ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल जारी रखने की सिफारिश की

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ये अभी भी एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश करता है क्योंकि इसके जोखिमों पर इसका लाभ भारी पड़ता है.

संगठन ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन से किसी अन्य बीमारी या किन्हीं अन्य वजहों के चलते होने वाली मौत का जोखिम कम नहीं होगा. थ्रोम्बोम्बोलिक (रक्त वाहिकाओं में क्लॉट) की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. वीनस थ्रोम्बोम्बोलिज्म विश्व स्तर पर दिल की तीसरी सबसे बड़ी आम बीमारी है.”

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की डोज लेने के बाद लोगों के खून में थक्का जमने की सुर्खियों के बाद यूरोपीय संघ के देशों में वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई जा रही रोक के मद्देनजर ये बयान सामने आया है.

इस बयान में कहा गया, "इम्यूनाइजेशन के दौरान संभावित प्रतिकूल घटनाओं के प्रति कार्रवाई करना देशों के लिए जरूरी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इन्हें वैक्सीनेशन से जोड़ा जाए. बहरहाल कारणों की जांच करना एक बेहतर अभ्यास है. ये इस बात को भी दर्शाता है कि निगरानी प्रणाली अच्छे से काम कर रही है या नहीं और प्रभावी नियंत्रण सही से लागू है या नहीं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×