ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 के साथ ‘SAD’ की समस्या ने सर्दियों को बनाया और भी उदास? 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सर्दियां..गर्म चाय की प्याली और अलग-अलग कॉफी ‘क्रिएटिविटी’ के साथ दोस्तों, परिवार से मिलने जुलने का समय. लेकिन सर्दियां सबके लिए इतनी गुलाबी नहीं होतीं. कुछ लोग इस मौसम में परेशानी महसूस कर रहे होते हैं, उन्हें कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ी का एहसास होता है. हो सकता है वो 'विंटर ब्लूज' के शिकार हों यानी उदासी भरा जाड़े का मौसम. हालांकि वो अकेले नहीं हैं. भारत में ऐसा महसूस करने वाले लोगों की संख्या करीब 10 मिलियन है. इसे सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (SAD) कहते हैं.

COVID-19 ने ऐसे मानसिक हालत वाले लोगों के लिए परेशानी और बढ़ा दी है. सर्दियां, छोटे दिन, लंबी रातों के बारे में सोचकर ज्यादा बेचैनी महसूस हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक ऐसी महामारी जिसने हमारे सामाजिक संपर्क को सीमित कर दिया है, उससे कई लोग तनाव और चिंता में बढ़त का अनुभव कर रहे हैं. इसके अलावा, जॉब का जाना और रूटीन में बदलाव से अवसाद वाली स्थिति और बिगड़ सकती है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक COVID-19 SAD से जूझ रहे लोगों को कैसे प्रभावित करेगा, ये कहना मुश्किल है क्योंकि ये इस महामारी के बीच पहली सर्दी है.

क्या है SAD?

ये मौसम से जुड़ी हुई मानसिक हालत होती है. माना जाता है कि सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर (SAD) बीमारी में सूरज की रोशनी मस्तिष्क के उस हिस्से पर असर डालती है जो सोने और एनर्जी लेवल को रेगुलेट करती है.

सर्दियों के दिनों में (SAD) सिम्पटम क्यों बढ़ जाते हैं?

इसके बारे में कोई सटीक कारण नहीं पता है, लेकिन अमेरिका की मेंटल हेल्थ एजेंसी एनआईएमएच(NIMH) इन लक्षणों के आधार पर निष्कर्ष निकालने की कोशिश करती है-

  • आपके मूड को निर्धारित करने में शामिल न्यूरोट्रांसमीटर में सेरोटोनिन को रेगुलेट करने में परेशानी.
  • मेलाटोनिन का जरूरत से ज्यादा प्रोडक्शन.
  • विटामिन D के प्रोडक्शन में कमी.

SAD डिप्रेशन का एक प्रकार है जिसके लक्षण में शामिल है:

  • अधिकांश दिन उदास महसूस करना
  • बेबसी और/या निराशा की भावना
  • कम ऊर्जा और थकान
  • लो मूड
  • पहले जिन गतिविधियों में शामिल होकर खुशी मिलती हो उसमें इंटरेस्ट का कम हो जाना
  • सोने में कठिनाई या बहुत अधिक नींद आना (हाइपरसोमनिया)
  • ओवरइटिंग
  • वजन में बदलाव, सबसे आम तौर पर वजन बढ़ना
  • चिड़चिड़ापन
  • आइसोलेशन और सोशल विदड्रॉअल
  • कार्ब क्रेविंग
ADVERTISEMENTREMOVE AD

SAD के शिकार लोग किसी भी फोटोथेरेपी, मनोचिकित्सकीय दवाओं, या थेरेपी के बिना लक्षणों से निपटने की कोशिश करते हैं. जागरुकता के अभाव में अमूमन इसकी पहचान या इलाज नहीं हो पाता.

एक लेख में कम्युनिटी साइकिएट्री की मेडिकल डायरेक्टर लीला आर. मगवी का कहना है कि कई डॉक्टर इस बात के बारे में नहीं पूछते हैं कि मौसम उनके मूड को कैसे प्रभावित करता है क्योंकि सेशन के दौरान कई बाकी चीजें शामिल होती हैं, और कई लोग अपने सिम्पटम के बारे में खुलकर नहीं बता पाते क्योंकि वे शर्म का अनुभव करते हैं या कमजोर महसूस करते हैं कि मौसम उनके मूड को प्रभावित करता है.

"इस साल, कुछ लोगों को पहली बार SAD के लक्षणों का अनुभव हो सकता है, या वे गंभीर SAD लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं, जो उनके खुद की या अपने लोगों की देखभाल करने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है." मगवी कहते हैं.

उनका मानना है कि SAD के नए मामले बढ़ सकते हैं क्योंकि अधिकांश लोग आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं, बाहर कम निकल रहे हैं और प्राकृतिक धूप में बाहर कम समय बिता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन इससे कैसे बचें, ये पता हो तो आप बेफिक्र होकर इस मौसम का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

SAD को छोटे दिनों और सर्दियों के महीनों में सूरज की कम रोशनी मिलने से जोड़ा जाता है. ऐसे में इन महीनों में धूप की कमी को दूर करने के लिए कृत्रिम रोशनी वाले लाइट थेरेपी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • मेडिकेशन के साथ-साथ सेल्फ केयर, डेली रूटीन तय करना, वर्चुअल इंटरैक्शन बढ़ाना.
  • कोशिश करें कि घर में ज्यादा से ज्यादा नैचुरल लाइट आ सके.
  • COVID-19 को देखते हुए अपने ‘बबल’ में लोगों से मिलना-जुलना
  • ड्राइव पर जाएं.
  • लाइट बॉक्स थेरेपी लें. बॉक्स के सामने 30 मिनट बैठें, कोशिश करें कि ऐसा सुबह की वक्त कर सकें.

इसके अलावा स्वाभाविक तौर पर खुश रहने के लिए इन 2 हार्मोन्स को बढ़ाने की सोचें- सेरोटोनिन और एंडोर्फिन. अपने खाने में इसे कैसे शामिल कर सकते हैं, इस बारे में फिट आपको पहले भी बता चुका है. जानिए वो 15 तरीके, ताकि आपको उदास न कर सकें ये सर्दियां.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×