ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्सॉल्व: ‘मुझे शक है कि मेरे पति का एक ब्वॉयफ्रेंड है’ 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(चेतावनी: कुछ सवाल आपको विचलित कर सकते हैं. पाठक को पढ़ने से पहले विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)

सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का फिट पर सवाल-जवाब आधारित कॉलम है.

अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, कोई उलझन है, जिसे आप हल नहीं कर पा रहे हैं, या आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वो आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे पति का एक ब्वॉयफ्रेंड है

डियर रेनबोमैन,

मैं बहुत फिक्रमंद हूं. मेरे पति फिल्म लाइन में हैं और ढेर सारे खूबसूरत लोगों से उनका मिलना-जुलना होता है. वो हमेशा एक्टर्स के साथ लंबी-लंबी बातचीत करते हैं, ये शाम को शुरू होती है और आधी रात तक जारी रहती है.

कल रात वो और एक एक्टर साथ बैठकर बात कर रहे थे. उनके हाथ एक्टर की जांघों पर थे. उनके हाथ एक्टर के ग्रोइन के एकदम करीब थे. मुझे पता है कि ये एक्टर लोग बहुत ही चालू हैं और ये काम पाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में किसी के भी साथ सोने को फौरन तैयार हो सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि मेरे पति उस तरह के आदमी हैं. इसके अलावा मुझे कई बार लगता है कि मेरे पति गे नहीं हैं. लेकिन मैं सोचती हूं कि वो इस तरह की हरकतों को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं.

किसी ने उनके साथ कुछ किया होगा तभी वो ऐसा कर रहे हैं, क्या ये सिर्फ बिजनेस में बने रहने के लिए है? मेरा मतलब है, मुझे पता है कि ज्यादातर लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत सारी भयानक बातें सुनी हैं... हो सकता है, उनमें से कुछ सच हों. मैं अपनी सारी जिंदगी कल्पना करते हुए नहीं बिताना चाहती. मुझे पक्का यकीन है कि बात सिर्फ प्रोफेशनल चीजों से आगे की है ... क्या मेरे पति का उन लोगों में से कोई ब्वॉयफ्रेंड है? मेरा मतलब है, हमारी शादी के इतने सालों बाद भी मैं इस राज को नहीं जानती. क्या यही वजह है जिससे हमें कोई बच्चा नहीं है?

हम सेक्स करते थे... अच्छा संतुष्टि भरा सेक्स किया, लेकिन मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई. हम इनफर्टिलिटी क्लीनिक गए और मैंने टेस्ट कराया, मुझे बताया गया कि मेरी फैलोपियन ट्यूब में समस्या है, लेकिन ये भी हो सकता है कि मेरे पति ने डॉक्टर को ऐसा कहने के लिए पैसा दिया हो और असल समस्या ये है कि मेरे पति गे हैं. मैं हर तरह की बातें सोच रही हूं. मैं सच में बहुत परेशान हूं. मैं उन्हें जबरन होमोसेक्सुएलिटी से बचाने में किस तरह मदद कर सकती हूं?

चिंतित पत्नी

डियर चिंतित पत्नी,

मुझे मेल लिखने के लिए बहुत शुक्रिया.

सबसे पहली बात, मैं चाहता हूं कि आप शांत हो जाएं और लंबी सांस लें. मैं आपकी मेल से समझ सकता हूं कि ये ख्याल आपको बुरी तरह परेशान कर रहे हैं.

आपको खुद के लिए सहानुभूति और धैर्य दिखाने जरूरत है.

मैंने आपके मेल में जो पढ़ा है वो घटनाओं से निकाला गया नतीजा है और बहुत कुछ सुनी-सुनाई बातों पर आधारित है. हममें से अधिकांश ने ग्लैमरवर्ल्ड इंडस्ट्री में व्याभिचार के बारे में पढ़ा और सुना है. हालांकि मेरी राय में व्याभिचार किसी खास इंडस्ट्री से जुड़ा नहीं है, लेकिन ये देखते हुए कि फिल्म इंडस्ट्री पर हमेशा लोगों की नजर रहती है– यहां ऐसी बातों को बहुत प्रचारित किया जाता है और इस तरह मान लिया जाता है कि पूरी इंडस्ट्री सेक्स के दीवानों से भरी है. मैं फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के बारे में जानता हूं, जो भले ही कैमरे पर सेक्स सीन करते हैं, लेकिन असल जिंदगी में एक ही पार्टनर के साथ रिश्ते हैं. मैं कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी जानता हूं जिनकी एक से अधिक पार्टनर के साथ एथिकल रिलेशनशिप हैं और मैं ऐसे लोगों के बारे में भी जानता हूं, जो बेवफाई करते हैं.

