ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: चीन-ब्रिटेन से आगे न्यूयॉर्क,1 लाख के पार पहुंची संख्या 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के एपिसेंटर न्यूयॉर्क सिटी में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख से ज्यादा हो गए हैं. ये संख्या चीन और ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या से भी ज्यादा है.

न्यूयॉर्क सिटी की सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 12 अप्रैल को कम से कम 5,695 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,410 से ज्यादा हो गई है और 27,676 लोग अस्पतालों में भर्ती है. शहर में कोरोनावायरस के कारण मौतों का आंकड़ा 6,898 पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन में 85,208, चीन में 83,135 और ईरान में 71,686 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

वहीं पूरे अमेरिका में कुल 5,57,300 लोग इस वायरस से इन्फेक्टेड हैं और 22,000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 18 लाख से ज्यादा हो गई है और 1,14,185 लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूयॉर्क स्टेट में 1,89,000 मामले सामने आए हैं और 9,385 लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा, ‘‘हम जिस शत्रु से लड़ रहे हैं, हमने कभी उसे कम नहीं आंका. कोरोनावायरस खतरनाक है और उसने हमारे सामने ऐसी चुनौतियां पेश की हैं, जिनसे आज से पहले हमारा सामना नहीं हुआ.’’

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 758 लोग इस वायरस के कारण मारे गए हैं.

बता दें, न्यूयॉर्क में कोरोनावायरस के मरीजों की लगातार बढ़ती तादाद को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद 29 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.

(भाषा इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×