ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19 के 2 साल: कुछ परिवारों ने कैसे लड़ी कोविड से जंग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोविड-19 के हमले को भारत में दो साल हो गए. पहला मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था, जब चीन के वुहान से केरल की एक मेडिकल छात्रा संक्रमित हो कर अपने देश लौटी थी.

तब किसे पता था कि यह वायरस (कोविड-19) पूरी दुनिया में ख़ौफ़नाक तबाही मचाएगा और इसका जानलेवा चरित्र एक अबूझ पहेली बन कर सब को चौंकाएगा.

ये दो साल समस्त देशवासियों के ऐसे गुजरे हैं, जैसे बेफ़िक्र हो कर जीने का हौसला ही छिन गया हो. संपन्न हो या विपन्न, ताकतवर हो या कमजोर, सब पर इस कोविड की कोपदृष्टि समान रूप से पड़ी.

इस कारण मार्च 2020 आते-आते पूरे देश में लॉकडाउन का सिलसिला शुरू हो गया. बच्चों से ले कर बुजुर्गों तक के लिए यह घरबंदी एक भयावह अनुभव दे गया.

ऐसे संकटग्रस्त माहौल में पैरेंट्स और बच्चों से जुड़ी मुश्किलें सबसे गंभीर चिंता बन कर उभरीं. बच्चों की देखभाल, उनकी शिक्षा और चिकित्सा से संबंधित तमाम रास्तों पर जैसे अवरोधक (बैरिकेड) लग गये हों.

तो आइए, इस महामारी के दो वर्षों में कुछ परिवारों के पैरेंट्स (अभिभावक) ने जो दुख-दर्द सहे, उन्हें साझा करते हुए समाधान पर भी ग़ौर करें.

कोविड संक्रमण से बचाने के लिए बच्चों को घरों में बंद रखा गया 

संक्रमण से बचाने के लिए बच्चों को घरों में बंद रखना और बाहर खेलने-कूदने नहीं देना, एक चुनौती बन सामने आया माता-पिता के लिए.

“2 साल हो गए कोविड को. शुरू का समय बहुत मुश्किलों भरा था. पहली बार महसूस हुआ कि क़ैद हो कर कैसा लगता होगा. बच्चों को समझा कर मनाना मुश्किल था, पर धीरे-धीरे उन्हें भी आदत हो गई, जो अब तक बरकरार है”, ये कहना है ख़ुशबू दीवान का.

ख़ुशबू ने बताया कि उनके बेटे को ऐक्शन डेफ़िसिट हाइपर-ऐक्टिविटी डिसॉर्डर (ADHD) होने के कारण घर में पूरे समय व्यस्त रखने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा, पर उन्होंने ये काम भी बखूबी कर लिया.

ऑफ़िस के साथ एक रूटीन सेट करना पड़ा. ऑफ़िस से फ़्री होते ही बच्चों के साथ मिल कर गेम खेलना, क्राफ़्ट बनाना, नाचना-गाना सब कर रहे हैं हम.

“24 घंटे एक हाइपर ऐक्टिव बच्चे को व्यस्त और ख़ुश रखना एक चुनौती बन कर कोविड-19 में मेरे सामने आया. बहुत बार मैंने सब्र खोया भी, पर हार नहीं मानी. आज ये कह सकती हूँ कि हालात पहले से बेहतर हैं.”
ख़ुशबू दीवान

कोविड काल में अस्पताल जाने से परहेज़ 

ऑनलाइन डॉक्टर से संपर्क करना समय की माँग है. इसलिए ज़्यादातर माता-पिता बीमार बच्चों को डॉक्टर से दिखाने के लिए अस्पताल ले जाने से परहेज़ करते हैं.

कोविड-19 का ख़ौफ़ हर तरफ़ ऐसा रहा है बीते 2 वर्षों से कि अब हॉस्पिटल जाने में कोविड संक्रमित होने का ख़तरा ज़्यादा नज़र आता है. डॉक्टरों ने भी ज़रूरत पड़ने पर ही हॉस्पिटल आने की बात, हर जगह बोली है.

कोविड बना पढ़ायी ठप्प होने का कारण  

स्कूल बंद हो जाने से बच्चों की पढ़ाई लगभग ठप्प पड़ जाना बहुत बड़ी समस्या बन सामने आया. ख़ास कर उन माता-पिता के लिए जिनके पास बच्चों को ऑनलाइन स्कूल कराने की सुविधा नहीं थी.

“कोविड-19 ने मुझ जैसे कईयों को घोर संकट में डाल दिया है. कोविड ने मुझसे मेरा पति छीन लिया. पिछले 2 सालों में कोविड और उसकी वजह से हुई दिक़्क़त ने हमारे बच्चों से स्कूल छीन लिया है. स्कूल तो ऑनलाइन चल रहे हैं, पर हम जैसे लोगों के पास ऑनलाइन पढ़ने के लिए ज़रूरी सुविधाओं की कमी है. जैसे कि, 3 बच्चों को ऑनलाइन क्लास कराने के लिए 3 फ़ोन चाहिए. वो हम कहाँ से लाएँ?" यह कह अपना दर्द बयान किया सविता ने, जो घरों में सफ़ाई और खाना बना कर अपने परिवार का गुज़ारा करती हैं.

सविता ने बच्चों की पढ़ाई छूट जाने के डर से, एक टीचर से संपर्क कर, बच्चों को पढ़ाने का आग्रह किया. टीचर, कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुई बच्चों को पढ़ा रही हैं.
"बीच-बीच में धैर्य ज़रूर खोया मैंने, पर रुक तो नहीं सकती थी. अगर मैं रुक जाती तो मेरे छोटे-छोटे बच्चों और बूढ़े सास-ससुर को कौन संभालता? चिंता की घड़ी में यही सोच खुद को संभलती और निकल पड़ती, हर दिन के संघर्ष के लिए”
सविता राय

बच्चों पर पड़ता मानसिक दुष्प्रभाव

कई प्रकार की रोक-टोक होने और घर में परिजनों की परेशानियाँ देखते-सुनते रहने से बच्चों पर पड़ने वाले मानसिक दुष्प्रभाव ने उनके मन में डर और तनाव पैदा कर दिया. फ़िट हिंदी से दूसरे लेख में बात करते हुए सर गंगा राम हॉस्पिटल के बाल मनोचिकित्सक, डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि "कोविड-19 ने छोटे बच्चों को मानसिक तौर पर नुक़सान पहुँचाया है".

2 वर्षों से दुगुनी मेहनत कर रही सविता बताती हैं कि उन्होंने कोविड के ख़ौफ़ को अपने बच्चों के मन में घर करने नहीं दिया. कोविड जैसी बीमारी से लड़ने के लिए वो अपने बच्चों को डॉक्टर बनने को कहती रहती हैं.

छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन (टीका) का नहीं होना 

बच्चों के लिए वैक्सीन (टीका) नहीं होने के कारण उनको संक्रमण से बचाने का अतिरिक्त दबाव बना हुआ है घर वालों पर.

अपनी बेटी और नाती को देखने के लिए तरसती प्रतिभा मिश्रा, बीते 2 वर्षों को जीवन के उन ख़राब वर्षों में गिनती हैं, जिसे वो याद करना नहीं चाहतीं. वो कहती हैं, "कोविड के आने से परिवार के सदस्यों का एक दूसरे से मिलना-जुलना दुर्भर हो गया है. ख़ास कर अगर परिवार का कोई सदस्य किसी दूसरे शहर या दूसरे देश में रहता हो और उनका छोटा बच्चा हो. इन 2 सालों में, मैं अपनी बेटी से नहीं मिल पाई. इस वायरस के डर से न तो वो आ सकी और न मैं जा सकी. ऐसा हाल मुझ जैसी कई माँओं का है, जो कोविड-19 के कारण अपनी संतान से दूर, उनका इंतज़ार कर रहीं हैं".

"कोविड-19 अभी तक पूरी दुनिया के लिए एक पहेली है. इसका अंत बीते 2 वर्षों में तो नहीं हो सका और आगे क्या होगा पता नहीं. मैंने तो अपनी बेटी से कह दिया है, दुनिया दुबारा बंद हो जाए उससे पहले मुझसे मिल ले".
प्रतिभा मिश्रा

30 जनवरी 2020 से ले कर आजतक, भारतवासियों के लिए बहुत कुछ बदल गया है. कोविड-19 हम सभी को नए नियमों के साथ जीने को मजबूर कर रहा है, पर वहीं कोविड की तीसरी लहर में भारतवासियों ने बात को बिगड़ने नहीं दिया और इसी तरह हम सभी आगे भी इस वायरस को कड़ी चुनौती देते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×