देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, लेकिन 26 दिन बाद पहली बार 16 मई को 3 लाख से कम कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
देश में बीते 24 घंटे में 2.81 लाख लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,106 लोगों की जान चली गई है. इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए मरीज मिले थे.
हालांकि, कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले 25 दिनों में भारत में 3-लाख से ज्यादा कोरोना मामले और 3,000 से ज्यादा मौतों की संख्या दर्ज की गई है.
11 मई के बाद से देश में रोजाना 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है, सिर्फ 14 मई को मौत के आंकड़े 4000 से कम रहे थे.
देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामले
इस बीच हरियाणा, दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)