ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंसर से जंग पर मनीषा कोइराला की बुक लॉन्च

‘मैं अपनी कहानी दुनिया को बताना चाहती थी ताकि कैंसर से जूझ रहे लोगों को प्रेरणा मिल सके.’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओवेरियन कैंसर से जूझ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने मंगलवार को मुंबई में अपनी किताब 'हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ' लॉन्च की. इस किताब में कोइराला ने कैंसर से लड़ने के अपने अनुभव को साझा किए हैं. मनीषा ने बताया कि ये बुक लिखते समय अपने कैंसर के दौर को फिर से याद करना एक बुरा अनुभव था.

सब कुछ याद करने के लिए फिर से उस दौर में जाना पड़ा और उसे अनुभव करना पड़ा, जो असल में काफी दर्दनाक था.
मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था, इलाज के बाद अब वो ठीक हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने कई बार तो किताब लिखना ही बंद कर दिया था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं इसे पूरा नहीं कर पाऊंगी.
मनीषा कोइराला

फिट से बात करते हुए मनीषा ने कहा कि कैंसर का पता चलना ऐसा था, जैसे पैरों तले जमीन खिसक गई हो. वो बहुत डरावना अनुभव था.

मनीषा ने कहा कि वह दुनिया को अपनी कहानी बताना चाहती थीं ताकि कैंसर से जूझ रहे लोगों को प्रेरणा और सहयोग मिल सके.
‘मैं अपनी कहानी दुनिया को बताना चाहती थी ताकि कैंसर से जूझ रहे लोगों को प्रेरणा  मिल सके.’
‘मैं अपनी कहानी दुनिया को बताना चाहती थी ताकि कैंसर से जूझ रहे लोगों को प्रेरणा मिल सके.’
(फोटो: @mkoirala)

मनीषा बताती हैं कि हम हमेशा खुद को परफेक्ट दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन ये बुक लिखते समय उन्होंने खुद को समझाया कि अब दिखावा बहुत हो चुका.

फिल्म इंडस्ट्री से मनीषा के कई दोस्तों ने उनका सपोर्ट किया. इनमें रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, भाग्यश्री, महेश भट्ट, इम्तियाज अली और दिया मिर्जा जैसी हस्तियां शामिल हैं.

(इनपुट- भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×