ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्सर और पेट के कैंसर का पता लगा सकती है ये टैबलेट

ये टैबलेट अल्सर, कैंसर और आंत से जुड़ी दूसरी बीमारियों का पता लगा सकती है.

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एमआईटी इंजीनियर्स ने एक ऐसी टैबलेट तैयार की है, जो पेट के अंदर पहुंचते ही फूलकर एक नरम गुब्बारे के आकार में बदल जाती है.

ये टैबलेट अल्सर, कैंसर और आंत से जुड़ी दूसरी बीमारियों का पता लगा सकती है. हवा वाली इस टैबलेट में एक सेंसर होता है, जो 30 दिनों तक पेट के तापमान पर नजर रखता है.

ये पिल पेट के पीएच लेवल या विभिन्न जीवाणु या विषाणु की मौजूदगी का संकेत भेज सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमआईएटी के एसिस्टेंट प्रोफेसर जुआन्हे झाओ ने कहा, "जेली जैसी स्मार्ट टैबलेट, जिसे एक बार निगलने के बाद वह पेट में रहती है और बीमार शख्स के स्वास्थ्य पर लंबे समय तक नजर रखती है."

अगर टैबलेट को पेट से निकालने की जरूरत पड़े, तो मरीज कैल्शियम का घोल पी सकता है, जिससे टैबलेट अपने वास्तविक आकार में आ जाएगी और पेट से आसानी से निकल जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×