ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोगाणुओं से बचने के लिए हाथ को हमेशा साफ रखने की जरूरत होती है. साबुन से हाथ धोने की आदत डायरिया के हर 10 में से 1 मामले में बचाव कर सकती है. हाथ धोकर श्वसन संबंधी संक्रमण जैसे न्यूमोनिया के हर 6 में से करीब 1 मामले से बचा सकता है.
यूनिसेफ की 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक डायरिया, न्यूमोनिया जैसी बीमारियों से दुनिया भर में पांच से कम उम्र के करीब 14 लाख बच्चों की मौत होती है.
15 अक्टूबर को दुनिया भर में हाथ धोने का दिन (ग्लोबल हैंड वाशिंग डे) मनाया जाता है. ये बताने के लिए कि सिर्फ हाथ साफ रखने और धोने से कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है.
हाथ धोते समय इन बातों का ध्यान रखें:
- कितना देर तक धोएं हाथ? 20 सेकेंड
- हाथ धोने के बाद अगर तौलिया ना हो, तो हाथों को एयर-ड्राइ करें
- अगर हैंड सैनिटाइजर यूज कर रहे हैं, तो जेल को तब तक मलें, जब तक हाथ पूरी तरह से सूख ना जाएं
- हमेशा एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, जिसमें एल्कोहल की मात्रा करीब 60 फीसदी हो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, fit के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: संक्रमण इंफेक्शन Handwashing
Published: