(चेतावनी: कुछ प्रश्न आपको विचलित कर सकते हैं. पाठक को पढ़ने से पहले विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)
सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का FIT पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.
अगर आपके मन में सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़े कोई सवाल हैं, और आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.
पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः
“मेरी गर्लफ्रेंड का ध्यान अपने करियर पर ज्यादा है”
डियर रेनबोमैन,
मैं मुंबई में रहने वाला 26 साल का युवक हूं. मेरी गर्लफ्रेंड की भी यही उम्र है. उसे एम्स्टर्डम में काम करने का ऑफर मिला है, और उसने बिना हिचकिचाहट इस ऑफर को मंजूर कर लिया. लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालात सामान्य होने पर वो वहां ज्वाइन कर लेगी. समस्या यह है कि उसने कभी नहीं सोचा कि तब हमारी रिलेशनशिप का क्या होगा जब वह चली जाएगी. मैंने भी एम्स्टर्डम में नौकरी पाने की कोशिश की, लेकिन जॉब मार्केट का बहुत बुरा हाल है, उसकी सिर्फ किस्मत अच्छी थी. मैं इस बात से नाराज हूं कि वह अपने करियर के बारे में सोचती है, और मुझे कहती है कि वह मुझे प्यार करती है, लेकिन मेरे साथ रहने के लिए कोशिश नहीं करती है. आखिर क्या वह सच में मुझे प्यार करती है?
प्यार का बीमार
जवाब
डियर प्यार के बीमार
मुझे लिखने के लिए शुक्रिया. आपका मैसेज मेरे लिए छिपी हुई हकीकतों से रूबरू होने और आपके अमर प्रेम का प्रमाण है. प्यार अमर है, है ना? यह हमेशा हमारे आसपास रहता है, तब भी जब प्रेमी पास नहीं होता.
आपकी गर्लफ्रेंड जो कर रही है, वह गलत नहीं है. वह अपने करियर को लेकर फिक्रमंद है. वह कामयाब होना चाहती है. उसकी महत्वाकांक्षाएं है और वह अपनी मंजिल को हासिल करना चाहती है. यह गलत नहीं है. यह कभी गलत नहीं हो सकता. आप उसे प्यार करते हैं. आप उसके पास रहना चाहते हैं. अगर वह राजी है, तो आप कतई गलत नहीं हैं.
जरूरत है ख्वाहिशों और अवसरों के बीच सही संतुलन बनाने की. उसे महत्वाकांक्षा रखने के लिए दोष न दें. आप खुद भी अपनी महत्वाकांक्षाएं चुन सकते हैं. आपने उसके साथ रहने की महत्वाकांक्षा चुनी है. यह एक पसंद है जिसे आपने चुना है. उसे भी आपके साथ रहने के लिए रजानंदी देनी होगी, लेकिन जरूरी नहीं कि वह प्यारके लिए अपने करियर का त्याग कर दे.
मेरी सलाह है कि आप उससे खुलकर बात करें. आप दोनों को एक साथ बैठना चाहिए और अपनीबात रखनी चाहिए- जिंदगी में आपकी महत्वाकांक्षाएं और रिलेशनशिप से अपेक्षाओं पर बात. आप हमेशा एक दूसरे की परछाईं बनकर नहीं रह सकते.
आप उससे अपना करियर छोड़ देनेकी आशा नहीं कर सकते. हालांकि, उससे यह पूछना जरूरी है कि वह इस रिलेशनशिप का क्या भविष्य देखती है. अगर वह आपसे प्यार करती है, तोउसने आपसे रिलेशनशिप को लेकर इस दिशा में जरूर कुछ सोचा होगा और आपसे उसके बारे में बात करेगी. जब वह एक बार बता दे, तो एक खुली बातचीत होनी चाहिए कि आप दोनों अपने आप को प्यार के लिए कैसे कहां तक ले जा सकते हैं और आप अपने करियर के लिए खुद को कहां तक ले जाना चाहते हैं.
जब हम काम को प्राथमिकता देते हैं, तब भी हम अपनी जिंदगी में प्यार के लिए जगह बना सकते हैं. इसके लिए दो में से एक चुनने की शर्त की जरूरत नहीं है.
सप्रेम
रेनबोमैन
अंतिम बातः खुलकर बात करने से स्पष्टता आएगी. प्रेमी स्पष्टता के हकदार हैं.
