आलिया कहती हैं कि उन्हें हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता था. लेकिन उन्हें ये समझ में नहीं आता था कि वो आखिर करें क्या? जहां एक तरफ आलिया के चेहरे पर मुहांसे निकल रहे थें, वहीं दूसरी तरफ वो सामाजिक तौर पर लोगों से बिल्कुल कटती जा रही थीं. इस कारण खुद पर विश्वास और अंदर से हिम्मत तो मानो खत्म ही हो चुकी थी.
अनियमित पीरियड्स भी आलिया के लिए परेशानी का सबब बन गया था. डॉक्टर को दिखाया, तो पता चला कि उनकी ओवरी में छोटी-छोटी गांठें बन रही हैं. इसे पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम कहते हैं.
क्या है पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम?
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक प्रकार का मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जो महिलाओं में हार्मोन्स को असंतुलित करता है. यह समस्या प्रजनन की उम्र में होती है. PCOS से जूझ रही महिलाओं को आमतौर पर उनके पीरियड्स के असमय आने की समस्या होती है. उनके शरीर में एंड्रोजन नामक पुरुषों में होने वाले हार्मोन की अधिकता हो जाती है. और तब ओवरी में पानी से भरी कई छोटी-छोटी ग्रंथियां बनने लगती हैं, जिसे पॉलीसिस्टिक ओवरी कहते हैं.
लेकिन इस समस्या से जूझ रही आलिया अकेली नहीं हैं. भारत में हर साल 10 लाख से अधिक महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवरी की शिकायत सामने आती हैं.
PCOS की वजह?
मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी की महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजु खेमानी कहती हैं कि पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की मुख्य वजह लोगों का बदलता लाइफस्टाइल है.
मायो क्लिनिक के मुताबिक PCOS का कारण स्पष्ट नहीं है. इसमें कुछ कारकों की भूमिका हो सकती है:
1. इंसुलिन की अधिक मात्रा
इंसुलिन एक हार्मोन है, जो पैनक्रियाज में बनता है. इसकी मदद से कोशिकाएं शुगर का प्रयोग कर पाती हैं, जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है. इंसुलिन की अधिकता एंड्रोजन प्रोडक्शन को बढ़ा सकती है, जो अण्डोत्सर्ग (ovulation) में समस्या का कारण बन सकता है.
2. लो-ग्रेड इंफ्लेमेशन
इस शब्द का इस्तेमाल सफेद रक्त कोशिकाओं द्वारा उत्पादित संक्रमण से लड़ने वाले पदार्थ के लिए किया जाता है. शोध से पता चला है कि पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में एक प्रकार की निम्न-ग्रेड सूजन होती है, जो पॉलीसिस्टिक अंडाशय को एंड्रोजन उत्पन्न करने के लिए उत्तेजित करती है. इससे दिल और रक्त वाहिकाओं की समस्याएं हो सकती हैं.
3. आनुवांशिकता
शोध से पता चलता है कि कुछ पीसीओएस आनुवांशिक भी हो सकते हैं.
4. एंड्रोजन की अधिकता
ओवरी में एंड्रोजन के असामान्य रूप से बनने से कारण मुहांसे और असामान्य तरीके से बाल उगने की समस्या होती है.
PCOS के लक्षण
आलिया कहती हैं कि उनके चेहरे पर अचानक से बहुत अधिक दाने हो गए और शुरुआत में पीरियड्स में समस्या होने लगी. उन्हें लगा कि ऐसे होना सामान्य बात है लेकिन जब पीरियड्स की समस्या वैसी ही बनी रही, तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया.
वेबमेड के अनुसार PCOS के लक्षण इस प्रकार हैं.
- वजन बढ़ना
- थकान
- अवांछित बाल उगना
- बाल पतले होना
- बांझपन
- मुंहासे
- पेल्विक पेन
- सिर दर्द
- नींद की समस्याएं और मूड स्विंग
लेकिन अगर पहले से मोटापा हो, तो इसके लक्षण अलग भी हो सकते हैं.
PCOS का मेंटल हेल्थ पर असर
हेल्थ वेबसाइट के अनुसार PCOD/PCOS से जूझ रही अधिकतर महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य समस्या देखने को मिलती है और अधिकतर मामलों में उनका इलाज नहीं हो पाता है.
तन और मन का बहुत गहरा संबंध होता है. ये रसायनों के माध्यम से है, हार्मोन के माध्यम से है, इम्युनिटी के माध्यम से है. जब शरीर में हार्मोन की वजह से बहुत उथल-पथल रहती है, तो उसका असर हमारे मन-मस्तिष्क पर होता है.डॉक्टर समीर मल्होत्रा, मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल
PCOS की वजह से शरीर का वजन बढ़ता है, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को निराशा, शर्मिंदगी भी होती है.
डॉक्टर मल्होत्रा कहते हैं कि PCOS/PCOD में
- मूड स्विंग
- डिप्रेशन
- एंग्जाइटी
- गुस्सा
- चिड़चिड़ापन
- असंतुलित इमोशंस
ये सब मानसिक स्वास्थ्य से ही संबंधित हैं.
हमारे शरीर में मौजूद केमिकल डोपामिन और सेरोटिन इन पर भी पीसीओएस का असर पड़ता है. इसकी वजह से डिप्रेशन और एंजाइटी जैसी समस्या हो सकती है.डॉ समीर मल्होत्रा
डॉ मल्होत्रा के अनुसार PCOD/PCOS में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी किसी भी तरह की ऐसी समस्या होने पर आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. PCOD/PCOS के इलाज के साथ-साथ साइकोलॉजिस्ट से भी इलाज कराएं.
25 वर्षीय शमीमा (बदला हुआ नाम) जिन्हें हाल ही में ये पता चला है कि उन्हें PCOS है, कहती हैं कि जब लोग बार-बार सवाल करते हैं कि मैं मोटी हो गई हूं, तो ये सचमुच बहुत दुखी कर देने वाला होता है.
डॉ मल्होत्रा कहते हैं कि लाइफस्टाइल की वजह से मोटापा होता है और मोटापे की वजह से ओवेरियन सिस्ट होने की आशंका रहती है. ओवेरियन सिस्ट की वजह से हार्मोन असंतुलित होते हैं. इस वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और खुद पर विश्वास की कमी, भावनात्मक असंतुलन होते हैं.
PCOS से निपटने के लिए क्या करें?
सकारात्मक सोच रखें. जीवन का सकारात्मक लक्ष्य निर्धारित करें, ताकि लोगों की छोटी-छोटी बातें आपको चुभे नहीं.डॉ समीर मल्होत्रा
खानपान और रूटीन में बदलाव
- खाने में हाई फाइबर वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें. जैसे- ब्रोकली, फूलगोभी, पालक.
- बादाम, अखरोट, ओमेगा और फैटी एसिड से भरपूर चीजें खाएं.
- तीन वक्त अधिक भोजन करने की बजाए कम मात्रा में पांच बार खाना खाएं. इससे मेटाबॉलिज्म ठीक रहेगा.
- वजन पर नियंत्रण रखें.
- हफ्ते में 5 दिन करीब आधे घंटे तक एक्सरसाइज करें.
- योग और ध्यान के जरिए तनाव से बचें.
- धूम्रपान से बचें और शराब न पीएं.
डॉक्टर मंजु खेमानी के मुताबिक लाइफस्टाइल में बेहतर बदलाव और खानपान का ख्याल रख कर PCOS से बचा जा सकता है और साथ ही इससे होने वाली समस्या को कम किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)