(चेतावनी: कुछ सवाल आपको विचलित कर सकते हैं. पाठक को पढ़ने से पहले विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)
सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का फिट पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.
अगर आपके मन में सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़े कोई सवाल हैं, और आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.
पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः
‘क्या मैं तीन-तरफा रिलेशनशिप में फंस गई हूं?’
डियर रेनबोमैन,
मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में हूं. वह चेन्नई में रहता है, मैं मुंबई में रहती हूं. जब मैं उसके साथ चेन्नई में थी, हमें एक दिन एक दोस्त मिला. वह स्कूल के समय का मेरा गे फ्रेंड है. हम साथ रहे और साथ-साथ खेल में शामिल हुए और हमें परिवार जैसा महसूस हुआ. हम तीनों को ही. जल्द ही मुझे लॉकडाउन के दौरान मुंबई जाना पड़ा, हमारी दोस्ती गहरी होती गई और हम तीनों करीबी दोस्त बन गए. हम, दंपती, और वो हमारा गे फ्रेंड. मैं यहां वापस आ गई और मेरे बॉयफ्रेंड और मेरे बीच फोन पर लंबी बातचीत होती रहती थी.
हालांकि कुछ समय बाद, वाकई में दूरियां बढ़ने लगीं. हमारी फोन कॉल कम से और ज्यादा कम होती गईं और उन दोनों की साझा तस्वीरें इंस्टाग्राम पर नजर आने लगीं. एक दिन, मेरे गे फ्रेंड ने मुझे फोन किया और कहा कि वह मेरे बॉयफ्रेंड के लिए आकर्षण महसूस करता है. और कहा कि इसने उसे एक बार चूमा भी था. वे दोनों सचमुच करीब आ गए थे. एक साथ समय बिताने, साथ में खाने-पीने, साथ में फिल्में देखने लगे थे. कल मैंने अपने बॉयफ्रेंड से बात की तो उसने कहा कि वह भी मेरे गे फ्रेंड से प्यार करता है.
मेरे गे फ्रेंड ने मुझसे पूछा कि क्या उसका मेरे बॉयफ्रेंड से प्यार करना सही है, मैंने कहा मुझे कोई दिक्कत नहीं है. उस पल, मैंने सच में यही सोचा था कि ऐसा चल जाएगा– हम तीनों... और मैंने यह भी सोचा कि अगर मैं इसके लिए राजी नहीं होती हूं, तो भी पक्का है कि मेरा उतावला बॉयफ्रेंड मेरे बेस्ट फ्रेंड से सेक्स संबंध बना लेगा.
ऐसे में मैंने सोचा कि मेरा रजामंदी देना ही सही होगा. वे दोनों मिलन के लिए बेताब हैं. और अब मुझे लगता है कि यह एक तरह की त्रिकोणीय रिलेशनशिप है, सिवाय इसके कि मैं अपने गे फ्रेंड से हमबिस्तर नहीं हूं. मैं सोच रही हूं कि मुझे क्या करना चाहिए. क्या मुझसे कोई गलती हो गई? मैं किस तरह अपने बॉयफ्रेंड को सिर्फ अपना बनाकर रखूं और मैं भी सिर्फ उसकी रहूं. मैं अपने बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड के हाथों छली गई महसूस कर रही हूं.
हारी हुई लड़की
डियर हारी हुई लड़की,
मुझसे अपनी दास्तां साझा करने के लिए शुक्रिया.
प्यार सच में बहुत जटिल चीज है, है ना? हम सभी तीन लफ्जों का आई लव यू बोल देने जैसी ही आसान जिंदगी जीना चाहते हैं, लेकिन जब इंसान किसी भी चीज से जुड़ता है, तो यह आसान नहीं होता, और इसमें सेक्स और भावनाओं को भी मिला दें, तो यह कभी भी आसान नहीं होता है.
मुझे खुशी है कि आप ऐसे मुकाम पर आ गई हैं, जहां आप यह बताने में सक्षम हैं कि आप किस दौर से गुजर रही हैं– हर तरह की भावनाएं और यह कि क्या महसूस कर रही हैं– वह भी बहुत अच्छी तरह से.
आपके गे फ्रेंड में आपके बॉयफ्रेंड के लिए चाहत थी, आपके बॉयफ्रेंड में आपके गे फ्रेंड की चाहत थी. वे दोनों एक दूसरे के लिए कैसा महसूस कर रहे थे, इसे लेकर वो आपके सामने ईमानदार थे.
आगे बढ़ने से पहले आपके गे फ्रेंड ने आपकी रजामंदी के लिए आपको फोन भी किया था. हालांकि अब आपको अंजाम पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन उन्होंने हर कदम आपकी रजामंदी से उठाया है.
कई बार जब हम किसी चीज के बारे में सहज नहीं होते हैं, तो हमें इस बारे में साफ-साफ बता देना चाहिए. क्योंकि तब हम इसका शुरुआत में ही निपटारा कर सकेंगे.
