ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्सॉल्व: ‘मेरी मां का हमारे पड़ोसी के साथ अफेयर चल रहा है’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

(चेतावनी: कुछ सवाल आपको विचलित कर सकते हैं. पाठक को पढ़ने से पहले विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)

सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का फिट पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.

अगर आपके मन में सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़े कोई सवाल हैं और आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले, तो हरीश अय्यर को लिखें और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल कर सकते हैं.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हमारे बीच अब कभी-कभार ही सेक्स होता है'

हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.

(फोटो: iStock)

डियर रेनबोमैन,

मैं 28 साल की महिला हूं और मेरा पिछले 4 साल से एक महिला के साथ अफेयर चल रहा है. मेरी पार्टनर 10 साल बड़ी है. हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. हालांकि काफी समय से मुझे लग रहा है कि प्यार घटता जा रहा है. वह मेरे साथ सेक्स नहीं करती है, न ही सेक्स के लिए कहने पर राजी होती है.

मुझे उसके साथ जबरदस्ती करना पसंद नहीं. वह बहुत प्यारी इंसान है. वह मेरे जीने का सहारा है. मुझे नहीं लगता कि उसका कहीं और अफेयर है. लेकिन उसका मुझसे बात नहीं करना मुझे परेशान कर रहा है. मुझे नहीं पता. मैं सच में जानना नहीं चाहती. मुझे कभी-कभी गहरा दुख होता है. मुझे बहुत बुरा लग रहा है. मुझे क्या करना चाहिए?

बेचैन कन्या

0

डियर कन्या,

मुझे मेल लिखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. किसी ऐसे शख्स का साथ होने पर बधाई जिसे आप पार्टनर कह सकती हैं.

प्यार हमें अलग-अलग राहों पर ले जाता है और सभी राहें आसान नहीं होतीं.

कभी-कभी, हमारे लिए वह मुश्किल बातचीत जरूरी हो जाती है, जिससे हम हमेशा भागते रहे थे.

अपनी पार्टनर के साथ मुश्किल बातचीत के कौन से तरीके हो सकते हैं?

उससे पूछें कि वह क्या चाहती है. उससे पूछें कि सेक्सुअलिटी के नजरिये से वह क्या चाहती है. इस रिलेशनशिप को वह किस तरह देखती है?

जानें कि आप दोनों एक साथ क्या करना चाहती हैं— ऐसा कुछ जिसे आप दोनों पसंद करते हैं. एकरसता तोड़ें, वेरायटी लाएं.

किसी चीज का आदी हो जाना आलस को जन्म देता है. शायद यही हो रहा है.

इसके अलावा, समलैंगिकों को समझने वाले किसी काउंसलर के पास जाने में संकोच न करें, जो आपकी और आपकी पार्टनर को आपकी रिलेशनशिप की मुश्किलों से उबरने में मदद कर सकता हो. किसी से बात करने में देरी न करें.

मुस्कान के साथ

रेनबोमैन

अंतिम बात: समय के साथ हालात ठीक हो जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मेरी मां का हमारे पड़ोसी के साथ अफेयर चल रहा है'

क्या मैं गलत हूं? क्या मैं सही हूं? मुझे समझ नहीं आ रहा.

(फोटो: iStock)

डियर रेनबोमैन,

मेरी मां कई सालों से सिंगल मॉम हैं. मेरी मां और डैड का 10 साल पहले तलाक हो गया था.

मैं 28 साल का पुरुष हूं. मैं उस दौर में हूं, जहां मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्सुअली एक्टिव होना शुरू कर रहा हूं. और यहां घर में, अपनी मां को एक लड़के से आंखें लड़ाता देख रहा हूं. दरअसल वे सिर्फ आंखें ही नहीं लड़ा रहे हैं. एक दिन जब मैं घर जल्दी आ गया तो उनको हमबिस्तर पाया.

वह शख्स हमारे पड़ोस में रहता है. जब मैंने अपनी मां से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह बस अपनी ख्वाहिशों को पूरा करना चाहती थीं और अपनी ख्वाहिशों को उस शख्स से पूरा करने का फैसला किया.

जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वह उस शख्स से प्यार करती हैं और क्या वह मेरा बाप बनने जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि वह उससे रत्ती भर प्यार नहीं करतीं. यह सिर्फ एक अफेयर है.

मुझे सचमुच बहुत गुस्सा आया. किसी को भी आएगा.

