ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में सामने आए पोलियो के 2 नये मामले

इस साल अब तक पूरे पाकिस्तान से पोलियो के 47 मामले सामने आए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (NEOC) की ओर से क्वेटा और बन्नू प्रांत से पोलियो के 2 नए मामले सामने आने की पुष्टि की गई है.

एक अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक पूरे पाकिस्तान से पोलियो के 47 मामले सामने आए हैं. 

उन्होंने कहा कि सामने आए इन मामलों में से 36 मामले खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत और उसके आदिवासी बहुल जिलों से हैं, जबकि बाकी बचे हुए तीन बलूचिस्तान से, पंजाब से पांच और सिंध से तीन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारी ने कहा कि बन्नू और क्वेटा से दोनों बच्चों में पोलियो वायरस के पीछे का कारण माता-पिता द्वारा पोलियो टीकाकरण से इनकार करना रहा.

उन्होंने कहा कि बच्चों में पोलियो वायरस की पुष्टि के बाद, माता-पिता ने स्वीकार किया कि उन्होंने गलत प्रचार के चक्करों में पड़कर अपने बच्चों के टीकाकरण से इनकार कर दिया था.

बन्नू में 10 महीने के बच्चे में पोलियो वायरस की पुष्टि होने के साथ ही पोलियो के मामलों की संख्या केवल बन्नो डिवीजन में 26 हो गई है.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक जब तक एक भी बच्चा पोलियो वायरस से संक्रमित रहता है, तब तक सभी देशों के बच्चों में इस बीमारी के होने का खतरा है. इसलिए दुनिया भर से पोलियो उन्मूलन जरूरी है.

(इनपुट: आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×