ADVERTISEMENTREMOVE AD

रात में देर तक जागने से बचिए, खराब नींद से डिप्रेशन का खतरा

क्या आप जानते हैं कि ब्रेन का कौन सा हिस्सा टारगेट वेस्ड एक्टिविटीज को पूरा करता है?

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आपके बच्चे देर रात तक जागे रहते हैं, तो उन्हें नींद की दिक्कत हो सकती है. एक रिसर्च के मुताबिक, नींद खराब होने से मूड से जुड़ा डिसऑर्डर और डिप्रेशन का जोखिम बढ़ सकता है.

अमेरिका की पीट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के पीटर फ्रेंनजेन की लिडरशिप में किए गए इस रिसर्च में कहा गया है कि नींद पूरी न होने पर बच्चों में जोखिम लेने की प्रवृति बढ़ जाती है और नशे की चपेट में आने खतरा बना रहता है.

क्या आप जानते हैं कि ब्रेन का कौन सा हिस्सा टारगेट वेस्ड एक्टिविटीज को पूरा करता है?
पुटामेन ब्रेन का वो पार्ट है जो टारगेट वेस्ड एक्टिविटीज को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है.
(फोटो: iStock)

यही वजह है कि ज्यादा समय से नींद से दूर रहने पर पुटामेन को प्रभावित करता है. पुटामेन ब्रेन का वो पार्ट है, जो टारगेट वेस्ड एक्टिविटीज को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है. नींद की कमी से ब्रेन के सिस्टम में एक्टिवनेस की कमी हो जाती है.

इस रिसर्च को कैलिफोर्निया के अमेरिकन कॉलेज ऑफ न्यूरोसाइकोफार्माकोलोजी की 56 वें  इयरली मीटिंग के दौरान प्रजेंट किया गया. इसमें रिसर्चर्स ने 11 से 15 की उम्र वाले पार्टिसिपेंट्स के नींद के व्यवहार पर स्टडी की. 
क्या आप जानते हैं कि ब्रेन का कौन सा हिस्सा टारगेट वेस्ड एक्टिविटीज को पूरा करता है?
न सोने और घंटों तक रिवार्ड गेम खेलने पर लोगों में पुटामेन कम रिएक्टिव रहा
(फोटो: iStock)

रिसर्च के रिजल्ट से पता चलता है कि जब पार्टिसिपेंट्स को नींद से दूर रखा गया और उन्हें ज्यादा घंटों तक रिवार्ड गेम खेलने को कहा गया, तो उस दौरान उनमें पुटामेन कम रिएक्टिव रहा.

बाकी की स्थितियों में ब्रेन का पार्ट नॉर्मल बिहेव करता है. जिस रात पार्टिसिपेंट्स ने कम नींद पूरी की, उसके अगले दिन उनके पुटामेन में कम एक्टिविटी देखी गई, उनमें डिप्रेशन के लक्षण भी ज्यादा नजर आए.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×