ADVERTISEMENT

क्या आप भी ‘इन्वर्टेड निपल’ की समस्या से अनजान हैं?

ज्यादातर महिलाएं इससे अनजान होती हैं और प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें इसका पता चलता है.

Updated
फिट
3 min read
क्या आप भी ‘इन्वर्टेड निपल’ की समस्या से अनजान हैं?
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

इन्वर्टेड निपल एक ऐसी कंडिशन है, जिसमें निपल बाहर की बजाए ब्रेस्ट पर अंदर की ओर (धंसे हए) होते हैं. ये बेहद आम कंडिशन है, जो हर 30 में से करीब 1 महिला में होता है. इन्वर्टेड निपल के कारण ब्रेस्ट फीड कराना मुश्किल या फिर नामुमकिन हो सकता है.

इससे अक्सर दोनों स्तन प्रभावित होते हैं, लेकिन कुछ रोगियों में केवल एक तरफ का स्तन शामिल हो सकता है. इस समस्या की बेहतर समझ और उपलब्ध समाधान की जानकारी इसके कारण होने वाली परेशानियों से बचा सकती है.

ADVERTISEMENT

इन्वर्टेड निपल की वजह?

निपल दूध नलिकाओं और मांसपेशीय कोशिकाओं से बना होता है. 'फाइब्रोसिस' के कारण ये नलिकाएं छोटी हो जाती हैं और ये असंतुलन निपल को अंदर की ओर खींचता है, भले ही मांसपेशी इसे बाहर की ओर उठाने की कोशिश कर रही हो.

क्या इन्वर्टेड निपल ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है?

लंबे समय तक की इन्वर्टेड निप्पल विकृति एक विकासात्मक विकृति है, जो गंभीर नहीं होती, लेकिन नॉर्मल निपल के अचानक इन्वर्जन पर सचेत हो जाना चाहिए और मेडिकल कंसल्टेशन जरूर लेनी चाहिए.

इन्वर्टेड निपल की कंडिशन में ब्रेस्ट फीड कराया जा सकता है?

निपल्स इन्वर्टेड होने पर भी ब्रेस्ट फीड कराना संभव हो सकता है, लेकिन ये निपल इन्वर्जन की गंभीरता या ग्रेड पर निर्भर करता है.

ADVERTISEMENT

इन्वर्टेड निपल के प्रकार

इन्वर्टेड निपल्स को तीन ग्रेड में बांटा जाता है:

1. फ्लैट या ग्रेड 1 इन्वर्टेड निपल डिफॉर्मिटी

फ्लैट या ग्रेड 1 विकृति में बहुत कम इन्वर्जन होता है, इस कंडिशन में निपल के चारों ओर उंगली के दबाव के जरिए इसे मैन्युअल रूप से उठाया जा सकता है.

इस कंडिशन में न्यूनतम या कोई फाइब्रोसिस नहीं होती है. इसमें दूध नलिकाएं पूरी तरह से सामान्य हो सकती हैं और पेशेंट स्तनपान करा सकती हैं.

इसमें इलाज की कोई जरूरत नहीं होती है और सिंपल मैनुअल स्ट्रेचिंग और रोजाना कुछ मिनट की स्ट्रोकिंग के जरिए निपल्स को नॉर्मल पोजिशन में रखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

2. इंडेन्टिड या ग्रेड 2 इन्वर्टेड निपल डिफॉर्मेटी

इस तरह के निपल को पुल करने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है और दबाव हटते ही ये दोबारा अपनी स्थिति में आ जाते हैं.

इस कंडिशन में भी ब्रेस्ट फीडिंग संभव हो सकती है. हालांकि बच्चे को समझने में दिक्कत आ सकती है, जिससे मां और बच्चे दोनों को परेशानी हो सकती है.

निपल सक्शन डिवाइसेज से कभी-कभार मदद मिल सकती है, लेकिन ये पूरी तरह से सही नहीं हो पाता. एडवांस प्लास्टिक सर्जरी टेक्नीक से इंवर्टेड निपल का 'डक्ट स्पेयरिंग' करेक्शन संभव है.

यह गर्भवती होने से पहले या कम से कम तीसरे तिमाही से पहले किया जाना चाहिए और लोकल एनेस्थेटिक के तहत डेकेयर प्रक्रिया के रूप में भी किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

3. टक्ड-इन या ग्रेड 3 इन्वर्टेड निपल डिफॉर्मेटी

टक्ड-इन या ग्रेड 3 इन्वर्टेड निपल डिफॉर्मेटी सबसे गंभीर प्रकार है, जिसमें निपल को उभारा नहीं जा सकता है. यह दूध नलिकाओं के गंभीर फाइब्रोसिस के कारण होता है. इससे पीड़ित महिलाओं के लिए ब्रेस्ट फीड कराना संभव नहीं होता.

इस तरह की निपल डिफॉर्मेटी वाली महिलाओं को अक्सर निपल को साफ बनाए रखने में कठिनाई होती है. इस डिफॉर्मेटी को सर्जरी के जरिए ठीक किया जा सकता है, जिसमें शॉर्ट मिल्क डक्ट्स को डिवाइड करना होता है. लेकिन सर्जरी के बाद भी वो महिला ब्रेस्ट फीड नहीं करा सकती.

इन्वर्टेड निपल डिफॉर्मेटी बहुत कॉमन है, ये भावनात्मक रूप से परेशान कर सकती है और ब्रेस्ट फीडिंग में मुश्किल ला सकती है. ज्यादातर मामलों में कई महिलाएं इससे अनजान होती हैं, जब तक कि वे प्रेग्नेंट न हो जाएं. हालांकि सर्जिकल करेक्शन से लॉन्ग टर्म रिजल्ट मिल सकते हैं.

(डॉ सुनील चौधरी, मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, साकेत में सीनियर डायरेक्टर और प्लास्टिक सर्जरी के चीफ हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×