मार्च एंडोमेट्रियोसिस जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, ताकि उस 'साइलेंट बीमारी' की तरफ ध्यान आकर्षित किया जा सके, जिससे दुनियाभर में कई महिलाएं गुजरती हैं.
अनियमित पीरियड्स और क्रैंप्स एंडो के कुछ सबसे सामान्य लक्षण हैं, जिसका कई महिलाएं अनुभव करती हैं.
हालांकि 10 में से 1 महिला इस बीमारी से प्रभावित होती हैं, लेकिन अक्सर महिलाओं के बीच उनके रिप्रोडक्टिव हेल्थ(प्रजनन स्वास्थ्य) के बारे में जागरूकता की कमी के कारण ये अनियंत्रित हो जाती है, और ये मान्यता कि 'नीचे' दर्द होना सामान्य है, इसकी वजह से कई महिलाओं को ये चुपचाप झेलना पड़ता है.
क्या आप अपने मेन्स्ट्रुअल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ के बारे में पर्याप्त जानती हैं? FIT क्विज में हिस्सा लें और पता करें.
अपने रिजल्ट्स शेयर करें और अपने दोस्तों को भी क्विज का हिस्सा लेने को कहें!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)