ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई मैराथन में 64 साल के रनर की कार्डियक अरेस्ट से मौत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टाटा मुंबई मैराथन 2020 में हिस्सा लेने वाले एक 64 साल के शख्स की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. वहीं हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के एक-एक मामले सामने आए.

बॉम्बे हॉस्पिटल के मुताबिक मुंबई मैराथन में दौड़ने वाले 64 वर्षीय गजानन मंजालकर की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गजानन मंजालकर सीनियर सिटिजन की कैटेगरी में दौड़ रहे थे. 4 किमी दौड़ने के बाद ही वो गिर पड़े, बेस कैंप में जरूरी ट्रीटमेंट देने के बाद उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉ अतुल एस ने HuffPost इंडिया को बताया कि मंजालकर डायबिटीज और हाइपरटेंशन के पेशेंट थे. डॉक्टर के मुताबिक हॉस्पिटल लाए गए ज्यादातर लोगों को मोटापा और डायबिटीज का शिकार पाया गया और उन्हें एक्सपर्ट की निगरानी में मैराथन में हिस्सा लेने की जरूरत थी.

टाटा मुंबई मैराथन मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कुल 17 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जिनमें एक मामला हाइपरकलेमिया, 1 केस पैर में फ्रैक्चर, 1 रनर को जबड़े में चोट और 11 मामले डिहाइड्रेशन और सिवियर क्रैंप्स के थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×