ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्सॉल्व: "मेरा बॉयफ्रेंड हम दोनों को कपल मानने से इनकार करता है"

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(चेतावनी: कुछ प्रश्न आपको विचलित कर सकते हैं. पाठक को पढ़ने से पहले विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)

सेक्सॉल्व समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का FIT पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.

अगर आपके मन में सेक्स, सेक्स के तौर-तरीकों या रिलेशनशिप से जुड़े कोई सवाल हैं, और आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखें, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाबः

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मेरा बॉयफ्रेंड ये मानने से इनकार करता है कि हम रिलेशनशिप में हैं"

डियर रेनबोमैन,

मैं 27 वर्षीय पुरुष हूं और ये मेरी पहली नौकरी और पहला प्यार है. हम दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं. इस रिलेशनशिप को 2 साल हो गए हैं.

हम दोनों ने इंटर्न के तौर पर ज्वाइन किया और एक दिन जब हमारी इंटर्नशिप खत्म हो रही थी, और हमें उसी ऑफिस में जॉब की पेशकश की गई तो हम इसका जश्न मनाना चाहते थे.

इसके लिए उसके घर पर एक पार्टी रखी गई.

पार्टी में 8 दोस्त थे. उनमें से दो गे थे. हमने उन्हें देखा और हमने एक-दूसरे को बार-बार देखा. ये पहली बार था जब हमने अपने जेंडर के किसी शख्स के लिए खिंचाव महसूस किया.

जी हां, वो एक पुरुष है. मैंने पहली बार उसे छुआ और मेरे बदन में करंट जैसा महसूस हुआ. ये बहुत अच्छा लगा. इसके बाद हम एक-दूसरे से 20 बार मिले और फिर एक दिन एक दूसरे को किस किया, लगा जैसे हम जन्नत में हों.

दूसरी तरफ, हम दोनों के पेरेंट्स हमें कह रहे हैं कि हमें शादी कर लेनी चाहिए, और हर बार जब भी कोई हमसे ऐसा कहता है तो हम सच में उत्तेजित महसूस करते हैं. हम एक दूसरे से प्यार करना चाहते हैं, किसी और से नहीं.

आखिर हम एक-दूसरे से प्यार करने लगे और प्यार की गहराइयों में उतर गए.

यकीन कीजिए, मैंने पहले कभी ऐसा जबरदस्त आनंद महसूस नहीं किया था. और मेरा यकीन कीजिए, मैं लड़कियों के साथ कई सेक्सुअल रिलेशनशिप में संबंधों में रहा हूं लेकिन कभी ऐसा प्यार महसूस नहीं हुआ.

हैरानी की बात ये है कि उसके साथ भी ऐसा ही था.

समय के साथ हम साथ रहने लगे. अब हम एक कपल हैं, हर समय सेक्स करते हैं और एक-दूसरे के साथ का मजा लेते हैं.

मेरी मुश्किल ये है कि वो अभी भी इसे एक रिलेशनशिप नहीं मानता है. वो कहता है कि वो मुझसे प्यार करता है, लेकिन ये नहीं मानता कि ये गे रिलेशनशिप है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो ये भी कहता है कि हम हमेशा साथ रह सकते हैं, उसने मुझे कभी एक बार भी धोखा नहीं दिया है और मैं भी कभी ऐसा करने के बारे में नहीं सोच सकता. हम दोनों एक दूसरे के लिए पूरी तरह समर्पित हैं लेकिन मुझे ये बात बुरी लगती है कि वो नहीं मानता कि हम रिलेशनशिप में हैं.

क्या इसका मतलब ये है कि उसे गे होने पर शर्म आती है? क्या वो गे रिलेशनशिप पर शर्मिंदा है?

ये बहुत अजीब लगता है. मैंने एक बार उससे पूछा तो उसने जवाब दिया, “ये कितना मायने रखता है?” लेकिन मेरे लिए ये मायने रखता है!

मेरे स्कूल के मेरे करीबी दोस्तों में से एक का कहना है, “हो सकता है कि उसका किसी लड़की से चक्कर हो और तुम्हें धोखा दे रहा रहा हो.”

मुझे उस पर पूरा भरोसा है, लेकिन मुझे हकीकत नहीं पता. मुझे डर लगता है. मैं उसे नहीं बता सकता कि मुझे डर लग रहा है. मुझे डर है कि कहीं वो उखड़ न जाए या नाराज न हो जाए. हम दोनों ने कभी एक-दूसरे पर गुस्सा नहीं किया. मैं नाराज नहीं होना चाहता या उसे नाराज नहीं करना चाहता. सब कुछ बहुत खूबसूरत है.

शानदार लड़का

डियर शानदार,

मुझे मेल लिखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. ये जानकर बहुत खुशी हुई कि आपको अपना प्यार मिल गया है और आपकी लव स्टोरी जबरदस्त कहानी है, जैसा कि मैंने आपकी मेल को पढ़ते हुए जाना. मैं अपनी आंखों के सामने एक हिंदी फिल्म जैसा सीन देख रहा था.

जिंदगी ऐसी ही है - अजीब और सोच से परे.