“मेरा बॉयफ्रेंड मेरे साथ मार-पीट करता है”
डियर रेनबोमैन
मैं मुंबई में अपने प्रेमी के साथ रहने वाली 29 वर्षीय लड़की हूं. मेरा सीक्रेट अफेयर है जिसके बारे में दोनों के पेरेंट्स में से कोई भी नहीं जानता है कि हम असल में साथ रहते हैं. ज्यादातर समय वह बहुत प्यार करने वाला और ख्याल रखने वाला शख्स है, लेकिन उसे गुस्से के अजीब से दौरे पड़ते हैं. लॉकडाउन से पहले, उसे एक मेंटल हेल्थ बीमारी का पता चला, जिसका मुझे नाम नहीं मालूम है. मेरी तरफ से बहुत जोर देने के बाद वह काउंसलर से मिला. मुझे नहीं लगता कि उसका गुस्से के दौरे पड़ना सामान्य है. उसकी बीमारी का पता चल गया था, लेकिन उसने दोबारा काउंसलर के पास जाने से इन्कार कर दिया. काउंसलर ने किसी मनोचिकित्सक को दिखाने की सलाह दी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया और उसी के अपने शब्दों में - “सिर्फ एक हरकत से यह साबित नहीं हो जाता कि वो ‘सनकी’ है.” अब हालात बदतर हो गए हैं. लॉकडाउन में हम अपने सिंगल-बेडरूम अपार्टमेंट में कैद होकर रह गए हैं, और वह इतना गुस्सैल है कि मैं हर रोज कम से कमएक बार उसकी थप्पड़ खाती हूं. जब वह बहुत गुस्से में होता है, तो वह मुझे फर्श पर गिरा देता है, मेरे पैर फैलाता है और मेरे साथ जबरन सेक्स करता है. वह कभी भी यह देखने के लिए नहीं रुकता है कि क्या मैं आनंद ले रही हूं, उसको सिर्फ इससे मतलब होता है उस पल जो फ्रस्ट्रेशन महसूस कर रहा है, उससे उबरने का यही तरीका है. हकीकत यह है कि वह मेरे साथ ऐसा करने के बाद शांत हो जाता है, इसलिए मुझे लगता है कि यह उसके बाद ठीक हो जाता है और मैं उसके सामने इस मुद्दे को फिर से नहीं उठाती. उसे न तो पछतावा होता है और न ही वह माफी मांगता है, इसके उलट, वह मुझे याद दिलाता है कि यह मेरी गलती थी कि मना करने के बावजूद मैं उसे गुस्सा दिला रही थी. मैं उसकी मदद करना चाहती हूं, मैं कैसे कर सकती हूं?
संकटग्रस्त प्यार
जवाब
डियर संकटग्रस्त प्यार
मुझे लिखने के लिए शुक्रिया. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने आपकी बात सुनी, मैंने आपकी बात समझी, और मैं समझता हूं कि यह आसान नहीं है. अपने जज्बात और हताशा को शब्दों में बयान कर पाना कभी आसान नहीं होता. मुझे खुशी है कि आप मुझसे बात कर रही हैं. मेरी ख्वाहिश है कि आप ऐसा कई बार करें. मैं चाहता हूं कि आप खुद से एक बुनियादी सवाल पूछें.
जैसे मैं दूसरों का ख्याल रखती हूं, क्या मैं वैसे खुद का भी रखती हूं? मुझे लगता है कि यह खुद को सबसे पहले रखने का समय है, न कि सबसे अंत में.
मुझे लगता है कि यह समय है कि आप खुद के लिए कदम उठाएं, कोई और नहीं आएगा. मुझे लगता है कि इस रिलेशनशिप में आपकी जरूरतों को समझने का वक्त आ गया है. मैं चाहता हूं कि आप जानें कि इस रिलेशनशिप में कौन सी शर्तें हैं, जिन पर समझौता नहीं किया जा सकता. मेरी ख्वाहिश है कि आप “परस्पर सम्मान” को समझौता न किए जाने वाले शर्त के तौर पर रखें.
प्यार अच्छा है, लेकिन सिर्फ तभी अगर यह परस्पर, निरंतर और संवेदना से भरा है.
अगर परिस्थितिजन्य है, तो यह कैसा प्यार है- यह किसी भी कारोबारी लेन-देन के लिए तो अच्छा है, प्रेम संबंधों के लिए नहीं. अगर यह कहते हैं कि, प्यार गंभीर व्यवसाय भी है, तो आपको प्रेम में अर्जित पॉइंट्स के तौर पर लाभ भी हासिल होना चाहिए. ऐसे में यहां एक हाथ से देना और दूसरे हाथ से लेना होना चाहिए. आपने उसे भरपूर आजादी और आत्म-सम्मान दिया है, लेकिन कहीं न कहीं आपको समझने की जरूरत है- आप हमेशा देते नहीं रह सकते, और वह हमेशा लेता नहीं रह सकता.
मुझे लगता है कि मैं भी आपकी तरह एक देने वाला शख्स हूं. उदाहरण के तौर पर, मेरे मनोवैज्ञानिक ने मुझे एक मुहावरा बोला था, जो कि आपके लिए भी काम कर सकता है...“आपके पास जो है नहीं, वो किसी को कैसे दे सकते हैं.”