मैं जो बात समझाना चाहता हूं, वो ये है कि फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक जैसे नहीं हैं. असल में, किसी भी इंडस्ट्री को परिभाषित करने वाली सोच, विचारों या आदर्शों का कोई एक ढर्रा नहीं है.

अब आपके पति की सेक्स इच्छाओं के बारे में आपकी बात पर आते हैं... शक को दूर करने का एक तरीका ये है कि व्यक्ति से सीधे पूछ लिया जाए. ऐसा कुछ भी नहीं है जो व्यक्तियों के बीच ईमानदारी से बातचीत से बेहतर है. तो सवाल है- क्या आपने कभी अपने पति से इस बारे में सीधे बात की?

क्रिएटिव लोग अपनी बनाई कहानियों में बहुत गहराई से डूब जाते हैं. वे अपने दिमाग में बनाए पात्रों को परदे पर उतारने के लिए घंटों या कई दिन बिता सकते हैं. क्या आप यकीन से कह सकती हैं कि ये किसी डायरेक्टर द्वारा अपनी रचना को परदे पर पेश करने वाले से बात करने का मामला नहीं है?

नहीं, मुझे गलत मत समझिए. मैं आपकी बात को खारिज नहीं कर रहा हूं या ये कहने की कोशिश नहीं कर रहा कि ये बातें आपके दिमाग की उपज हैं.

मैं जो कहना चाहता हूं वो ये है कि हम नहीं जानते कि हम जो सोच रहे हैं वो सच है, जब तक कि हम सच नहीं जान जाते.

आपके पति बालिग हैं. और मैं आपके मेल से समझ सका हूं, कि वो शायद डायरेक्टर या प्रोड्यूसर हैं, तो वो पावरफुल पोजिशन पर हैं. अगर कोई एक्टर उन्हें सेड्यूस कर रहा है, तो उनके पास ना कहने की ताकत है.

कोई नहीं जान सकता कि आपके पति की सेक्सुएलिटी क्या है? सिर्फ वही जान सकते हैं. सिर्फ वही इसे नाम दे सकते हैं. एक पुरुष मित्र और ब्वॉयफ्रेंड और पार्टनर में फर्क है. सिर्फ आपके पति ये बता सकते हैं कि ये एक्टर उनके लिए क्या मायने रखता है. उनके साथ समस्या को हल करने के लिए, हालांकि याद रखें कि आरोप लगाने के अंदाज में नहीं, बल्कि सचमुच बातचीत के लहजे में मुद्दा उठाया जाए.

अब इनफर्टिली या बांझपन के बारे में बात करते हैं. बच्चा पैदा करने की क्षमता (सक्षम स्पर्म के साथ) का सेक्सुएलिटी से कुछ लेना-देना नहीं है. अगर कोई व्यक्ति समलैंगिक है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसे इनफर्टाइल माना जाएगा. किसी सेक्स के प्रति झुकाव का फर्टिलिटी क्षमता से कुछ लेना-देना नहीं है.

लंबे समय तक इन शंकाओं के साथ जीने से आपके दिल का दर्द और बढ़ सकता है. प्लीज धीरे-धीरे अपने पति के सामने इस मुद्दे को उठाएं और अपना शक दूर करें. अगर आप इससे निजात पाना चाहती हैं या अपने दिमाग की भलाई के लिए हल करने में मदद की जरूरत है, तो कृपया मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से पूछने में हिचकिचाएं नहीं.

