ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्सॉल्व: “मेरी एक और गर्लफ्रेंड है, मैं कैसे सफाई दूं?”  

Published
Fit Hindi
7 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

(चेतावनी: कुछ प्रश्न आपको विचलित कर सकते हैं. पाठक को पढ़ने से पहले विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)

सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का FIT पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.

अगर आपके मन में सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़े कोई सवाल हैं, और आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरी हमेशा दो-दो प्रेमिकाएं रही हैं, मैं अपनी सफाई कैसे दूं?

डियर रेनबो मैन

मैं एक 28 साल का युवक हूं, और मैं पूरी जिंदगी एक साथ दो रिलेशनशिप में रहा हूं. मैं आपको एक अजीब समस्या के बारे में लिख रहा हूं. असल में, मुझे पता नहीं कि ये कोई समस्या है भी या नहीं, लेकिन मुझे लगा कि मैं आपको बताऊं.

जब मैं कॉलेज में पहुंचा, तब से डबल डेटिंग कर रहा हूं. मैं किसी तरह ये पक्का करने में कामयाब रहा कि मेरी किसी भी एक प्रेमिका को दूसरी प्रेमिका के बारे में पता न चले.

मेरा एक सीधा फंडा है- कोई एक शख्स में सारा प्यार कैसे पा सकता है. इसके अलावा, अगर मैं गलत हूं तो मुझे दुरुस्त कर दीजिएगा, क्या आप सिर्फ एक शख्स के साथ हर तरह के सेक्स का आनंद ले सकते हैं?

मेरा मतलब है, मेरी एक प्रेमिका है, जो एनल सेक्स पसंद नहीं करती है, तो दूसरी ब्लो जॉब देने को तैयार नहीं है. इसलिए पूर्ण संतुष्टि के लिए, मुझे दो की जरूरत है ताकि मैं दोनों में से किसी से भी ऊब न जाऊं. मैंने इसमें बहुत कायदे से संतुलन रखा. मैं अब अपनी मौजूदा गर्लफ्रेंड के बारे में गंभीर हूं. वो मेरी जिंदगी है.

मैं कभी पकड़ा नहीं गया. लेकिन इस बार मैं अपनी हकीकत खुद खोल देना चाहता हूं. चूंकि वो अपने सारे राज मुझे बताती है, मुझे लगता है मुझे भी इस राज को बता देना चाहिए जो मैंने उससे छिपा रखा है. मुझे सेक्स करने की तेज ख्वाहिश होती है. मैंने कुछ इशारे दे दिए हैं लेकिन सिर्फ इतना जानने पर कि मैंने किसी और महिला को किस किया था, वो एकदम उखड़ गई. मैं सिर्फ कल्पना कर सकता हूं कि जब वो जानेगी कि पिछले 4 सालों में मैं कई महिलाओं के साथ सो चुका हूं, जिनके साथ मैं रिलेशनशिप में था, तो वो कैसी प्रतिक्रिया देगी. मैंने औरतों के साथ कभी भी टाइम-पास नहीं किया है, मेरी सिर्फ समानांतर रिलेशनशिप रहे हैं, लेकिन इसके बारे में कभी सबको नहीं बताया. मैं कैसे आगे बढ़ूं?

मैं अपनी गर्लफ्रेंड को गंवाना नहीं चाहता. वो सबसे सुंदर और सबसे समझदार है, लेकिन मैं सोचता हूं कि अगर मैंने उसे सच बता दिया, तो क्या वो मुझे छोड़ देगी या जानने के बाद भी मेरे साथ रहेगी.

मैं चाहता हूं कि वो मेरी जरूरतों के अनुरूप ढल जाए. मुझे डर है कि वो भी कहेगी कि “मैं भी जाना चाहती हूं और किसी दूसरे मर्द के साथ हमबिस्तर होना चाहती हूं” ... मुझे ये ठीक नहीं लगता क्योंकि इसका मतलब होगा कि हमारे बीच कोई रिलेशनशिप नहीं है. मुझे एक जरूरत है, मैं रिलेशनशिप का लालची नहीं हूं... आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है?

मैं आपका मार्गदर्शन मांग रहा हूं. मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है. मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ निर्ममता और ईमानदारी से पेश आएं. मुझे उन चीजों को समझने में मदद करें, जो शायद मैं समझ नहीं पा रहा हूं. कृपया मेरा मार्गदर्शन करें... मैं अपनी गर्लफ्रेंड नहीं खोना चाहता... कृपया.

हर डाल का परेशान परिंदा

जवाब

डियर हर डाल का परेशान परिंदा,

आपका मुझ पर भरोसा करने और अपनी बात मुझसे साझा करने के लिए शुक्रिया. मुझे खुशी है कि आप ईमानदारी की नजर से अपनी जिंदगी को देखने में सक्षम हैं. मुझे खुशी है कि आप अपनी जिंदगी को समझने में सक्षम हैं और आपने इसे बहुत ही व्यापक समझ के साथ जिया है.

मुझे यकीन है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि झूठ और फरेब किसी भी हेल्दी रिलेशनशिप की नींव नहीं हो सकते हैं.

मैं समझता हूं कि आप एक से ज्यादा लोगों के प्रति सेक्स का आकर्षण महसूस करते हैं. हालांकि, ये जरूरी है कि आपकी पार्टनर को इसके बारे में अंधेरे में न रखा जाए. ये गलत नहीं है अगर वो इस तथ्य से पूरी तरह से वाकिफ हों कि ये एक खुलेपन वाली या एक से ज्यादा संबंध वाला रिलेशनशिप है.