अब उसकी मेंटल हेल्थ पर बात करते हैं, मुझे खुशी है कि वह एक मनोवैज्ञानिक से मिला. वह जो कुछ कर रहा है वह सामान्य नहीं है और उसे सामान्य नहीं माना जाना चाहिए. जरूरी है कि बुरे बर्ताव को शुरुआत में ही निपटा दिया जाए. और उसके लिए आपको बिना लाग-लपेट के बात को कहना चाहिए.
आपके प्रेमी का आपके साथ जबरन सेक्स करना बलात्कार है. यह प्रेम नहीं है.
अगर आपके साथ फिर ऐसा करता है तो कृपया पुलिस को कॉल करने में संकोच न करें. कृपया एक मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल की मदद लें, जो आपको खुद के वास्ते खड़े होने के लिए अपनी ताकत जुटाने में मदद कर सके.
मैं जानता हूं कि अगर आप दूसरों के लिए खड़ी हैं तो खुद के लिए खड़ा होना मुश्किल है. लेकिन अभी नहीं तो कब? लॉकडाउन किसी के लिए भी बुरा बर्ताव करने का लाइसेंस नहीं है. आपके ब्वॉयफ्रेंड के नजरिये से भी- जब लोगों को उनके खराब बर्ताव पर टोका नहीं जाता है, तो वे यह मान लेते हैं कि वे गलत नहीं हैं और वे और ज्यादा खराब बर्ताव करते जाते हैं. मेंटल हेल्थ समस्या का इस्तेमाल किसी के साथ बुरा बर्ताव करने को सही ठहराने केलिए नहीं किया जाना चाहिए.
उसके बुरे व्यवहार के बहाने बनाना बंद करें. मैं जोर देकर आग्रह करता हूं कि जब वह आपसे जबरदस्ती करता है या आपको पीटता है तो पुलिस को कॉल करने में संकोच न करें. मुझे पता है कि हमें कभी-कभी केवल वह चीज देखने के लिए भी मदद की जरूरत होती है जो दूसरों को नंगी आंखों से भी साफ दिखता है. मदद लेने में हिचकिचाएं मत.
कभी-कभी हम मदद नहीं लेते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि विशेषज्ञ हमें सलाह देंगे कि हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्हें हम बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मन की गहराई से हम यह भी जानते हैं कि विशेषज्ञ सही हैं, और किसी बाहरी शख्स से उन शब्दों को सुनना अजीब लगता है. हो सकता है कि आपको यह सुनने की जरूरत हो- आप अकेली नहीं हैं. जब आप खुद के साथ हैं, तो ये आपका सबसे अच्छा साथ है.
खुद से प्यार करें और अपना ख्याल रखें. उन दोस्तों से बात करें जो आपके लिए खास हैं. अपने लिए काउंसलिंग लें. इस लॉकडाउन के दौरान कई लोग फोन पर काउंसलिंग दे रहे हैं.
प्यार की झप्पी
रेनबोमैन
अंतिम बातः आपने दूसरों के लिए जिंदगी जी है, अब कृपया अपने लिए आगे आएं.
"मैं अपने बैकसाइड के बाल कैसे शेव करूं?"
डियर रेनबोमैन
मेरे पिछले हिस्से में बहुत ज्यादा बाल हैं और मैं इसे शेव करना चाहता हूं. मेरे सामने वाले हिस्से में बाल नहीं हैं, लेकिन बैक साइड बालों से भरा है. मैं इसे कैसे शेव करूं?
हेयरी मैन
जवाब
डियर हेयरी मैन
मैं आपको किसी भी तरीके की सलाह नहीं दे सकता क्योंकि मैं जानता हूं कि सभी के लिए पीछे के साइड शेविंग या वैक्सिंग करते समय कुछ सुरक्षा सावधानियों का पालन करना जरूरी होता है.
मैं आपको वह बता सकता हूं जो मैं जानता हूं कि लोग करते हैं. ऐसे कई लोग हैं जो रेजर का इस्तेमाल कर शेविंग करते हैं. वह दो शीशों का इस्तेमाल करते हैं और उनमें से एक उस जगह के सामने रखते हैं जहां बालों को हटाने की जरूरत है, और दूसरा सामने की तरफ जहां से देखने में मददगार हो सकती है. हालांकि, इसका खास तरीका है जिससे कि साफ दिखाई दे. काट-पीट से बचने के लिए रेजर का सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए. कुछ लोग हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल में हो सकने वाली एलर्जी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. पार्लर वैक्सिंग की सुविधा देते हैं. इसे ब्राजीलियन वैक्स कहा जाता है.
कृपया एहतियात बरतें और अपने डॉक्टर की सलाह लें.
मुस्कान के साथ,
रेनबोमैन
अंतिम बातः सावधान रहना यार!
(हरीश अय्यर एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)