ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मार्टफोन बता देगा कि आपमें खून की कमी है या नहीं

इसके लिए किसी तरह के ब्लड टेस्ट की जरूरत नहीं होगी.

Published
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप तैयार किया है, जो खून की कमी यानी एनीमिया के बारे में सही-सही जानकारी दे सकता है.

इसकी खास बात ये है कि इसके लिए किसी तरह के ब्लड टेस्ट की जरूरत नहीं होगी बल्कि नाखूनों की एक फोटो लेकर ऐप में लोड करना होगा.

ऐप उस फोटो की मदद से खून में मौजूद हीमोग्लोबिन की सही-सही मात्रा बता देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लड टेस्ट की जरूरत नहीं

ये ऐप अमेरिका के इमोरी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बनाया है. जर्नल नेचर कम्यूनिकेशन में यह दावा किया गया है.

इसके प्रमुख रिसर्चर विल्बर लाम ने जर्नल को बताया कि यह एक ऐसा अकेला ऐप है जो उतना ही सही आंकड़ा देने में सक्षम है जितना कि खून की जांच में आता है. बस फर्क ये है कि इसमें खून के बूंदों को नहीं निकालना पड़ता.

रिसर्चर्स ने कहा कि ये ऐप केवल सूचना भर देता है और इससे किसी तरह की बीमारी के बारे में पता नहीं लगाया जा सकेगा. ये तकनीक इतनी सिंपल है कि कोई भी और कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकता है, पर ये गर्भवती महिलाओं, खिलाड़ियों के मामलों में अधिक सहायक होगी.  
0

दुनिया में करीब 2 अरब लोगों को खून की कमी

खून की कमी से पूरी दुनिया में करीब दो अरब लोग पीड़ित हैं. इसका पता लगाने के लिए होने वाली खून की जांच को कंप्लीट ब्लड काउंट या सीबीसी भी कहा जाता है.

इस ऐप में पहले से मानकों पर आधारित फोटो डाले गए हैं और ये ऐप खींचे गए फोटो से उनकी तुलना करके खून की कमी की सही-सही जानकरी दे देता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×