सप्रेम,

रेनबोमैन

अंतिम बातः कभी भी मेंटल हेल्थ की उपेक्षा न करें. कभी नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्यार मुझसे दूर है

"मैं कभी समलैंगिक महिला से बातचीत या मुलाकात नहीं कर पाई"
(Photo: iStock)

डियर रेनबोमैन,

मैं साथी समलैंगिक महिला के साथ लंबे समय का प्यार करना चाहती थी. लेकिन मैं नहीं कर सकी. एक महानगर में रहने के बावजूद, मैं कभी समलैंगिक महिला से बातचीत या मुलाकात नहीं कर पाई. मुझे डर है कि मैं अकेलेपन में ही मर जाऊंगी. हमने कानूनी लड़ाई जीत ली है, लेकिन इसका क्या फायदा है- मैं अकेलेपन में ही मरूंगी. मैं समलैंगिक महिलाओं के बारे में कहीं नहीं सुनती. सभी कहानियां अपने पति से प्यार करने वाली शादीशुदा महिलाओं के बारे में हैं. आप समझ सकते हैं, कभी-कभी मैं बहुत अकेलापन महसूस करती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैं अकेली मर जाऊंगी- अधूरे सपनों से भरे बिस्तर में. मुझे ये डर सताता है. सच में मुझे ऐसा डर लगता है.

प्यार की प्यासी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डियर प्यार की प्यासी,

इस ईमेल में अपना दिल खोलकर रख देने के लिए शुक्रिया. मुझ पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया.

आपका मेल इस तथ्य को उजागर करता है कि हमारे संविधान में दर्ज समानता के सिद्धांत की भावना के मुताबिक हमारे कानूनों को अपग्रेड करने की बहुत ज्यादा जरूरत है. हमें ज्यादा विजिबिलिटी, ज्यादा स्वीकार्यता और हर तरह के ज्यादा प्यार की जरूरत है.

अभी बहुत से काम हैं, जिन्हें करने की जरूरत है. लेकिन बहुत से काम ऐसे भी हैं जो हो रहे हैं. आम जिंदगी में समलैंगिक महिलाओं की बहुत सी कहानियां हैं. मेरा सुझाव है कि आप www.gaysifamily.com पर जाएं. ये एक ग्रुप है जो खासकर महिलाओं द्वारा चलाया जाता है. ये वेबसाइट समलैंगिक महिलाओं की कहानियां सामने रखती है. वो नियमित रूप से ऑफलाइन कार्यक्रम भी करती हैं, जहां आप साथी महिलाओं से मिलेंगी और घुलमिल सकेंगी.

मैं आपको ये भी सुझाव दूंगा कि आप भारत की समलैंगिक महिलाओं की कहानियां पढ़ें. यहां एक किताब का प्रोमो दिया गया है, जो आपको प्रोत्साहित कर सकता है. आप Queer-ink से किताब खरीद सकती हैं.

कृपया कार्यक्रमों के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें. समलैंगिक महिला कार्यकर्ता शोभना कुमार द्वारा संचालित वेबसाइट भी है. आप अकेली नहीं हैं. अगर आपको किसी और मदद की जरूरत है तो लिखने में संकोच न करें.

मुस्कान के साथ

अंतिम बातः मैं फिर से दोहराता हूं, आप अकेली नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आर्मपिट शेव नहीं करना ठीक है?

मुझे अपनी आर्मपिट की शेविंग से नफरत है.
(फोटो: iStock)

डियर रेनबोमैन,

मुझे शरीर के बालों को शेव करना कभी पसंद नहीं रहा. मैं 26 साल का युवक हूं. मेरे चेहरे पर ज्यादा बाल नहीं हैं, (लेकिन अचंभे की बात है… मेरी आर्मपिट (कांख) में बहुत ज्यादा बाल हैं. मेरे सभी दोस्त आर्मपिट को शेव करते हैं... मुझे शेविंग पसंद नहीं है. क्या मैं भद्दा हूं? क्या मैं नॉर्मल नहीं हूं?

बाल-बाल बचे

डियर बाल-बाल बचे,

मुझे लिखने के लिए शुक्रिया.

आपके लिए अपने शरीर के बालों को शेव करने या नहीं करने की कोई जबरदस्ती नहीं है. आपको जैसा अच्छा लगे वैसा करें. आपको अपने दोस्तों के तय मानदंडों से बंधे रहने की जरूरत नहीं है.

आप अपना खुद का अलग स्टाइल और जिंदगी जीना अपने तरीके से तय कर सकते हैं. शरीर के बालों को शेव न करने में कुछ भी असामान्य नहीं है. शरीर पर बालों के साथ भी हाइजीनिक रहना संभव है.

मुस्कान के साथ,

रेनबोमैन

अंतिम बारः अगर आप इसे बढ़ने देना चाहते हैं तो इसे बढ़ने दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×