ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में भारी बारिश के बाद अब जमा हुए पानी से बढ़ी बीमारी की आशंका

भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जमा पानी काला हो गया है और सड़ने लगा है.

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जमा पानी काला हो गया है और सड़ने लगा है, जिससे बदबू भी आने लगी है.

जल-जमाव के कारण इन क्षेत्रों में बीमारी फैलने की आशंका बन गई है. एहतियात के तौर पर लोग अपने घरों की खिड़कियां बंद रख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोहानीपुर के राजेंद्र साह बताते हैं कि अब तक तो दिन काट लिया, अब बीमाारी के समय कोई देखने भी नहीं आएगा.

उन्होंने कहा,

कई घरों के बच्चे बीमार होने लगे हैं. शाम की बात कौन करे, अब कमरों में दिन में भी मच्छर घूम रहे हैं.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी के हर इलाके में जलजमाव से होने वाली बीमारियों के मद्देनजर पटना जिले के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

जिन अस्पतालों में जलजमाव के कारण मरीज नहीं पहुंच पा रहे थे, उन्हें वैकल्पिक जगहों पर शुरू किया गया है और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.

0

पटना के सिविल सर्जन आर.के. चौधरी ने ताया कि अब जलजमाव के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और इसके मद्देनजर अस्पताल में आवश्यक सभी दवाओं का स्टॉक रखा गया है.

बांटी जा रही राहत सामग्री में भी जरूरी दवाइयां पैरासिटामॉल, ओआरएस, ओंडेम, जिंक जैसी दवाओं को एक पैकेट में बांध कर दिया जा रहा है.
आर.के. चौधरी, सिविल सर्जन, पटना

उन्होंने बताया कि जहां भी जमीन सूख रही है, उन इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×