ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक साल के अंदर आ सकती COVID-19 वैक्सीन: WHO चीफ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की वैक्सीन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपना बयान जारी कर कहा है कि ये एक साल के अंदर आ सकती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के डायरेक्टर जनरल ने कहा है कि वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दुनिया को एक साल या उससे भी पहले COVID-19 की वैक्सीन मिल सकती है. वैक्सीन डेवलप करने, मैन्यूफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में उन्होंने वैश्विक सहयोग के महत्व की बात भी कही है.

यूरोपियन संसद की एन्वायरमेंट, पब्लिक हेल्थ और फूड सेफ्टी के साथ मीटिंग में ट्रेडोस गेब्रेसियस ने कहा, हालांकि वैक्सीन को उपलब्ध कराना और इसे सभी को वितरित करना एक चुनौती होगी. इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल 100 से ज्यादा COVID-19 वैक्सीन कैंडिडेट डेवलपमेंट के अलग-अलग स्टेज में हैं.

उन्होंने कहा, महामारी ने वैश्विक एकजुटता की अहमियत बताई है. साथ ही स्वास्थ्य को एक लागत के रूप में नहीं, बल्कि निवेश के रूप में देखा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी देशों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और संकट की स्थितियों के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने पर काम करना चाहिए. उन्होंने विश्व स्तर पर यूरोपीय संघ के नेतृत्व की जरूरत पर भी बल दिया.

महामारी को लेकर डायरेक्टर जनरल ने स्वीकार किया कि सभी ने गलतियां की हैं. उन्होंने सदस्यों से कहा कि एक स्वतंत्र पैनल WHO द्वारा महामारी को लेकर दी गई प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करेगा, ताकि गलतियों से सबक लिया जा सके. ये पैनल जल्द अपना काम शुरू करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×