ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने बच्चों के आपसी झगड़ों पर क्या होना चाहिए पैरेंट्स का रुख?

मां-बाप को समझना होगा कि भाई-बहन की आपसी प्रतिस्पर्धा को खत्म करना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रीतू चीख-चीख कर रोना चाहती है. उसके दोनों बच्चे, ऋषभ और सोमा जानी दुश्मनों की तरह लड़ते हैं. रीतू का वीकेंड ज्यादातर अपने बच्चों का बीच-बचाव करते, समझाते और एक रेफरी की भूमिका निभाते गुजर जाता है.

सिबलिंग (भाई-बहनों) के झगड़े, पारिवारिक जिंदगी का हिस्सा होने के साथ ही चिंता और तनाव का कारण बन सकते हैं. किसी माता-पिता के लिए दो बच्चों के झगड़े में हमेशा यह जान पाना मुश्किल होता है कि कौन सा बच्चा किसको तंग कर रहा है या ये सब उनका ध्यान अपनी तरफ खींचने का सिर्फ एक बहाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर मां-बाप अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देना चाहते हैं ताकि बच्चों के बीच आपस में प्यार ताउम्र बना रहे.

‘सिबलिंग’ शब्द उन बच्चों के लिए इस्तेमाल होता है, जो एक ही परिवार के होते हैं. बच्चों में आपसी विवाद आम बात है और ये तब से है, जब से इंसान ने एक परिवार बन कर रहना शुरू किया. पौराणिक ग्रंथ रामायण और महाभारत में भाइयों-बहनों और उनकी लड़ाइयों की कहानियां हैं.

रूथलेस कम्पैशन इंस्टीट्यूट की संस्थापक और लेखिका डॉ मार्सिया सिरोता एक लेख में बताती हैं:

“जब परिवार में बच्चों की परवरिश विवादों, रिजेक्शन और असुरक्षित माहौल में होती है, तो इसका काफी गहरा असर बड़े होने पर उनके आपसी रिश्तों पर पड़ता है.”

सिबलिंग राइवलरी क्या है?

भले ही दो बच्चों का जन्म एक ही परिवार में हुआ हो, लेकिन वो एक-दूसरे से अलग होते हैं. ये अंतर लैंगिक हो सकता है, बर्ताव और इमोशन का हो सकता है. वो एक-दूसरे को चुनते नहीं हैं, लेकिन उनके पैरेंट्स एक ही होते हैं. बच्चों के बड़े होने के दौरान आपसी मुकाबले या विरोध को सिबलिंग राइवलरी कहा जाता है और इससे समझदारी से निपटने की जरूरत होती है.

यंग एज में बच्चों को पैरेंट्स के ध्यान की जरूरत होती है ताकि वे भरोसा कर सकें, सुरक्षित महसूस करें और भावनात्मक रूप से मजबूत बन सकें. बच्चे माता-पिता का ध्यान खींचने के लिए अक्सर उन्हें परेशान कर, लड़ कर, बहस कर और चिल्ला कर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं.   

सिबलिंग राइवलरी के कारण?

बच्चों के बीच लड़ाई आम बात है, लेकिन ऐसे में पैरेंट्स को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
भले ही दो बच्चों का जन्म एक ही परिवार में हुआ हो, लेकिन वो एक-दूसरे से अलग होते हैं
(फोटो: iStock)

सिबलिंग राइवलरी एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस और दायरे की इज्जत न कर पाना है. ये साथ में मिलकर न रह पाना है.

उम्र

छोटी उम्र में, दो या तीन साल के एज गैप से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. पांच साल और आठ साल की उम्र के बच्चे खुशी से एक साथ खेल सकते हैं. लेकिन जब उनमें से एक बच्चा टीनएज में आता है और दूसरा दस तक की उम्र का ही होता है, तब उनके बीच अंतर आ सकता है.

जेंडर

बेटियों के लिए पिता का नरम रवैया बेटों को नाराज कर सकता है. जबकि एक बेटी दूसरे कारणों से अपने भाई को पसंद नहीं कर सकती है. हर बच्चे की माता-पिता से अलग किस्म की उम्मीदें होती हैं और अगर ये पूरी नहीं होतीं, तो समस्या हो सकती है.

परिवार में बच्चा छोटा है या बड़ा

पैरेंट्स के बर्ताव में अंतर इस पर निर्भर करता है कि परिवार में बच्चा बड़ा है या छोटा है.

अक्सर मां-बाप को अपने बड़े बच्चे से काफी उम्मीदें रहती हैं, जो घर और छोटे भाई-बहनों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा महसूस कर सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह समझना होगा कि पारिवार में बड़ा बच्चा भी एक बच्चा ही है और उसको भी मुकाबला करने की कला सीखने की जरूरत होती है. दूसरी तरफ छोटे बच्चों को हमेशा छोटा बच्चा माना जाता है. एक मां के लिए अपने सबसे छोटे बच्चे के प्रति जरूरत से ज्यादा संवेदनशील होना स्वाभाविक है. हालांकि, माता-पिता को सबसे छोटे बच्चे से एक निश्चित उम्र के बाद बच्चे की तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए.

