ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्सॉल्व: ‘मैं एक शादीशुदा महिला से प्यार करता हूं’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का फिट पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.

अगर आपके मन में सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़े कोई सवाल हैं, और आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैं कॉलेज स्टूडेंट हूं और एक शादीशुदा महिला से प्यार करता हूं’

डियर रेनबोमैन,

मैं एक महिला को लेकर बहुत तनाव में हूं, जो मुझसे प्यार करती है. वह शादीशुदा है और मैं कॉलेज स्टूडेंट हूं. मेरे साथ पहली बार है जब मैंने इतना ज्यादा प्यार और केयर महसूस किया, लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है, लेकिन फिर मुझे इस गहरे प्यार का एहसास होता है. यह ख्याल दिमाग से निकलता ही नहीं है... क्या आप समझ पा रहे हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं. ऐसा लगता है मानो मुझे फिर कोई और इतना प्यार करने वाला नहीं मिलेगा. उसने मुझसे कहा कि हो सकता है कि हम साथ न रह पाएं, फिर भी वह हमेशा मुझे प्यार करेगी. मैं उलझन में हूं कि कैसे अलग होऊं, जबकि कोई आपसे इतना प्यार करता है. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए.

सादर,

स्टूडेंट की उलझन

डियर स्टूडेंट,

मैं जानता हूं कि प्रेम सिर्फ ढाई अक्षरों से बना है, लेकिन यह उतना आसान नहीं है, जितना लगता है. यह भी सच है कि हम प्यार की योजना बनाते हैं, मगर प्यार हमें अचानक पकड़ लेता है. यह एक खूबसूरत एहसास है. मुझे खुशी है कि आप इसकी खूबसूरती का एहसास कर रहे हैं.

उम्र मायने नहीं रखती. लेकिन आप जिन हालात में हैं वह पेचीदा हैं.

प्यार कमिटमेंट है. कभी-कभी प्यार एक निश्चित आकार चाहता है. कभी-कभी प्यार बहुरूपिया होता है.

आप एक निश्चित आकार और रूप में उस महिला के साथ अपने रिश्ते की कल्पना कर रहे हैं. आप एक निश्चित रूप और भविष्य के साथ प्यार चाहते हैं. वह नहीं चाहती. आप जितनी जल्दी इसे समझ जाएंगे, आपके लिए बेहतर होगा.

आपको उससे प्यार मिला, इसके लिए बधाई. हालांकि, वह व्यावहारिक तरीके से सोच रही है, जब वह आपको बता रही है कि इस रिश्ते का वर्तमान है, लेकिन कोई भविष्य नहीं है. वो हमेशा आपको प्यार कर सकती है. सबसे अच्छी बात यह नहीं है कि चीजें कड़वाहट के साथ खत्म नहीं हो रही हैं, बल्कि सबसे अच्छी बात यह है कि रिलेशनशिप के बाद भी प्यार बना रहे.

प्यार ताकत है... इसे आपको राह दिखाने दें. इसे आपको नई सरहदों पर ले जाने दें और खुद को नए लोगों से प्यार करने में मदद करें. इसे अपनी कमजोरी न बनने दें.

अगर हालात बहुत मुश्किल होते हैं, तो कृपया काउंसलर से मिलें.

मुस्कान के साथ

रेनबोमैन

(यह सभी सलाह यह मानकर दी गई हैं कि आप कानूनी रूप से बालिग हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैं तीन-तरफा रिलेशनशिप चाहती हूं'

'क्या कोई रास्ता है कि हम तीनों एक साथ रहें और एक साथ प्यार करें.'
(फोटो: iStock)

डियर रेनबोमैन,

मैं 20 साल की लड़की हूं और एक लड़के से प्यार करती हूं. हम पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में हैं. मैं कभी उससे शादी की ख्वाहिशमंद नहीं थी और जानती थी कि पढ़ाई के लिए दूसरी जगहों पर जाएंगे तो हमारे रास्ते अलग हो जाएंगे. यह जानते हुए कि हम अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ने के बाद दूसरे लोगों से करीब होंगे, हमने फैसला किया कि हम इस रिलेशनशिप को खुला रखेंगे.

उसके कुछ चक्कर चले. मेरे भी कुछ चले. हमने बिना जलन महसूस किए इसके बारे में एक दूसरे को बताया (या थोड़ी बहुत जलन हुई, लेकिन बहुत खुलकर नहीं जताई). मुश्किल यह है कि मुझे अपनी एक आशिक- एक लड़की से प्यार हो गया है. (क्या मैंने आपको बताया कि मैं बाईसेक्सुअल हूं?) अब मेरा ब्वॉयफ्रेंड अपनी आगे की पढ़ाई के लिए मुझसे अलग हो चुका है. मैं और मेरी गर्लफ्रेंड एक कमरे में रहते हैं और हम एक दूसरे को प्यार करते हैं, लेकिन मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड से प्यार है. मेरे मन में अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए तड़प होती है. मैं सोचती हूं कि क्या कोई रास्ता है कि हम तीनों एक साथ रहें और एक साथ प्यार करें. क्या कोई रास्ता है? मैं किसी एक को चुनने का विकल्प नहीं चाहती हूं?

तीन तिलंगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डियर तीन तिलंगे,

मुझे लिखने के लिए शुक्रिया. मुझे पता है कि इस उम्र में आपके पास बहुत से मसले होंगे जो आपको बेचैन करते होंगे, और दिल के मसले भी वजन रखते हैं. मुझे खुशी है कि आप किस्मत वाली हैं— दो बार से ज्यादा.

आप जवान हैं, लेकिन नौजवान अविश्वसनीय प्रेम करने में सक्षम हैं. जैसा कि हर कोई है. इसलिए यहां भी किसी कमी की उम्मीद नहीं है.

यह हकीकत है कि शिक्षा और रिश्तों के मामले में युवाओं में जोखिम उठाने की क्षमता है. हो सकता है कि यह बुरा उदाहरण लगे, लेकिन यह पहनने के लिए जूता चुनने जैसा है. तब तक इंतजार करना होता है जब तक एहसास न हो जाए कि कौन सा जूता ठीक से फिट होगा और पैर नहीं काटेगा.

आपने दो व्यक्तियों के साथ सफर शुरू किया है. अपने दिल की सुनें, लेकिन दिमाग से सोचें. अपने भविष्य की योजना बनाएं, लेकिन अपने वर्तमान में रहें.

आपका वर्तमान क्या है? आपका वर्तमान यह हकीकत है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड दूर है और आपकी गर्लफ्रेंड आपके पास है.

क्या जो आपके पास है, आप उसका जश्न मनाने के बजाय उस शख्स के लिए दुखी होना चाहती हैं जो आपके पास नहीं है? अगर दूरी मजबूरी है, तो यह तथ्य कि आप दो अलग-अलग शहरों में हैं, इस तथ्य को बदला नहीं जा सकता, तो इसको स्वीकार करना मददगार होगा.

मैं यह तय करने वाला कोई नहीं होता कि आप लोगों के बीच तीन-तरफा रिलेशनशिप मुमकिन है या नहीं. मैं सिर्फ आपको इतना निश्चित रूप से बता सकता हूं कि तीन-तरफा रिलेशनशिप को सभी तीनों पार्टनरों की रजामंदी और कुछ सख्त नियमों की जरूरत है ताकि जलन कम हो और प्यार ज्यादा.

आप अपने ब्वॉयफ्रेंड से प्यार करती हैं. आप अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करती हैं. लेकिन क्या आपका ब्वॉयफ्रेंड भी आपकी गर्लफ्रेंड से प्यार करता है? ये ऐसे सवाल हैं जिनके आपको जवाब ढूंढने होंगे.

मैं सिर्फ यह सुझाव दूंगा कि आपको अपने वर्तमान में रहना चाहिए और जिंदगी बेहतर हो जाएगी अगर आप स्वीकार करती हैं कि कुछ चीजें अपरिहार्य हैं– जैसे कि भौगोलिक दूरियां, जैसे कि रिश्ते उस तरह से नहीं चलते जैसा आप चाहते हैं.

सप्रेम,

रेनबोमैन

अंतिम बातः आपकी भावना सही है. चाहे आपकी सेक्सुअलटी जो भी हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मैं बार-बार मास्टरबेशन करना चाहता हूं'

डियर रेनबो मैन,

मैं दिन में 3 बार मास्टरबेशन कैसे कर सकता हूं. मैं केवल एक बार कर पाता हूं, मेरे दोस्त 3 बार करते हैं. मैं अपनी फ्रीक्वेंसी कैसे बढ़ा सकता हूं?

सादर,

बार-बार

डियर बार-बार,

मुझे लिखने के लिए शुक्रिया.

कोई ओलंपिक मैच नहीं चल रहा है. आपको कोई मैडल नहीं मिलने वाला. आपको कंप्टीशन करने की जरूरत नहीं है.

आपका शरीर अलग है. आपकी भावनाएं अलग हैं. आपकी सेक्सुअलटी अलग है.

मास्टरबेशन तब करें जब आप सेक्सुअली उत्तेजित हों, सिर्फ इसलिए नहीं कि आपको करना है. सिर्फ इसलिए कि कोई और भी कर रहा है, अति की सीमा को पार न करें.

सप्रेम,

रेनबोमैन

(हरीश अय्यर एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×