ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर का इलाज करा रही हैं नफीसा अली

एक्ट्रेस, पॉलिटिशियन और सोशल एक्टिविस्ट नफीसा अली कैंसर के स्टेज 3 से जूझ रही हैं.

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिग्गज अभिनेत्री, कांग्रेस नेता और सोशल एक्टिविस्ट नफीसा अली कैंसर से पीड़ित हैं. ये बात नफीसा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके बताया कि उन्हें पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर है, जिसका वो इलाज करा रही हैं.

उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अपनी दोस्त से मिली, जिसने मुझे हाल ही पता चले कैंसर के स्टेज 3 से जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने इस मुश्किल समय में अपनी फैमिली को अपनी ताकत बताया.

क्या है ओवेरियन कैंसर?

महिलाओं की ओवरी में होने वाले इस कैंसर के शुरुआती दौर में कोई लक्षण सामने नहीं आते. इसके स्टमक (आमाशय) या पेल्विक रीजन (श्रोणि क्षेत्र) में फैल जाने के बाद ही इसका पता चलता है.

आमतौर पर इसका इलाज मुश्किल होता है और कई बार यह जानलेवा साबित होता है. 

हालांकि यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन इसका शिकार ज्यादातर 50-60 साल की महिलाएं होती हैं.

पेरिटोनियल कैंसर?

पेरिटोनियल कैंसर एक बहुत दुर्लभ कैंसर है. ये पेट से जुड़ी पतली परत में विकसित होता है. ये गर्भाशय, ब्लैडर और रेकटम को प्रभावित करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×