ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Alzheimer’s Day 2021: क्या है अल्जाइमर रोग? जानिए इसके लक्षण और कारण

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर चार सेकंड में दुनिया में कोई न कोई अल्जाइमर से पीड़ित होता है. अल्जाइमर डिमेंशिया की प्रमुख वजह है, जिससे दुनिया भर में 5 करोड़ लोग प्रभावित हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि साल 2030 तक अल्जाइमर से पीड़ित लोगों की संख्या दोगुनी हो जाएगी और यह 2050 तक तीन गुनी हो जाएगी.

इसीलिए इस बीमारी की जद में आने से बचाने के लिए हर साल 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर्स दिवस मनाया जाता है.

अल्जाइमर रोग के कारण मरीज की याददाश्त कमजोर होने लगती है और इसका असर दिमाग के कार्यों पर पड़ता है.

अल्जाइमर रोग डिमेंशिया यानी मनोभ्रंश का सबसे आम प्रकार है, जिसका असर व्यक्ति की याददाश्त, सोचने की क्षमता, रोजमर्रा की गतिविधियों पर पड़ता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्जाइमर रोग में क्या होता है?

अल्जाइमर रोग में दिमाग के टिश्यूज को नुकसान पहुंचना शुरू होने लगता है. इसके तकरीबन दस साल बाद व्यक्ति में लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जैसे याददाश्त कमजोर होना.

अल्जाइमर रोग में दिमाग की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं, इसलिए इसका असर याददाश्त और दूसरे मानसिक कार्यों पर पड़ता है.

इस बीमारी में व्यक्ति को रोजमर्रा के कामकाज में परेशानी होती है, किसी काम में ध्यान लगाने में दिक्कत आने लगती है, कोई फैसला लेने की क्षमता कम हो जाती है, चीजें इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं, शब्द भूलने लगते हैं, जिससे सामान्य बातचीत में रुकावट आती है, अपने घर के आसपास की गलियों, रास्तों को भूल जाते हैं और उनके रोजमर्रा के व्यवहार में बहुत तेजी से बदलाव आता है.

अल्जाइमर रोग के लक्षण

इसके लक्षण हैं

  • भूलना

  • सोचने-समझने में मुश्किल

  • खासतौर पर शाम के समय मानसिक रूप से भ्रमित होना

  • एकाग्रता में कमी

  • नई चीजें सीखने की क्षमता में कमी

  • साधारण सी गणना करने में मुश्किल महसूस करना

  • आस-पास की चीजों/ लोगों को पहचानने में मुश्किल होना

अल्जाइमर के मरीज के व्यवहार में बदलाव आने लगते हैं जैसे गुस्सा, चिड़चिड़ापन, अपने शब्दों को दोहराना, बेचैनी, एकाग्रता में कमी, बेवजह कहीं भी घूमते रहना और खो जाना, रास्ता भटकना, मूड में बदलाव, अकेलापन, मनोवैज्ञानिक समस्याएं जैसे डिप्रेशन, हैल्यूसिनेशन या पैरानोइया भी हो सकती हैं.

अल्जाइमर रोग के तीन स्टेज होते हैं:

  1. शुरुआती स्टेज में रोगी अपने दोस्तों और अन्य व्यक्तियों को पहचान सकता है, लेकिन उसे लगता है कि वह कुछ चीजें भूल रहा है.

  2. मध्य स्टेज में उसकी याददाश्त खोने की प्रक्रिया और दूसरे लक्षण धीरे-धीरे उभरने लगते हैं. अल्जाइमर रोग का ये स्टेज आमतौर पर कई सालों तक रहता है. जैसे-जैसे रोगी की उम्र बढ़ती जाती है, साथ-साथ उसकी बीमारी और भी बढ़ जाती है.

  3. अंतिम स्टेज में व्यक्ति अपनी गतिविधियों को नियंत्रण करने की क्षमता खो देता है और अपने दर्द के बारे में भी नहीं बता पाता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुरुआत में लक्षणों को देखकर अक्सर लोग यह समझते हैं कि ऐसा उम्र बढ़ने के कारण हो रहा है. अल्जाइमर से पीड़ित मरीजों की उम्र आमतौर पर अधिक भी होती है, लेकिन यह एजिंग या उम्र बढ़ने का सामान्य लक्षण नहीं है.

वहीं यह बीमारी अब केवल बूढ़ों तक ही सीमित नहीं रही है. यह समस्या युवाओं में भी प्रकट हो रही है. इसके अलावा यह बीमारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चल सकती है.

अल्जाइमर के बारे में लगातार नई-नई बातें खोजी जा रही हैं, लेकिन अभी भी ये पता नहीं लगाया जा सका है कि असल में अल्जाइमर किस कारण से होता है.

वैज्ञानिक अल्जाइमर रोग से पीड़ित होने के सटीक कारणों को अभी तक समझ नहीं पाए हैं.

इस रोग की जानकारी में ही इसका बचाव है. इसके बचाव के लिए आपके किसी परिजन, मित्र और परिचित में ऐसे लक्षण दिखते हैं, तो डॉक्टर से सलाह करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक स्वस्थ संतुलित आहार खाने, व्यायाम करने और पर्याप्त नींद लेने जैसी कुछ जीवनशैली विकल्प स्वस्थ मस्तिष्क गतिविधि को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं और संभवतः अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसे स्मृति विकारों की शुरुआत को टालने में मददगार हो सकते हैं. लेकिन, इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं कि ये उपाय पूरी तरह से इन बीमारियों को रोक सकते हैं.

अल्जाइमर की दवा और इलाज

अल्जाइमर का कोई निश्चित इलाज नहीं है, लेकिन शुरुआती अवस्था में बीमारी की पहचान से मरीज के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है. एक न्यूरोलोजिस्ट ही समय पर इसकी पहचान कर सकता है. इसके लिए पूरी जांच एवं न्यूरो इमेजिंग की जरूरत होती है.

अल्जाइमर की कोई खास दवा नहीं है, हालांकि कुछ दवाओं से मरीज के लक्षणों में सुधार लाया जा सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके इलाज के लिए मरीज को ऐसी दवाएं दी जाती हैं कि उसके व्यवहार एवं लक्षणों में सुधार लाया जा सके और बीमारी को मैनेज किया जा सके.

अनुभवी न्यूरोलोजिस्ट, साइकेट्रिस्ट, क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट, फिजिकल थेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट की टीम मिलकर अल्जाइमर की जांच, निदान और देखभाल कर सकती है.

अल्जाइमर के पेशेंट के लिए नियमित व्यायाम, पौष्टिक भोजन, अवसाद (डिप्रेशन) से बचाना, अकेला न छोड़ना जरूरी है. अगर पेशेंट को ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल की कोई बीमारी है, तो उनकी समुचित चिकित्सा कर नियंत्रण में रखें और ध्यान रखा जाए कि मरीज तंबाकू, शराब जैसी लतों से मुक्त रहे.

(नेशनल हेल्थ पोर्टल और आईएएनएस इनपुट के साथ)

(ये लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यहां किसी तरह के इलाज का दावा नहीं किया जा रहा है, सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए और कोई भी उपाय करने से पहले फिट आपको डॉक्टर या विशेषज्ञ से संपर्क करने की सलाह देता है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×