ADVERTISEMENTREMOVE AD

जान ले सकते हैं अंगीठी और रूम हीटर, ठंड में ध्यान रखिए वरना...

जाड़े में ध्यान रखिए ठंड से बचना जरूरी है, पर जान बचाना भी उतना ही जरूरी

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में ठंड से बचने के लिए गरम तंदूर रखकर ट्रक कंटेनर को चारों तरफ से बंद करके 6 लोग सो गए. कंटेनर चारों तरफ से बंद था तंदूर के जहरीले धुआं में दम घुटने से सुबह तक सबकी जान चली गई.

जानकारों का मानना है कि ये गंभीर लापरवाही का मामला है. ऐसी गल्तियां ठंड में अक्सर लोग कर बैठते हैं जो जान भी ले सकती हैं. ध्यान रखिए कोई भी इसका शिकार हो सकता है. कुछ काम तो ठंड में कतई ना करें, एक लिस्ट बना लें

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जाड़े में ध्यान रखिए ठंड से बचना जरूरी है, पर जान बचाना भी उतना ही जरूरी
ीठी का धुआं जहरीला होता है. जबकि रूम हीटर से डीहाइड्रेशन हो जाता
(फोटोः Twitter)

सर्दियों में क्या करें, क्या ना करें

चाहे जितनी ठंड हो, कमरे को चारों तरफ से बंद ना करें. हवा आने के लिए थोड़ी ही सही विंडो खोलकर रखें. रूम हीटर या अंगीठी को बिस्तर के करीब ना रखें. अंगीठी का धुआं जहरीला होता है. जबकि रूम हीटर से डीहाइड्रेशन हो जाता है जो खतरनाक होता है.

कार्बन मोनॉक्साइड से ऑक्सीजन पहुंचाने वाले रेड ब्लड सेल पर असर पड़ता है. ऑक्सीजन की कमी से हाइपॉक्सिया हो जाता है, इससे मौत भी हो सकती है.

0
दिल्ली कैंट में कंटेनर के अंदर 6 की मौत में भी विलेन, कार्बन मोनो-ऑक्साइड ही है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सभी लोग तंदूर से निकल रही कार्बन मोनॉक्साइड सांस के जरिए फेफड़ों में चली गई और इसने जान ले ली. 
जाड़े में ध्यान रखिए ठंड से बचना जरूरी है, पर जान बचाना भी उतना ही जरूरी
ठंड से बचने के लिए शरीर कपड़े से ढंके, कमरा बंद ना करें
(फोटोः iStock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठंड से बचें लेकिन जान बचाएं

1.) रूम हीटर की नियमित तौर पर जांच कराते रहें.

2.) गाड़ी का हीटर लगातार आधे घंटे से ज्यादा ऑन न रखें. अगर सफर लंबा हो, तो हर आधे घंटे बाद कुछ देर के लिए शीशा खोल दें.

3.) गैराज का गेट खोलने के बाद ही कार स्टार्ट करें. गैराज बंद करने के बाद कम से कम एक खिड़की खुली रखें. गैराज में खिड़की जरूर लगवा लें. क्योंकि ऐसी जगहों पर कार्बन मोनॉक्साइड गैस बनती है.

4.) बंद जगह या अंडरग्राउंड पार्किंग में कार का एसी ना चलाएं

5.) सोने के पहले रूम हीटर या अंगीठी बंद कर दें. अंगीठी को कमरे में ना रखें

6.) रूम हीटर के बगल में किसी बड़े बर्तन में पानी जरूर रख लें, इससे नमी पूरी तरह खत्म नहीं होती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम का मजा लीजिए, सर्दियों से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें. दूसरी चीजों का सहारा ना लें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही या अनदेखी बड़ी मुसीबत बन सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×