ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडिकल गलतियों के कारण हर साल जाती है 26 लाख लोगों की जान: WHO

मेडिकल गलतियों की वजह से हर साल 13.8 करोड़ से अधिक मरीजों को नुकसान पहुंचता है.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेडिकल गलतियों की वजह से हर साल 13.8 करोड़ से अधिक मरीजों को नुकसान पहुंचता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने 'वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे' मनाने के महज कुछ दिन पहले ये चेतावनी दी है. इस दिवस को मनाने का मकसद इस त्रासदी के प्रति जागरुकता बढ़ाना है.

Efe की रिपोर्ट के मुताबिक पेशेंट-सेफ्टी कोऑर्डिनेटर डॉ नीलम ढिंगरा कहती हैं:

बीमारी की सही पहचान नहीं हो पाना, दवा के नुस्खे व इलाज में त्रुटियां और दवाओं का अनुचित सेवन तीन मुख्य कारण हैं कि इतने सारे रोगियों को खामियाजा भुगताना पड़ा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सपर्ट ने कहा, "ये गलतियां इसलिए होती हैं क्योंकि स्वास्थ्य प्रणालियां इन त्रुटियों से सही तरीके से निपटने और उनसे सीखने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि कई अस्पताल ये छिपाते हैं कि उन्होंने क्या गलत किया है, जो अक्सर उन्हें भविष्य में फिर ऐसा न हो इसके लिए उन्हें कदम उठाने से रोकता है.

असुरक्षित हेल्थ केयर की वजह से दुनिया भर में हर साल लाखों मरीजों को नुकसान पहुंचता है, इस कारण सिर्फ लो और मिडिल इनकम देशों में ही सालाना 26 लाख लोगों की जान चली जाती है, जबकि इनमें से ज्यादातर रोगियों को जान बचाई जा सकती है.
WHO

अगर विकसित देशों को ध्यान में रखकर देखा जाए तो वास्तविक संख्या और ज्यादा हो सकती है क्योंकि विकसित देशों में भी, हर 10 में से एक मरीज चिकित्सा संबंधी गलतियों का शिकार होता है.

0

इन गलतियों के उदाहरण के तौर पर, उन तरीकों से इलाज किया जाना जिनके लिए वे डिजाइन नहीं किए गए, ब्लड ट्रान्सफ्यूशन या एक्स-रे करने में गलती, गलत अंग काटकर निकाल देना या बीमारी वाले हिस्से में सर्जरी न करके मस्तिष्क के गलत हिस्से में सर्जरी कर देने जैसी बड़ी गलतियां सामने आती रहती हैं.

इस तरह की गलतियों का कारण अस्पतालों में स्पष्ट हाइरार्की की कमी या कर्मचारियों के बीच पर्याप्त कम्युनिकेशन का अभाव होता है.

दुनिया भर में केवल दवा के गलत प्रेस्क्रिप्शन के चलते ही हेल्थकेयर सिस्टम को करीब 42 अरब डॉलर (37 अरब यूरो) का नुकसान हुआ है.

इन समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए इस साल से डब्ल्यूएचओ हर साल 17 सितंबर को 'वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे' (विश्व रोगी सुरक्षा दिवस) मनाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×