आप अपने जेंडर या अपनी सेक्सुएलिटी को किसी भी उम्र या अपनी जिंदगी के किसी भी लम्हे में महसूस कर सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब आप दोनों की केमिस्ट्री सचमुच मेल खा गई तो आप दोनों को एहसास हुआ कि आप अपने जैसे जेंडर को दिल की गहराइयों से प्यार कर सकते हैं और चूंकि ये सब इतनी आसानी से हो गया, हो सकता है कि इसी वजह से आपका पार्टनर इसे परिभाषित करने के लिए कोई नाम या पहचान नहीं रखना चाहता.

मेरा यकीन करें, ऐसे कई गे कपल्स हैं जिन्हें मैं जानता हूं जो खुद को कपल कहलाना कतई पसंद नहीं करते हैं. वे प्यार भरी जिंदगी जीते हैं और सेक्स करते हैं, लड़ते हैं और सुलह कर लेते हैं, वे वो सब कुछ करते हैं जो एक कपल करता है, बस वे खुद को किसी बंधे-बंधाए रिश्ते में परिभाषित नहीं करना चाहते हैं.

सिर्फ इसलिए कि आपका पार्टनर रिलेशनशिप के किसी खांचे में फिट नहीं होता है, जरूरी नहीं कि आपका पार्टनर हमेशा आपको धोखा दे रहा हो या उसकी आंखें किसी को तलाश रही होंगी.

कुछ लोग लफ्जों के मामले में कंजूस होते हैं, लेकिन प्यार के कामों में वे खुले होते हैं.

निश्चित रूप से अपने पार्टनर से आपकी एक उम्मीद पूरी नहीं हुई है. क्या ऐसा हो सकता है कि आप किसी दिन उसके साथ कॉफी पीने बैठें और उसे बताएं कि आप उससे क्या चाहते हैं.

रिश्तों की नजाकत ताकत है, कमजोरी नहीं. नजाकत प्यार की भाषा भी हो सकती है

उससे बात करें इस डर के साथ नहीं कि वो नाराज हो सकता है, बल्कि इस यकीन के साथ कि प्यार हर मुश्किल का सामना कर सकता है. इस मुद्दे पर उसे अपनी राय जाहिर करने का मौका दें, बताएं कि आपके ख्याल क्या हैं.

इस बात की बहुत संभावना है कि आपके रिश्ते में दरारें दिख जाएं क्योंकि आपके मन में एक ख्वाहिश है जिसे बताने की बजाय आपने उसका गला घोंट रखा है.

साथ ही मुझे खुशी है कि आप दोनों खुश हैं. सच में, मुझे बहुत खुशी है. लेकिन किसी रिलेशनशिप को लंबे समय तक फलने-फूलने के लिए हर तरह की भावनाओं का होना जरूरी है.

अगर हम किसी को खोने के डर से संचालित होते हैं तो हम प्यार नहीं कर सकते. इसलिए अगर आप उदास होते हैं और बेचैन महसूस करते हैं या झगड़ा भी करते हैं, तो ये सहज है.

ये आपकी रिलेशनशिप का एक आयाम है और प्रेमी झगड़ा भी करते हैं.

अपनी बात को विस्तार से रखने के लिए शुभकामनाएं, और अगर आपका झगड़ा हो जाता है, तो सिर्फ इतना पक्का करें कि सुलह के बाद सेक्स उतना ही अच्छा हो.

मुस्कान के साथ

रेनबोमैन

अंतिम बातः रिश्तों की नजाकत ताकत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मेरी गर्लफ्रेंड की मां कहती है कि मैं इतना बूढ़ा हूं कि उससे शादी नहीं कर सकता"

डियर रेनबोमैन,

मैं 45 साल का पुरुष हूं और 28 साल की लड़की से प्यार करता हूं. उसकी मां कहती है कि मैं उससे शादी के लिए बहुत बूढ़ा हूं. मैं उसकी मां को कैसे मनाऊं?

पति बनने का ख्वाहिशमंद

डियर ख्वाहिशमंद

मुझे मेल लिखने के लिए शुक्रिया. मैं आपसे कुछ और सवाल पूछूंगा. हो सकता है कि इन सवालों के जवाब आपको अपना जवाब खोजने में मदद करें. आप उसकी मां को क्यों राजी करना चाहते हैं? क्या आपकी गर्लफ्रेंड रजामंदी देने लायक बालिग नहीं है? अगर प्रेमी राजी हैं और बालिग हैं, तो प्यार का उम्र से क्या लेना-देना? किसी बिचौलिए के जरिये उसकी मां से बात करने की कोशिश करें– जो कि आपके परिवार से भी कोई हो सकता है.

उसकी मां के पास आपके प्यार को समझने या अपनी बेटी से आपके शादी के प्रस्ताव को खारिज करने का विकल्प है. लेकिन उनकी बेटी बालिग है, अपनी गर्लफ्रेंड से जानें कि उसे क्या चाहिए.

अगर आपकी गर्लफ्रेंड राजी है, आप भी राजी हैं... और पेरेंट्स की मंजूरी की परवाह किए बिना कदम उठाने को तैयार हैं– तो आप बालिग के तौर पर ऐसा कर सकते हैं. ऐसा कोई कानून नहीं है जो आपको ऐसा करने से रोकता हो. अदालत की मदद से या बिना मदद के– गेंद कपल्स के कब्जे में ही है.

मुस्कान के साथ

रेनबोमैन

अंतिम बातः प्यार हर रुकावट को पार कर लेता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×