मेरी मां ने इस उम्र में अफेयर क्यों किया. किसी के साथ हमबिस्तर होने की यह मेरी उम्र है, जबकि उन्हें पोते-पोतियां खिलाने और इसी तरह की चीजों की तैयारी करनी चाहिए.

इसके बजाए वह किसी शख्स के साथ अफेयर चलाने में लगी हैं.

मुझे वाकई शर्म आ रही है. मुझे नहीं पता क्या करना है? यह मेरे लिए मुश्किल है. क्या मैं गलत हूं? क्या मैं सही हूं? मुझे समझ नहीं आ रहा. लेकिन ये नॉर्मल नहीं है.

निराश पुत्र

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डियर निराश पुत्र,

मुझे लिखने के लिए शुक्रिया. यह आपके लिए पर्सनल मामला है. मुझे बताने का जोखिम उठाने और मुझे बताने के लिए कि आप असल में क्या महसूस करते हैं, मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. और आपकी जो भी भावनाएं हैं— वे जायज़ हैं. मैं आपकी बात समझ रहा हूं.

आप जिसके साथ भी सेक्स करते हैं, जरूरी नहीं कि आप उससे प्यार भी करने लगें. जिन लोगों से आप प्यार करते हैं, जरूरी नहीं कि आप उनके साथ सेक्स भी करें.

बहुत से मामलों में यही होता है, इसलिए यह तथ्य कि आपकी मां उस शख्स से प्यार नहीं करती हैं, यह इंसान की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. वह किसी के साथ ऐसा कर रही हैं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है.

किसी शख्स को किसी भी उम्र में प्यार की जरूरत महसूस हो सकती है. और कभी-कभी लोग सिर्फ शारीरिक नजदीकी की ख्वाहिश रखते हैं, उन्हें उस शख्स के साथ प्यार का एहसास होने की जरूरत नहीं है.

मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आपकी मां की, आपकी मां होने के अलावा खुद की पहचान भी है.

उस हैसियत में उनकी सेक्स की ख्वाहिश हो सकती है. अगर उन्हें किसी के साथ सेक्स संबंध बनाने का मन करता है, तो उन्हें दुनियावी कायदों से बंधे रहने की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि कई बार अजीब लग सकता है, मगर मां-बाप को समझने की जरूरत है कि बच्चे सेक्स कर सकते हैं, और बच्चों को भी यह कुबूल करने की जरूरत है कि हर उम्र के माता-पिता सेक्स कर सकते हैं.

मैं आपकी भावनाओं को सही और गलत के तराजू में नहीं तौलूंगा. आप कई तरह की भावनाएं महसूस कर सकते हैं और सभी भावनाएं जायज और सही हैं.

मैं जानता हूं कि कभी-कभी इसे कुबूल करना मुश्किल हो सकता है. खासतौर पर तब जब आपने अपनी मां को किसी दूसरे पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा हो.

लेकिन गंभीरता से कह रहा हूं यह समझना मुश्किल नहीं होना चाहिए कि आपकी मां की भी शारीरिक जरूरतें हैं. उन्हें वैसा रहने दें, जो वह हैं. उन्हें अपने वास्ते जीने के लिए कभी भी कसूरवार न महसूस होने दें.

उनकी ख्वाहिशें असामान्य नहीं हैं. ठीक वैसे ही जैसी आपकी ख्वाहिशें असामान्य नहीं हैं.

किसी काउंसलर से मिलें और इस बारे में अपने तनाव पर चर्चा करें. आखिरकार आप अपनी मां को वैसा ही स्वीकार करेंगे, जैसी वह हैं.

रेनबोमैन

अंतिम बात: सेक्सुअल आकर्षण की कोई उम्र नहीं होती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मेरे पेनिस से बदबू आती है.’

डियर रेनबोमैन,

मेरे पेनिस से बदबू आती है. मुझे क्या करना चाहिए?

पेनिस बॉय

डियर बॉय

मुझे मेल लिखने के लिए शुक्रिया.

आपके पेनिस को भी उतनी ही सफाई की जरूरत है, जितनी आपके बदन के बाकी हिस्सों को.

अगर हम नहाते समय नियमित रूप से पेनिस की चमड़ी को नीचे खिसका कर अंदर के हिस्से की भी सफाई करते हैं, तो इससे ठीक से सफाई हो जाती है.

अगर ठीक से सफाई के बाद भी बदबू रहती है, तो प्लीज डॉक्टर से मिलें और जांच कराएं.

मुस्कान के साथ

रेनबोमैन

(हरीश अय्यर एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×