ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपकी सेहत के लिए इतना खास क्यों है प्याज?

प्याज को इनके औषधीय गुणों के कारण भी जाना जाता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्याज, जो किसी भी पकवान का स्वाद दोगुना कर देता है, कितनी सब्जियां बिना प्याज के अच्छी ही नहीं लगतीं. न सिर्फ किसी व्यंजन में पकाकर बल्कि सलाद के तौर पर प्याज को कच्चा खाना भी काफी पसंद किया जाता है. सलाद की प्लेट प्याज के बगैर पूरी नहीं होती.

2010-11 के डाटा के मुताबिक चीन के बाद भारत प्याज उत्पादन के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में न केवल प्याज का अधिक इस्तेमाल होता है बल्कि दूसरे देशों में इसका एक्सपोर्ट भी उतना ही होता है.

प्याज में कैल्शियम, आयरन, फोलिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, कई तरह के विटामिन होते हैं, जिनके कारण प्याज को इनके औषधीय गुणों के कारण भी जाना जाता है.

प्याज एक पावर पैक्ड फूड आइटम है. कच्चे प्याज में न सिर्फ कम कैलोरी होती है बल्कि ये एंटीबैक्टीरियल, पाचन बेहतर करने वाले और कार्डियो प्रोटेक्टिव तत्वों से भरपूर होता है. 
डॉ प्रियंका रोहतगी, चीफ क्लीनिकल डाइटिशियन, अपोलो हॉस्पिटल 

आइये जानते हैं, प्याज के कुछ हैरान कर देने वाले फायदे:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटी-कैंसर गुण

NCBI पर पब्लिश आर्टिकल के मुताबिक प्याज जो कि एलियम श्रेणी में आता है. इसमें कैंसर के खतरे को कम करने का गुण मौजूद होता है. प्याज कई तरह के कैंसर जैसे एसोफेगल कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, पेट के कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर से बचाव में मददगार हो सकता है.

प्याज विटामिन C से भरपूर होता है. इसमें एंथोसायनिन, सल्फर, क्वार्सेटिन, फेनोलिक्स, गैलिक एसिड जैसे 25 प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो कई तरह के कैंसर की रोकथाम में मददगार होते हैं.
डॉ प्रियंका रोहतगी

दिल को दुरुस्त रखता है प्याज

प्याज का सेवन दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करता है.

बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार प्याज में पाया जाने वाला क्वार्सेटिन यौगिक दिल की रक्त वाहिनियों को ब्लॉक होने या उनमें खून के थक्के जमने से रोकता है. क्वार्सेटिन नामक ये यौगिक प्याज के अलावा चाय, सेब और रेड वाइन में पाया जाता है.

न्यूट्रिशनिस्ट डॉ प्रियंका रोहतगी कहती हैं:

फ्लेवनॉएड क्वार्सेटिन की मौजूदगी के कारण प्याज इंफ्लेमेशन और ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार होता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायबिटीज में असरदार प्याज

डायबिटिक लोगों के लिए ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करना बेहद जरूरी होता है. प्याज रक्त में शर्करा की मात्रा को कंट्रोल करने में मददगार होता है. ये ब्लड में शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हड्डियों के लिए भी सुपरफूड से कम नहीं प्याज

प्याज हड्डियों को मजबूती देने के लिए भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करने, एंटीऑक्सिडेंट लेवल को बढ़ाने और हड्डियों के नुकसान को कम करने में मददगार होता है. इससे ऑस्टियोपोरोसिस को रोका जा सकता है और हड्डियों को खोखला होने से बचाया जा सकता है.

एक स्टडी में अधिक उम्र की महिलाएं जो प्याज का सेवन करती हैं, उनमें कूल्हे के फ्रैक्चर का जोखिम 20 प्रतिशत तक कम पाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार प्याज

बहुत सारे मेडिकल फायदों को समेटे हुए प्याज का सेवन शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है.

डॉ प्रियंका रोहतागी के मुताबिक PCOS और PCOD से जूझ रही महिलाओं में प्याज LDL को कम करने में बहुत मददगार है, जिससे PCOS या PCOD के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×