ये जरूरी है कि जब हम रिलेशनशिप बनाएं तो हम अपने पार्टनर/ पार्टनर्स के साथ बात करके बता दें कि क्या सीमाएं हैं.

हालांकि समझौता शब्द का इस्तेमाल करना गलत शब्द होगा, हमें ये समझने की कोशिश करनी चाहिए कि हम अपनी सीमाओं को कैसे परिभाषित करना चाहते हैं और इसे कितना फैलाने की ख्वाहिश रखते हैं. ये भी याद रखना समझदारी होगी कि ये सिर्फ आपके बारे में नहीं है. ये आपके पार्टनर्स के बारे में भी है.

जब आप अपने पार्टनर की तुलना में अपने लिए कुछ अलग नियम बनाते हैं, तो ये न्यायपूर्ण नहीं लगता है.

मुझे नहीं लगता कि मेरा या किसी और का इसमें कोई दखल है कि आपके कई पार्टनर रखने के लिए आप पर नुक्ताचीनी करें, अगर इसमें शामिल सभी पार्टनर्स की रजामंदी है. अगर आप अपनी जिंदगी के प्यार को आगे बढ़ाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपको उसके साथ खुले दिल से बात करने के लिए तैयार रहना चाहिए. जान लें कि आपको अपनी अंतरात्मता को खंगालने की जरूरत हो सकती है और इसे समझौता माने बिना कुछ समायोजन के लिए तैयार रहना होगा.

आप सौभाग्यशाली हों.

मुस्कान के साथ

रेनबो मैन

अंतिम बातः सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है. इसे खजाना समझें. सवाल ये है कि क्या आप इसकी कीमत समझेंगे और इसके लिए कुछ अतिरिक्त मेहनत करेंगे.

0

“मेरे पति जब स्मोकिंग करते हैं तो एक अलग शख्स बन जाते हैं”

डियर रेनबो मैन

मुझे उम्मीद है कि आप समझेंगे कि हमेशा एक बिंदु सामना होता है, जिसके बाद आप कुछ नहीं कर सकते. मैं अपने पति की सबसे अच्छी दोस्त रही हूं- बेड में, नौकरी में, हर काम में जो वो करते हैं. मैं उन्हें सालों से जानती हूं. वो मेरे बचपन के नजदीकी दोस्त हैं.

लेकिन स्मोकिंग की उनकी आदत ने उन्हें एक जंगली इंसान बना दिया है, जिससे कभी मैंने प्यार किया था. वो ऐसा कोई है जिससे अब मुझे डर लगता है. मैं उनके साथ कनाडा शिफ्ट हो गई हूं. मैंने उनके लिए अपना करियर और सब कुछ छोड़ दिया. मेरे लिए इतना काफी था कि वो मुझसे प्यार करते थे और मैं उन्हें प्यार करती थी.

मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अब वो मुझसे प्यार नहीं करते. मैं अब और पिटाई बर्दाश्त नहीं कर सकती. मैं भारत लौटना चाहती हूं. लेकिन अगर मैं ऐसा करती हूं तो क्या मैं खराब पत्नी मानी जाऊंगी?

दुखियारी महिला

जवाब

डियर दुखियारी महिला,

मुझे लिखने के लिए शुक्रिया. मैं प्यार पाने की भावना को जानता हूं जो सिर्फ दिल ही जानता है.

हम कभी-कभी ऐसे प्यार की तलाश करते हैं जो वैसा ही हो, लेकिन समय के साथ प्यार प्रौढ़ होता है, कभी-कभी ये फलता-फूलता है, कभी-कभी ये तबाह हो जाता है. हालांकि एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए- वो ये कि प्यार से इज्जत घटा दें तो ये प्यार नहीं है.

जबकि वो खुद को उसी तरह पेश करने का विकल्प चुनता है, जैसा वो है तो ये आपके साथ उसके हिंसक होने का बहाना नहीं होना चाहिए. मेरा सुझाव है कि आप अपने लिए एक काउंसलर की मदद लें और अगर वो तैयार हो, तो उसके लिए भी. चीजों को बदलने के लिए, उसे बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए. उसे ये समझने की जरूरत है कि वो सही काम नहीं कर रहा है और मदद लेने के लिए तैयार रहना चाहिए.

मैं ये भी सुझाव दूंगा कि आप इस पर कानूनी सलाहकार की मदद लें. मैं जोर देकर कहना चाहूंगा कि आप इसमें अब और देरी न करें.

मुस्कान के साथ

रेनबो मैन

अंतिम बातः हालात तब बेहतर होते हैं, जब हम मिलकर उन्हें बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हैं. मदद लीजिए. जिम्मेदारी संभालें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या फिंगरिंग करने से मेरी पत्नी प्रेगनेंट हो सकती है?

डियर रेनबो मैन

मैंने अपनी बीवी को फिंगरिंग की. मैंने उसकी वेजाइना को छूने से पहले अपने पेनिस को छुआ था. मेरे हाथ, उंगली में कोई स्पर्म नहीं था. क्या वो प्रेग्नेंट हो सकती है? क्या मुझे टेस्ट करवाना चाहिए?

चिंतित पति

जवाब

डियर चिंतित पति,

मुझे नहीं लगता कि आपकी बीवी इन हालात में प्रेगनेंट हो सकती है, जिनका आपने अभी जिक्र किया है. आपको कोई भी टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है. वो तनाव दूर करना चाहती है तो वो इसका फैसला कर सकती है और अगर वो चाहती हैं तो इसके लिए आसान सा यूरीन प्रेग्नेंसी टेस्ट कराना होगा.

सादर.

रेनबो मैन

(हरीश अय्यर एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें