ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 साल से अधिक उम्र वालों को मार्च में लगेगी कोविड वैक्सीन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार 50 साल से ज्यादा उम्र वाले करीब 27 करोड़ भारतीयों के लिए मार्च में कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब से 3 हफ्ते बाद, सरकार 50 साल के ऊपर के 27 करोड़ व्यक्तियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज देना शुरू करेगी. वैक्सीनेशन पर एक विशेषज्ञ समूह इस विषय पर विचार-विमर्श करेगा कि 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन किस तरह किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन इस महीने ही शुरू हुआ था. वैक्सीनेशन प्रक्रिया में निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाएं और कार्यकर्ता पहले से ही इस पहल का हिस्सा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (EUA) के दौरान चीजों को नियंत्रण में रखना सरकार की जिम्मेदारी है. खुले बाजारों की बिक्री ईयूए का हिस्सा नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक पिछले 7 दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई भी नए मामले सामने नहीं आए हैं.

हर्षवर्धन ने देश में कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट के बावजूद सामाजिक दूरी और उचित स्वास्थ्य व्यवहार के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग कोविड नियमों का पालन करते रहें.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2021-22 में एक नए कार्यक्रम प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र को 2020-21 के लिए आवंटन सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.8% है.

केंद्र सरकार ने 30 करोड़ भारतीयों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दी है. उन्हें तीन कैटेगरी में बांटा है - इनमें एक करोड़ स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 2 करोड़ फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और 50 साल से ज्यादा उम्र के 27 करोड़ की सामान्य आबादी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×