ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

फूलों से लेकर जहरीले केमिकल- अब कैसे तैयार होते हैं होली के रंग

तब की बात अलग थी, जब पेड़ों की छाल, पत्तियों, फूल और फलों से रंग बनाए जाते थे.

Published
फिट
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होली है! ये कहना ज्यादा सही होगा कि केमिकल वाली होली है. इस बार होली में रंग खेलने के बाद अपने चेहरे और शरीर पर लगे रंगों को रगड़-रगड़ कर छुड़ाना भूल जाएं. अगर आप होली में बहुत अधिक रंग खेलते हैं तो ये पढ़कर आपको थोड़ी निराशा हो सकती है.

तब की बात अलग थी, जब पेड़ों की छाल, पत्तियों, फूल, फलों के छिलके जैसे ऑर्गेनिक स्रोतों से रंग बनाए जाते थे. इसके उलट अब हानिकारक केमिकल से रंगों को तैयार किया जाता है. इनसे स्किन एलर्जी से लेकर, आपका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है और आंखों की समस्याएं तक हो सकती हैं. केमिकल्स की बदौलत, ये सारी बीमारियां होली की मस्ती में आमंत्रित हो जाती हैं.

यहां ऑर्गेनिक और केमिकल रासायनिक सोर्स से बने रंगों, उनके इंग्रेडिएंट्स और उनसे होने वाले खतरे के बारे में बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. काला रंग

तब की बात अलग थी, जब पेड़ों की छाल, पत्तियों, फूल और फलों से रंग बनाए जाते थे.
लेड ऑक्साइड का इस्तेमाल अब काला रंग को बनाने में किया जाता है.
(फोटो: अंकिता दास / FIT)

अब काला रंग बनाने में लेड ऑक्साइड का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे किडनी खराब हो सकती है और सीखने की क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है.

0

2. नीला रंग

तब की बात अलग थी, जब पेड़ों की छाल, पत्तियों, फूल और फलों से रंग बनाए जाते थे.

प्रशियन ब्लू का प्रयोग नीला रंग बनाने में किया जाता है. इससे कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस हो सकता है. किसी भी तरह के एलर्जिक रिएक्शन या किसी चीज के संपर्क से स्किन पर लाल या खुजली वाले चकत्ते होने को कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस कहते हैं.

पहले नीला रंग तैयार करने के लिए इंडिगो, बेरीज, अंगूर या नीले गुड़हल का इस्तेमाल होता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. हरा रंग

तब की बात अलग थी, जब पेड़ों की छाल, पत्तियों, फूल और फलों से रंग बनाए जाते थे.

पहले मेहंदी, देवदार की पत्तियों, पालक, वसंत की फसलें, रोडोडेंड्रन और कुछ जड़ी बूटियों से हरा रंग बनाया जाता था.

अब हरा रंग बनाने में कॉपर सल्फेट एक महत्वपूर्ण घटक है. इससे आंखों की एलर्जी और अस्थाई अंधापन हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. बैंगनी रंग

तब की बात अलग थी, जब पेड़ों की छाल, पत्तियों, फूल और फलों से रंग बनाए जाते थे.

चुकंदर बैंगनी रंग बनाने का एक ऑर्गेनिक स्रोत था.

अब बैंगनी रंग तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रोमियम आयोडाइड से ब्रोंकियल अस्थमा और स्किन एलर्जी हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. लाल रंग

तब की बात अलग थी, जब पेड़ों की छाल, पत्तियों, फूल और फलों से रंग बनाए जाते थे.

गुलाब, लाल चंदन पाउडर, अनार, सूखे गुड़हल सभी लाल रंग बनाने के ऑर्गेनिक स्रोत थे.

इनकी जगह अब मर्करी सल्फाइड का प्रयोग होता है, जिससे स्किन कैंसर, पैरालिसिस और संज्ञान में कमी या दृष्टि दोष हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×