अब, मुझे लगता है कि मामला बहुत आगे बढ़ चुका है. आपका बॉयफ्रेंड और आपका बेस्ट फ्रेंड अब रिलेशनशिप में हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि हकीकत का सामना करें.
अपने दिल पर हाथ रखें, और खुद से पूछें– आप अपने बॉयफ्रेंड से और इस रिलेशनशिप से क्या चाहती हैं. और क्या आप त्रिकोणीय व्यवस्था में सहज हैं. आपकी पसंद क्या है. अगर आपका जवाब है कि आप सहज नहीं हैं– तो दोनों को एक फोन कॉल में ही साफ-साफ बता दें.
मैं दोनों को एक ही कॉल में एक साथ रखने को इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आप नहीं चाहेंगी कि उनमें से कोई भी आपके असल इरादे से अलग कुछ और मतलब निकाले.
अपने लिए ईमानदार रहें और दूसरों के लिए भी ईमानदारी रखें. आप दोनों को प्यार कर सकती हैं, लेकिन आपका पहला लव अफेयर आपके साथ होना चाहिए.
मेरी आपको प्यार की शुभकामनाएं.
मुस्कान के साथ
रेनबोमैन.
अंतिम बात- गलतफहमियों को खत्म करें. अपनी ख्वाहिशों की हकीकत का सामना करें.
‘मेरे घर के अंदर सेक्स नहीं चलेगा’: पेरेंट्स
डियर रेनबोमैन,
मेरे पेरेंट्स मानने को तैयार नहीं हैं कि मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने घर में सेक्स करूं, जिस तरह वे एक दूसरे के साथ सेक्स करते हैं. पिछले हफ्ते, मेरा बॉयफ्रेंड घर पर था और मेरे पेरेंट्स ने हमें “रंगे हाथों” पकड़ लिया– उन्होंने इस लफ्ज का ऐसे इस्तेमाल किया, मानो हमने कोई जुर्म किया हो. वे मेरी सेक्सुअलिटी और तमाम बातें कुबूल करते हैं, लेकिन वे असल में खुले ख्यालों के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुझे घर में यह सब नहीं करना चाहिए. मैं उन्हें कैसे समझाऊं.
सादर,
गे शख्स
डियर गे शख्स,
मुझे लिखने के लिए धन्यवाद.
मुझे थोड़ा अंदाजा हो रहा है कि आपकी क्या समस्या है.
मैं अपने पार्टनर के साथ अपने कमरे में था और कई बार मेरी मां कमरे में आईं, तो हम कपड़े उतारने और प्यार करने की अलग दशाओं में थे. मैं आपसे एक मजेदार किस्सा साझा करता हूं– एक बार मेरे पिता ने मेरी मां से कहा– वे दोनों बेडरूम में साथ होते हैं, इतना तो ठीक है– लेकिन वे दोनों एक साथ नहाते भी हैं– यह बहुत ज्यादा है. उनकी सोच के हिसाब से बेडरूम में साथ सोने और सेक्स करने की तुलना में साथ नहाना बहुत अश्लील है.
प्यार, स्वीकृति के तमाम अलग स्तर होते हैं. और प्यार अलग-अलग रंगों में आता है.
हम इसे पसंद करें या न करें, हमारे माता-पिता एक अलग दौर और एक अलग उम्र के होते हैं. हो सकता है कि वे स्वीकार कर रहे हों, लेकिन वे महसूस नहीं कर सकते कि आप और मैं क्या महसूस कर रहे हैं.
लेकिन वे कोशिश कर रहे हैं, उन्हें समय दें. वे यह भी समझेंगे कि सेक्स भी प्यार का ही एक रूप है.
जल्दबाजी मत करें. बागी न बनें. वे आपको सेक्स करने से नहीं रोक सकते. हालांकि हो सकता है कि आपको सेक्स संबंध बनाने के बारे में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है और हो सके तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टी पर बाहर जाएं और उसके शरीर और मन को ढेर सारा प्यार दें.
मुस्कान के साथ
रेनबोमैन
अंतिम बातः समय के साथ हालात बेहतर हो जाते हैं
‘गे पुरुष कहां मिलते हैं!'
डियर रेनबोमैन,
क्या आप किसी ऐसी वेबसाइट या ऐप के बारे में जानते हैं, जहां मुझे अपने जैसे गे पुरुष मिल सकते हैं.
खुल्लमखुल्ला
नमस्कार,
बहुत से ऐप हैं.
आप टिंडर (Tinder) या ग्राइंडर ( Grindr) या बंबल (Bumble) डाउनलोड कर सकते हैं और अपने इलाके के स्थानीय गे लोगों से मिल सकते हैं.
आप यारियां (Yaariyan), गेबॉम्बे (GayBombay) और फेसबुक पर दूसरे ग्रुप में शामिल हो सकते हैं. आप उन्हें इंस्टाग्राम पर भी तलाश सकते हैं. अगर आप मुझे बताएं कि आप किस शहर में रहते हैं तो मैं आपको आपके शहर में गे लोगों और संगठनों के बारे में बता सकता हूं.
ढेर सारा प्यार,
रेनबोमैनसेक्ससॉल्व
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)