण

डिप्लोपिया के कारण 

डिप्लोपिया के कारणों के बारे में डॉ शिबल भारतीय, सीनियर कंसलटेंट फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम ने फ़िट हिंदी को बताया "डिप्लोपिया यानि दोहरी दृष्टि के कई कारण हो सकते हैं, जो ज़रूरी नहीं है कि किसी अंतर्निहित बीमारी की वजह से ही हो. जैसे कि किसी एक आँख पर बाहरी दबाव पड़ना, सही चश्मे का इस्तेमाल नहीं करना या अत्यधिक थकान. इसके अलावा आँखों की मांसपेशियों की कमज़ोरी के कारण, जब आप थके होते हैं, तो दोहरी दृष्टि हो सकती है."

नीचे दोहरी दृष्टि के कुछ संभावित कारण दिए गए हैं:

  • आँखों की नसों और मांसपेशियों में कोई भी सूजन या चोट

  • सूखी आँखें (ड्राई आइज़)

  • मोतियाबिंद

  • माइग्रेन

  • थायरॉयड रोग

  • स्ट्रोक

  • सिर पर चोट

"दोहरी दृष्टि का अनुभव भले ही कुछ समय के लिए हुआ हो, तब भी अपने नेत्र रोग विशेषज्ञ से तुरंत सलाह लेनी चाहिए. बीमारी के कारण के आधार पर, लगभग 70% लोग दोहरी दृष्टि रोग से दवा, सर्जरी और कई बार समय के साथ धीरे-धीरे ठीक हो जाते हैं."
डॉ शिबल भारतीय, सीनियर कंसलटेंट फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम

दोहरी दृष्टि के निदान में सहायक नेत्र रोग विशेषज्ञ 

फ़ोटो:(istock)

डिप्लोपिया का उपचार 

डिप्लोपिया का उपचार समस्या के कारण पर निर्भर करता है. कहने का मतलब यह है कि डिप्लोपिया कई कारण से होता है, इसलिए इसका इलाज, कारण को ध्यान में रख कर ही किया जाता है. उदाहरण के तौर पर:

आँखों की कमजोर मांसपेशियों के लिए: आँखों के व्यायाम

मोतियाबिंद: मोतियाबिंद सर्जरी

चोट के कारण मांसपेशियों में दवाब: सर्जरी

थायरॉयड रोग: दवाएं

मधुमेह: दवाएं

समस्या का समाधान होने तक, कई बार डॉक्टर एक आँख पर पैच या प्रिज्म का चश्मा लगाने की सलाह देते हैं.

डिप्लोपिया में, ऐसे ही कई और कारणों की वजह से हुई समस्या का समाधान है. जिसके लिए आवश्यक है, अपने नेत्र रोग विशेषज्ञ से समय गवाए बिना सम्पर्क करने की.

दोहरी दृष्टि की समस्या अचानक या समय के साथ विकसित भी हो सकती है. ऐसे में ज़रूरी है सतर्कता बरतने की. अपने स्वास्थ्य की अच्छे से देखभाल करें ताकि मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड जैसी शारीरिक समस्याएँ आपसे दूर रहें. साथ ही साथ बच्चों को खेलते समय सावधानी बरतना सिखाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×