पैरेंट्स की भूमिका

बच्चों के बीच लड़ाई आम बात है, लेकिन ऐसे में पैरेंट्स को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
पूरी तरह निष्पक्ष और ऑब्जेक्टिव होने से अभिभावक-बच्चे के संबंध अस्वाभाविक हो सकते हैं.
(फोटो: iStock)

यह समझना जरूरी है कि यहां बात बच्चों से एक समान या पूरी तरह निष्पक्ष और ईमानदार बर्ताव की नहीं है. उम्र के अनुसार नियमों, जिम्मेदारियों और विशेषाधिकारों के बारे में स्पष्टता जरूरी है. उदाहरण के लिए, 13 साल के बच्चे के सोने का समय रात के 10 बजे हो सकता है, लेकिन 10 साल के बच्चे को 9 बजे बिस्तर पर चले जाना चाहिए.

पूरी तरह निष्पक्ष और ऑब्जेक्टिव होने से पेरेंट-बच्चे के संबंध अस्वाभाविक बन सकते हैं. माता-पिता किसी योजना के तहत समान व्यवहार नहीं कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई मां किसी भी कारण से उनमें से किसी एक को गले लगाती है और अगर वह तटस्थ दिखने के लिए दूसरे को भी गले लगाने के लिए मजबूर महसूस करती है, तो स्नेह का सहज संकेत अपने मायने खो देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुलना ना करें

तुलना करना नाराजगी और आत्म सम्मान में गिरावट की वजह बनता है. हर बच्चा अलग है. जब माता-पिता तुलना करते हैं, तो एक बच्चा बेहतर महसूस करता है, लेकिन दूसरा बच्चा खुद को तुच्छ महसूस कर सकता है और यह बात भाई-बहनों के बीच दुश्मनी पैदा करती है.

अभिव्यक्ति की आजादी

अनदेखी करना या रुकावट डालना, गुस्से में फट पड़ना कोई समाधान नहीं है. नाराज बच्चा चोट पहुंचा सकता है. गुस्सा अन्याय की भावना से पैदा होता है, जो तकलीफ पहुंचाता है और इस पर सहानुभूति के साथ ध्यान देने की जरूरत होती है.

यंग बच्चों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कला की कमी होती है. अगर कोई माता-पिता इसे खुद व्यक्त कर दें, तो यह मददगार हो सकता है, उदाहरण के लिए, “क्या आप इसलिए गुस्से में हैं क्योंकि आपकी बहन को मां का ज्यादा प्यार मिल रहा है?”

एक बार बच्चा जान जाता है कि उसकी जरूरतों को समझा जा रहा है, उसकी बात कही जा रही है और पूरी हो रही है, तो वह शांत हो जाएगा. आत्म-अनुशासन उम्र के साथ आता है. बच्चों को हंगामे का बर्ताव किए बिना अपनी जरूरतों को बताने और पूछने के लिए उनको समझाने की जरूरत होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दखल: कब और कितना?

कई बार लगातार झगड़े, मार-पीट और चीख-पुकार से निपटना मुश्किल हो जाता है. यह जानना जरूरी है कि कब और कितना दखल देना है और कब अनदेखा कर देना है.

युवावस्था में जब बच्चों को सहयोग और अपनी बात कहने का तरीका नहीं आता है, तो माता-पिता के दखल की जरूरत होती है. इस उम्र में लड़ाइयों को नजरअंदाज करने से बच्चे बेसहारा महसूस करते हैं.

हालांकि, दखल देने का मतलब समाधान करना नहीं है. उन्हें समाधान की नहीं बल्कि समाधान के तरीके बताने की जरूरत है. अगर बच्चों में मतभेद है, तो शक्ति-संघर्ष से बचने के लिए किसी एक बच्चे की तरफदारी करने से बचें. उन्हें खुद समाधान ढूंढने के लिए कहें. ज्यादातर मामलों में वह कर भी लेंगे. बना-बनाया हल देने से अन्य पर निर्भरता का पैटर्न बनता है और किसी विवाद का समाधान खोजने की कला सीखने में रुकावट आती है.

कब दखल देना है, यह फैसला हालात और पारिवारिक बुनावट पर निर्भर करता है. अगर किसी मुद्दे पर बार-बार लड़ाई होती है, तो दखल देना जरूरी हो जाता है क्योंकि जाहिर तौर पर यहां विवाद हल करने के कौशल की कमी है.

एक संभावित समाधान के बारे में पूछें या समाधान के लिए आइडिया दें. उन्हें बातचीत करने दें. बच्चे अपने भाई-बहन को जानते हैं और खुशगवार समाधान कर सकते हैं.

भाई-बहनों की आपस में लड़ाई को गंभीर मुद्दा न बनाएं. आमतौर पर यह एक वक्ती दौर है और बच्चे साथ-साथ रहना सीख लेते हैं. वो प्यार भरे रिश्ते बनाते हैं और सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(नूपुर रूपा एक फ्रीलांस राइटर और मदर्स के लिए एक लाइफ कोच हैं. वह पर्यावरण, फूड, इतिहास, बच्चों की परवरिश और यात्राओं पर लेख लिखती हैं. आप यहां उनके ब्लॉग का पहला हिस्सा पढ़ सकते हैं.)

(FIT अब टेलीग्राम और वाट्सएप पर भी उपलब्ध है. जिन विषयों की आप परवाह करते हैं, उन पर चुनिंदा स्टोरीपानेकेलिए, हमारे Telegram और WhatsApp को सब्सक्राइब करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×